Friday 16 January 2015

सीएमए ने कटारिया की एसयूवी चोरी होने की घटना की उच्च स्तरीय जांच की माँग की

लुधियाना-(सम्राट)चण्डीगढ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) ने डॉ अंशु कटारिया अध्यक्ष, चण्डीगढ मैनेजमेंट एसोसिएशन व चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस की 11 जनवरी को मुक्तसर जगराओं रोड पर हुई अप्रिय घटना की उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग करते हुए कहा है, कि एक अपराधी डॉ अंशु कटारिया की ओर बढ रहा था और दूसरा उनके ड्राइवर की ओर,मात्र  5 सैकेंड पहले डॉ अंशु कटारिया उस जगह से आगे खिसक चुके थे, यदि वह वहां होते तो वह अपराधियों का लक्ष्य हो सकते थे। पाँच दिन बीत जाने के बाद भी शरारती तत्वों का अभी तक कुछ पता नही चल सका है.। उल्लेखनीय है कि पाँच दिन पहले जगरांव स्थित राजा ढाबे के समीप कुछ अपराधी किस्म के लोगों ने डा.अंशु कटारिया की एस यू वी गाड़ी को बन्दूक की नोक पर लूट लिया था। इस घटना की सीएमए की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों जगतरण सिंह नैयर उपाध्यक्ष सीएमए, इंजीनियर संदीप सिंह महासचिव सीएमए; टी एस छाबडा संयक्त सचिव सीएमए;  अशोक वर्मा कोषाध्यक्ष ; जे एन वोहरा; ब्रिगेडियर साहनी; गुरप्रीत सिंह; अनूप बंसल; दीपक के. ढींगडा आदि ने गहरी चिंता व्यक्त की है। क्षेत्रीय इण्डस्ट्रीयलिस्ट/प्रोफैशनल्स ने सीएमए के ई. सी. मैबरों तथा पंजाब सरकार से ठोस कदम व बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिती से उभरने की अपील की है उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पूरी कहानी समझ में आ रही है। घटना दिन के उजाले में एक व्यस्त सडक पर हुई, मुक्तसर से भोग प्रक्रिया में शामिल होने के बाद डॉ कटारिया चण्डीगढ वापिस लौट रहे थे। वह करीबन 4:45 पर राजा ढाबा, जगराओं में चाय पानी पीने के लिए रूके। वह इस बात से अनजान थे कि एक दूसरी कार लगातार उनका पीछा कर रही है। जैसे ही वह अपनी गाडी से ढाबे पर उतरी तो  पीछा करने वाले लोगों ने डॉ कटारिया के ड्राइवर पर हमला करते हुए बन्दूक की नोक पर गाडी भगा ले गए।

No comments:

Post a Comment