Sunday 11 January 2015

भाजपा नेता प्रतिबंधित प्लास्टिक डोर बेचता काबू

लुधियाना-(राजकुमार ) प्रतिबंधित प्लास्टिक डोर को महानगर के प्रशासन ने जहाँ न बिकने के आदेश जारी किए है।वहीं कुछ राजनेता व् सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि अपने राजनितिक प्रभाव से इस घातक डोर को धड़ल्ले से बेच रहे हैं।इसकी मिसाल तब मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर थाना सलेम टाबरी में बतौर ए एस आई तैनात जसविंदर सिंह ने शिवपुरी स्थित कुलदीप पतंग स्टोर पर रेड की।जहाँ से उन्हें प्रतिबंधित प्लास्टिक डोर के 18 गटटू बरामद हुए।इस मामले में पुलिस ने दुकान के मालिक व् भारतीय जनता पार्टी के शिवपुरी मंडल के महासचिव कुलदीप वर्मा को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है।हैरानीजनक बात तो यह है कि पिछले दिनों भाजपा के नुमाइंदों द्वारा एक प्रेस नोट जारी करके इसी घातक डोर के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया गया था।ऐसे में भाजपा नेता द्वारा ही इस डोर को बेचना बहुत ही ब?ा सवालिया निशान ख?ा कर गया।गुप्त सूत्रों के मुताबिक उक्त भाजपा नेता के मामले को रफा दफा करने के लिए कई राजनेताओं के फोन आते रहे। गौरतलब है कि पिछले दिनों शिवसेना के एक कद्दावर नेता को भी डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने इसी डोर को बेचने के आरोप में काबू कर मामला दर्ज किया था।इतने हादसों का कारण बन आमजन व् बेजुबान पक्षियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाली प्लास्टिक डोर को जब समाज सुधारक ही बेचने लगेंगे ऐसे में कोई किसी से क्या उम्मीद करेंगा।



No comments:

Post a Comment