Sunday 11 January 2015

डीपीएस किड्स अब लुधियाना में

लुधियाना-(राजकुमार शर्मा) दिल्ली पब्लिक स्कूल प्राइवेट लिमिटेड के डीपीएस किड्स का पंजाब का पहला स्कूल लुधियाना में आरंभ हो गया है। जमालपुर की अर्बन एस्टेट मार्केट में पहले स्कूल का शुभारंभ वरिष्ठ  भाजपा नेता और प्रमुख कारपोरेट उद्योगपति राकेश कपूर की ओर से िकया गया। यह पंजाब का अपने आप में पहला जुदा स्कूल है, जिसमें इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सुविधाएं दी गई हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल प्राइवेट लिमिटेड के पंजाब हेड सतपाल सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से पंजाब में आने वाले समय में सौ प्लेवे स्कूल खोलने की योजना है। हमारा मकसद पंजाब में प्लेवे में भी बेहतर कंटेट के साथ साथ एजूकेशन के मैथड़ को अंतराष्ट्र्रीय स्तर का करना है। देश में तेजी से गलोबल एजूकेशन का कांसैप्ट आ रहा है। इसमें कॉलेज व हाई स्कूल तो अपडेट हुए हैं। लेकिन प्लेवे में अभी काफी अपडेट किए जाने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर पहला  स्कूल लांच किया गया है। स्कूल प्रिंसिपल शैली अरोड़ा ने बताया कि स्कूल के कलास रूम में स्मार्ट कलास का कांसैप्ट लिया गया है। इसके साथ ही सारे स्कूल को किड्स के टेस्ट को देखते हुए कस्टमइजड किया गया है। इसमें फर्नीचर, रंगो का कंबीनेशन, दीवारों पर हुए रंग के मुताबिक फर्नीचर है। इसके साथ ही छोटे बच्चों के किताबी ज्ञान पर केन्द्रीत करने की बजाए खेल खेल में बेहतर नॉलेज देने वाले खिलौने जर्मनी से इंपोर्ट किए गए हैं। बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए अलग से एक्टीविटी  रूम बनाए गए हैं। यह लुधियाना के अब तक के प्लेवे स्कूलों से जुदा है। उदघाटन से पूर्व ही एडमिशन के लिए इंकवारी जुटी हैं। स्कूल के सारे कमरे एयर कंडीशन है और बच्चों की सेफटी से लेकर उनके आराम करने के लिए भी स्पैशल बंदेबस्त किया गया है। उदघाटन समारोह के दौरान फीयो के चेयरमैन एससी रलहन, ज्योतिषाचार्य सुखमिंदर  सिंह, पंडित राजन शर्मा, टोनी गिरहोत्रा, मनीष शर्मा, परमिंदर सिंह, मनविंदर सिंह, सचिन अरोड़ा सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment