Sunday 25 January 2015

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की रथयात्रा में नशा रहित समाज व भ्रूण हत्या का संदेश देने के लिए झांकियां होंगी विशेष आर्कषण का केंद्र

लुधियाना-( शिवराज शर्मा ) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को स्वामी वेद भारती जी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा में नशे रहित समाज व भ्रूण हत्या का संदेश जन जन तक पंहुचाने के लिए विशेष तौर पर तैयार की झांकियां विशेष आर्कषण का केंद्र होंगी। उपरोक्त जानकारी महोत्सव कमेटी के प्रमुख सेवादार नीरज वर्मा, अजय गुप्ता और राकेश चौधरी ने कमला लौहटिया कालेज के समीप श्री नीलकंठ महादेव शिवालय में मंदिर सभा के अध्यक्ष योगेश पुरी टीना की अध्यक्षता में  रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। बैठक में मंहत गौरव बावा, मोहन लाल पाठक, राकेश वोहरा, अमर टक्कर, रमन गोयल, अवनीश मितल और दिनेश चौधरी ने विशेष तौर पर शामिल होकर रथयात्रा में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। फकीर चंद, प्रवीण मल्हौत्रा, सौरव वर्मा ने बताया कि महोत्सव कमेटी ने सनातन धर्म की मर्यादा को बरकरार रखने के लिए रथयात्रा में देवी देवताओ का स्वरुप धारण करके झांकिया प्रस्तुत करने वालों से नशा रहित होकर रथयात्रा में शामिल होने का शपथ पत्र लेने का फैसला किया है। सुमति मल्हौत्रा, रजत हांडा, सौरव कपूर, फकीर चंद, साहिल खुराना, सौरव वर्मा, प्रवीण मल्हौत्रा, रमेश आन्नद, राजिन्द्र सैनी, अमन टीना, यशपाल बावा, अमृतपाल सिंह लाली, प्रितपाल सिंह, संतोष वर्मा, रेखा शेखावत, वीना शर्मा, प्रिंयका खन्ना, वीना आनन्द, सरिता वर्मा, अभिनव माटा, राकेश वर्मा, राकेश वर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment