Saturday 31 January 2015

जोधां में खुला विश्वस्तरीय ग्रेवाल आई केयर सेंटर

लुधियाना-(सम्राट ): विश्वस्तरीय और अत्याधुनिक ग्रेवाल आई केयर सेंटर, जोधां का उद्घाटन आज बाबा सरबजोत सिंह बेदी, गुरु नानक देव जी की 17वीं पीढ़ी के उत्तराधिकार, मनसुरण गुरुद्वारा लुधियाना ने किया। ये सेंटर मरीजों की आंखों की सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने के लिए बेहद सटीकता से काम करेगा और आंखों की देखभाल को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। सेंटर में जल्द ही रिसर्च काम को भी शुरू किया जाएगा जो कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में आंखों के रोगों के विभिन्न प्रकार को वर्गीकृत करेगा। हम अपने तीन स्तरीय समुदाय संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत के साथ समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं जिसमें आंखों की बेहतर देखभाल और आंखों के विभिन्न रोगों का समय पर इलाज करवाना शामिल है। नए सेंटर में ओपीडी सभी के लिए मुफ्त होगी। नए सेंटर में एक मॉड्यूलर ऑप्रेशन थिएटर के साथ ही सेंट्रल स्टराइल सर्विस डिपार्टमेंट, डायग्नोस्टिक लैब और एनथीसिस्ट और पेरामेडिकल स्टाफ की अनुभवी टीम मौजूद है जो कि मानक और क्रिटिकल सर्जीकल प्रक्रियाओं और आई ट्रॉमा केयर में विशेषज्ञ है। इस सुविधा में सुपर स्पैशिलिस्ट की एक पूरी टीम है जो कि मरीजों को आंखों के सभी प्रकार के रोगों जैसे कि मोतिया, ग्लूकोमा, भेंगापन, पटोसिस और अन्य ऑक्टोप्लास्टी केयर, मेडिकल रेटिना, एलर्जी और ट्रॉमा केयर, बाल नेत्र चिकित्सा और एम्बोलोपिया, मेडिकल कोर्निया केयर, न्यूरो ऑप्थोमॉलोजी, रीफ्रेक्टिव एरर्स, यूवाइटिस, जीवनशैली संबंधित ओकलर हेल्थ केयर आदि के लिए विशेषकृत सलाह और इलाज सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम है। श्री देबब्रत भट्टाचार्य, डायरेक्टर, ग्रेवाल आई केयर सेंटर, जोधां  ने कहा कि आई केयर सेंटर में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही बेस्ट प्रेक्टिस दिशा निर्देशों का भी पालन किया जाएगा और यहां पर मरीजों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता की आंखों की देखभाल प्रदान की जाएगी। सेंटर को एक अत्याधुनिक आर्किटेक्चुरल डिजाइन के तौर पर तैयार किया गया है जो कि ये सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक मरीज को समय पर सही जानकारी के साथ इलाज सुविधाएं प्रदान करता है और उनका पूरा ख्याल रखता है। उन्होंने बताया कि आंखों में दृष्टि के लिए जोखिमपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए हमने इस सेंटर को पंजाब के लोगों को समर्पित किया है और हम पूरे गर्व के साथ ये ऐलान करते हैं कि हम अपने सभी मरीजों को मुफ्त कंसल्टेंशन सेवाएं प्रदान करने की अपनी नीति का पालन जारी रखेंगे।


No comments:

Post a Comment