Tuesday 6 January 2015

नशे के खिलाफ रैली में शामिल होने के लिए हजारों का काफिला हुआ रवाना

 * खोया जनाधार पाने के लिए कांगे्रेसी कर रहें राज्य सरकार के खिलाफ प्रर्दशन : बग्गा 

लुधियाना-(सम्राट) अकाली दल की तरफ से हुसैनीवाला बार्डर पर नशा तस्करी के विरोध में आयोजित किए गए विशाल रोष प्रर्दशन में अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बग्गा  के नेतृत्व में अकाली कार्यकर्ताओ का काफिला सलेम टाबरी से फिरोजपुर स्थित हुसैनीवाला बार्डर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर मदन लाल बग्गा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारतीय सेनाओ के खिलाफ रोष प्रर्दशन के आरोपो को कूड़ प्रचार बताते हुए कहा कि अकाली दल की तरफ से देश की सीमाओ पर लगाया जा रहा रोष धरना भारतीय सेनाओ के खिलाफ नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर नशा सप्लाई करने वाली देश विरोधी ताकतों से युवा वर्ग को सुचेत करने की निति के तहत लगाया जा रहा है। कांगे्रस पार्टी की तरफ से जिला मुख्यलय पर लगाए गए रोष धरने को नौंटकी करार देते हुए कहा कि खोया जनाधार पाने के लिए कांग्रेस पार्टी रोष प्रर्दशन करके खोई साख को बचाने के प्रयास कर रही है। इस अवसर पर अकाली दल इंडस्ट्री विंग,सतीश ढांडा , पार्षद जगबीर सिंह सोखी, पार्षद भूपिन्द्र सिंह भिंदा, पूर्व पार्षद अजीत सिंह ढिल्लों, तलविन्द्र सिंह विक्की, दलविन्द्र सिंह घुम्मण, जसवंत सिंह छापा, टीटू बराड़, बनी तिल्ली, राजीव तांगड़ी, सतपाल लांबा, कुलदीप सिंह मक्कड़, उपकार सिंह मक्कड़, श्याम चिटकारा, दविन्द्र ढींगड़ा, जसप्रीत सिंह, पुनीत मनोचा, सनब नांरग, मनु संधू, हनी मल्हौत्रा, जसप्रीत सिंह बम्पी, महिन्द्र मक्कड़, मनदीप भनोट, जगजीत अरोड़ा, सुरजीत काली, संजीव राणा, गुरप्रीत बल्ली, राजू खेड़ा, गुलशन बूटी, नेक सिंह खालसा, अमन बगगा खुराना, सुरिन्द्र राणा सहित  अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment