Saturday 17 January 2015

राष्ट्र धर्म ने पंजाबी गायक गौरव सगगी को सौंपी पंजाब युवा इकाई की कमान

* युवा शक्ति बचाओ अभियान आरम्भ कर युवा वर्ग के उत्थान के होंगे प्रयत्न 
लुधियाना-(शिवराज)
 राष्ट्र धर्म की विशेष बैठक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक विनोद जैन और महासचिव कुंवर रंजन सिंह की अध्यक्षता में सर्कट हाउस में आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रसिद्ध पंजाबी गायक गौरव सगगी को सर्वसम्मति से राष्ट्र धर्म की पंजाब युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक विनोद जैन और महासचिव कुंवर रंजन सिंह ने युवा इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव सगगी व  उनके साथ राष्ट्र धर्म की सदस्यता ग्रहण करने वाले साथीयों को बधाई दी। विनोद जैन ने राष्ट्र धर्म की तरफ से राष्ट्र हित व जनहित के किए कार्यो की जानकारी देते हुए नशे की गर्त में धंसते जा रहे पंजाब के युवा वर्ग को बचाने के लिए युवा शक्ति बचाओ कार्यक्रम आरम्भ करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्र धर्म हर जिले में 50-50 सदस्यों पर आधारित टीमों का गठन करके युवा वर्ग को युवा शक्ति अभियान के साथ जोडक़र नौजवान वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्न करेगा। कुंवर रंजन सिंह ने राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुए नौजवान वर्ग में बढ़ते नशे के रुझान को देश की एकता व अंखडता के लिए खतरा बताते हुए कहा कि देश विरोधी ताकते युवा वर्ग को नशे की दल दल में धकेल कर उन्हें  मानसिक तौर पर गुलाम व कमजोर बनाकर देश विरोधी कार्यो में इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही हैं। अगर समय रहते हमने नशे की पूर्ति के लिए गैर कानूनी गतिविधियों में धंसते जा रहे युवा वर्ग को नहीं संभाला तो इसका खामियाजा हमारे साथ साथ देश की भावी पीढ़ीयों को भी भुगतना पड़ेगा। नवनयिुक्त युवा इकाई अध्यक्ष व प्रसिद्ध पंजाब गायक गौरव सगगी ने राष्ट्र धर्म नेतृत्व का धन्यावाद करते हुए कहा कि वह उन पर जताए भरोसे को कायम रखते हुए युवा शक्ति बचाओ अभियान के माध्यम से युवा वर्ग को नशे की प्रवृति से दूर रखने के प्रयत्न करेंगे। इस अवसर पर मेवा सिंह कुल्लार, अश्वनी सगगी, वालिया जी, बाल कृष्ण वर्मा, विनोद, रविन्द्र सिंह कलसी, सुभाष कपूर, सुनील खन्ना, प्रमोद बावा, जसवंत, बलदेव राज, रमन, राहुल मल्हौत्रा, अमन गोगना, अमन गुप्ता, मुकेश भार्गव, अशोक शर्मा, मधु वर्मा, तारा रानी, रौकी, डिंपल शर्मा, समर, गौरव मल्हौत्रा, राजू, अभिनय कपूर, हरमदन, सुधीर, रजनी जैन, सुरिन्द्र लांबा, साधना शर्मा, अमन शर्मा, अमृत बजाज, अनुराधा ढल्ल, नीलम रानी, रेखा गुप्ता, शाम लाल गोयल, कीम कलसी, संदीप, संजय गोसाईं, राम सिंह, परमजीत सिंह, बलदेव राज व अन्य भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment