लुधियाना-(शिवराज शर्मा) न्यू राम नगर मुंडिया कला &&फुटा रोड हेवन सिटी में पहले हिन्दू सेना के दफतर का उद्घाटन किया। पंजाब के अध्यक्ष कैलाश यादव के हाथों से हुए इस उदघाटन में सभी लोगों का लड्डूओं से मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर राम प्रकाश गुप्ता, भ्रिज भाण शर्मा, भीमल शर्मा, राम जीत यादव, उमा शंकर यादव, कुँवर चंद, रामा शंकर, राजेश कुमार और बसंत सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment