* महानगर के विभिन्न भागों से शामिल होंगी लघुयात्राएं
लुधियाना-
:(शिवराज शर्मा ) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित होने वाली रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक रविवार को हरचरण नगर स्थित राम प्यारी मंदिर में मंदिर सभा के अध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पडिंत पवन शर्मा, प्रिंसीपल राम खुराना, संजय कपूर, शिव सेना हिन्दुस्तान से अमर टक्कर, पार्षद अजय नैय्यर टैंकी, शिव सेना बाल ठाकरे से सौरव अरोड़ा, विशाल नैय्यर और भाजपा कल्चरल सैल से राजीव नैय्यर ने विशेष तौर पर शामिल होकर रथयात्रा के प्रबंधो में हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा राकेश चौधरी और साहिल खुराना ने बताया कि रथयात्रा के दौरान घंटाघर चौंक में आसमान (क्रेन) से भगवान शिव को 56 प्रकार के भोग अर्पित करके महा आरती उतारी जाएगी। अजय गुप्ता, प्रवीण मल्हौत्रा और फकीर चंद ने बताया विशला रथयात्रा में सहर के विभिन्न क्षेत्रों से लघु यात्राएं, संकीर्तन मंडलिया व स्कूली छात्र शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रेम वालिया, पवन मेहता, संजय मिन्ना, भारत भूषण भारती, राज कुमार नागपाल, मदन लाल गर्ग, अवनीश मितल, शाम सुंदर गोयल, प्रदीप कुमार, सौरव वर्मा, बब्लू सूरी, नरेश कुमार, रमेश आनन्द, रजन्द्रि सैनी, डा. रजिन्द्र चौधरी, अमरेन्द्र सिंह, राजू त्रेहन, शाम सुंदर चोपड़ा, हैप्पी युवराज, प्रिंस वर्मा, आशू कुमार, शोरी लाल, ज्योति मल्हौत्रा, सरिता चौधरी, रेखा शेखावत, संतोष वर्मा, वीना शर्मा, सुषमा आनन्द, वीना आन्नद, बलबीर मानक, जशपाल बावा, अमन सूद, राकेश वर्मा, गीता जैसवाल, पिंकी शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे।
लुधियाना-
:(शिवराज शर्मा ) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित होने वाली रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक रविवार को हरचरण नगर स्थित राम प्यारी मंदिर में मंदिर सभा के अध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पडिंत पवन शर्मा, प्रिंसीपल राम खुराना, संजय कपूर, शिव सेना हिन्दुस्तान से अमर टक्कर, पार्षद अजय नैय्यर टैंकी, शिव सेना बाल ठाकरे से सौरव अरोड़ा, विशाल नैय्यर और भाजपा कल्चरल सैल से राजीव नैय्यर ने विशेष तौर पर शामिल होकर रथयात्रा के प्रबंधो में हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा राकेश चौधरी और साहिल खुराना ने बताया कि रथयात्रा के दौरान घंटाघर चौंक में आसमान (क्रेन) से भगवान शिव को 56 प्रकार के भोग अर्पित करके महा आरती उतारी जाएगी। अजय गुप्ता, प्रवीण मल्हौत्रा और फकीर चंद ने बताया विशला रथयात्रा में सहर के विभिन्न क्षेत्रों से लघु यात्राएं, संकीर्तन मंडलिया व स्कूली छात्र शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रेम वालिया, पवन मेहता, संजय मिन्ना, भारत भूषण भारती, राज कुमार नागपाल, मदन लाल गर्ग, अवनीश मितल, शाम सुंदर गोयल, प्रदीप कुमार, सौरव वर्मा, बब्लू सूरी, नरेश कुमार, रमेश आनन्द, रजन्द्रि सैनी, डा. रजिन्द्र चौधरी, अमरेन्द्र सिंह, राजू त्रेहन, शाम सुंदर चोपड़ा, हैप्पी युवराज, प्रिंस वर्मा, आशू कुमार, शोरी लाल, ज्योति मल्हौत्रा, सरिता चौधरी, रेखा शेखावत, संतोष वर्मा, वीना शर्मा, सुषमा आनन्द, वीना आन्नद, बलबीर मानक, जशपाल बावा, अमन सूद, राकेश वर्मा, गीता जैसवाल, पिंकी शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment