Saturday 31 January 2015

सातवें विशाल भंडारे में पक्षियों व कीड़े मकौड़ों के लिए भी होगी भोजन की व्यवस्था

 * शनिगांव प्रमुख शून्य प्रभु व साईं लाडी शाह परिवार को निमंत्रण देकर दिया भंडारे का न्यौता 
लुधियाना (राजकुमार शर्मा) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से रेलवे स्टेशन के समीप 19 फरवरी को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में पक्षियों व कीड़े मकौड़ों के लिए दाना पानी के रुप में भोजन की व्यवस्था होगी। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के सरंक्षक लक्ष्मण द्रविड़, चेयरमैन बिट्टू गुंबर और चेयरमैन अश्वनी त्रेहन ने शनिगांव प्रमुख शून्य प्रभु और साईं लाडी शाह परिवार के सदस्यों गगन चोपड़ा, स्वीटी डाबर, सुनील चोपड़ा, विक्की मल्हौत्रा को भंडारे में शामिल होने का निमंत्रण देने के उपरांत भंडारे की तैयारियों संबधी बैठक में उपस्थित सोसायटी सदस्यों को संबोधित करते हुए दी। बिट्टू गुंबर ने बताया कि इस बार भंडारे में जहां पर हजारों शिव भक्तों के  लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था वहीं सोसायटी के सदस्य अपने अपने घरों की छतों पर आसमान में उडऩे वाले पंरिदों के लिए भी दाना और पानी की व्यवस्था और कीड़ों की भोर पर भोजन की व्यवस्था करके भोले बाबा का आर्शीवाद लेंगे। राजेश हैप्पी और राजू गुंबर ने भंडारे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर गौरी पुत्र गणेश को देसी घी से तैयार किए गए लड्डुओं का भोग अर्पित करके प्रसाद के रुप में वितिरित किया जाएगा। इस अवसर पर जगदीश बजाज, कस्तूरी लाल पप्पू, लव कुमार, अमित कुमार, सन्नी कुमार, गुरशरण सिंह वालिया,अजय शर्मा, जतिन्द्र सिंह, अमित कुमार काला, चंद्रमोहन,




No comments:

Post a Comment