Monday 19 January 2015

तपोस्थली कुटिया में 95वां साप्ताहिक संकीर्तन सम्पन्न

*तेरे चरणां विच मेरी अरदास दाता पर झूमे श्रद्धालु
लुधियाना-(सम्राट) तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज नजदीक नत गांव साहनेवाल में 95 वां साप्ताहिक संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मन्दिर लुधियाना की प्रसिद्ध भजन मंडली श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल के केशव जोशी व् विशाल अरोड़ा ने मधुरमयी भजनों का उच्चारण कर प्रभुभक्तों को निहाल किया।केशव व् विशाल द्वारा तेरे चरणां विच मेरी अरदास दाता","मेरे सावरिया दिलदार करू में विनती  बरम बार  सांवरिया आ जाओ","सुबह शाम  हो लप पे नाम हो इस प्रभु नु सिमरय कल्याण हो","तेरे बुहे आ बहना,पा के प्यार दा गहना"आदि मधुर भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।संकीर्तन के उपरांत समूह प्रभु भक्तों द्वारा ठाकुर जी की आरती की गई।इस पश्चात् श्री दण्डी स्वामी के भक्त राकेश शर्मा के परिवार की ओर से भंडारे की सेवा लेकर श्रद्धालुओं में लंगर वितरित किया गया।तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज साहनेवाल के सेवकों भूषण गुप्ता,श्री ब्रह्मसरूप,भगत रसखान,ललित वर्मा,राकेश जैन,हेमराज बहल,दिनेश जिंदल,राजिंदर पंडित,गिरीश गुप्ता ने बताया कि हमारा परम् उद्देशय श्री दण्डी स्वामी महाराज के आशीर्वाद से संकीर्तनों के माध्यम से आमजन को धर्म से जोड़ कर समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ एकजुट करना है।उन्होंने संकीर्तन समारोह की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्षों से लगातार प्रत्येक सप्ताह इसी लड़ी के तहत संकीर्तन समारोह एवं भंडारे का आयोजन जारी है व् आगे भी महाराज के आशीर्वाद से जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा हेतु प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी महाराज चौक से तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज साहनेवाल के लिए बसें रवाना होती है।उन्होंने समूह भक्तजनों को रविवार को तपोस्थली प्रांगण में पहुँच कर श्री दण्डी स्वामी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी अपील की। इस अवसर पर परवेश कुमार,रामनाथ मिस्त्री,सुनील पांडे,विपन गुप्ता,गगन शर्मा,हरमीत सिंह नंबरदार,चमन लाल,गौरव कुमार,नवीन कुमार,रोहित कुमार,सोहन लाल,बिशम्बर,दीपक कुमार,महिन्द्रपाल सिंह,नितीश कुमार,अनमोल,देवेन्द्र कुमार,मनीष गांधी, विशाल ढल,रजत आरोडा,दिलप्रीत कालरा,नीरज,माधव,कृष्ण ढल,नितिन गुप्ता आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment