Wednesday 21 January 2015

सातवें भंडारे में भगवान शिव के समक्ष नतमस्तक होंगे पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान व डीसीपी नवीन सिंगला

लुधियाना-( शिवराज )शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से रेलवे स्टेशन के समीप शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 19 फरवरी वीरवार को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान और डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस नवीन सिंगला भगवान शिव के समक्ष नतमस्तक होकर सुरक्षा प्रबंधों की देख रेख करेंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण, सरंक्षक जगदीश बजाज और वरिष्ठ सदस्य रमेश बांगड़ ने पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान और डीसीपी नवीन सिंगला को भंडारे में शामिल होने का न्यौता देने के उपरांत दी। उन्होने बताया कि पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान ने सोसायटी सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान भंडारा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों पर चर्चा करते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के संबधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है। सोसायटी सरंक्षक जगदीश बजाज और लक्ष्मण द्रविड़ ने बताया कि भंडारा स्थल पर महिला शिव भक्तों के लिए अल्ग से बैठने व भंडारे के पंडाल की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर गुरचरण सिंह वालिया, हरप्रीत सिंह, राजेश हैप्पी, राजू गुंबर, अजय शर्मा सोनी, हरप्रीत सिंह, जोगिन्द्र कपूर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, चंद्रमोहन, किशन लाल, कस्तूरी लाल पप्पू, विक्की त्रेहण, अमित कुमार काला, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश, आन्नद प्रकाश सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment