Monday 12 January 2015

लो लक्ष्य से प्रेम करते हैं,उन्हें मंजिल अवश्य मिलती है-भूषण गुप्ता

*तपोस्थली कुटिया साहनेवाल में बही भक्ति की वर्षा

लुधियाना-(रघबीर)
जो लक्ष्य से प्रेम करते हैं,उन्हें मंजिल अवश्य मिलती है।चलना तो जीवन है रुकना तो मौत है मनुष्य यदि हिम्मत हार जाए तो कभी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता।उक्त शब्दों का वर्णन तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज साहनेवाल में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में श्री दण्डी स्वामी महाराज के अनन्य भक्त भूषण गुप्ता ने अपने सम्बोधन में किया।भूषण गुप्ता ने कहा कि यदि देखा जाए तो हमारे देश के वीर जवानों ने कैसे डट कर अंग्रेजों का मुकाबला किया यदि वे साहस हार जाते तो हम कभी खुली फिज़़ा में सांस न ले पाते।आज हम आजाद तो केवल मात्र उन वीरों के कारण जिन्होंने अपने लक्ष्य को देखा ही नहीं इसे पूरा भी किया।गुप्ता ने कहा की जिस भांति वीरों ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक नारा मेरा रंग दे बसन्ती चौला माए रंग दे बसन्ती चौला को अपने जज़्बातों में समा लिया ठीक उसी भांति मनुष्य श्री दण्डी स्वामी महाराज के दिखाए मार्गों पर चल कर धर्म से जुड़ कर एक अच्छे समाज की सिर्जना करने में सहयोग दें।गुप्ता ने कहा की मनुष्य सांसारिक जीवन में इतना उलझ गया है कि वह धर्म से वाँछित हो गया है।भूषण गुप्ता ने कहा कि मनुष्य सांसारिक आँखें बंद कर मन की आँखें खोले तभी उसे प्रभु के दर्शन अवश्य होंगे।इस अवसर पर तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज संकीर्तन मंडली साहनेवाल के साहिल नागपाल व् अन्यों ने श्री दण्डी स्वामी महाराज का भव्य गुणगान किया।उन्होंने सुंदर भजनों से आई हुई संगतों को भाव विभोर किया।इस अवसर पर समूह संगतों में लंगर वितरित कर संकीर्तन का समापन किया गया।इस अवसर पर भूषण गुप्ता,भगत रसखान जी,ललित वर्मा,संजीव अरोड़ा,हेमराज बहल,अशोक गुप्ता,सौरव गुप्ता व् अन्य उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment