Tuesday 6 January 2015

प्रभु सदैवं मनुष्य के अंग संग रहते हैं-भूषण

*तपोस्थली कुटिया साहनेवाल में संकीर्तन कर किया नव वर्ष का स्वागत
लुधियाना-(राजकुमार ) नव वर्ष 2015 के आगमन पर तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज में संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें तपोस्थली कुटिया सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी महाराज साहनेवाल के तपोस्थली कुटिया  श्री दण्डी स्वामी संकीर्तन सेवा मण्डली के सुनील कालिया,सौरव गुप्ता ने श्री दण्डी स्वामी महाराज जी का भव्य गुणगान कर समूह भक्तों को भावविभोर कर दिया। संकीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा 'तेरी रहमत का झूमर सजा है, मेरे बाबा की महफि़ल सजी है', 'ठाकुर जी तेरे द्वार आ खड़े हैं, 'हे राम तुम बड़े दयालु हो' गाकर भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर श्री दण्डी स्वामी महाराज के अनन्य भक्त भारत भूषण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के आगमन पर कुटिया में प्रथम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री  गुप्ता ने समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ लडऩे के लिए युवा वर्ग को धर्म से जुडक़र महाराज के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  श्री दण्डी स्वामी महाराज की वाणी का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु सदैव मनुष्य के अंग संग रहते है, इसीलिए हर इंसान को हमेशा अपनी जिंदगी के पल अच्छे कर्मों व प्रभु से जुडक़र दूसरों की सेवा में बिताने चाहिए। इस दौरान सैंकड़ों भक्तों द्वारा तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज जी के पावन दरबार में नतमस्तक होकर नववर्ष में खुशियों की प्राप्ति की प्रार्थना की। संकीर्तन के पश्चात तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी महाराज जी के सेवकों ललित वर्मा,बख्तार रसखावन,अशोक गुप्ता तथा  राकेश कुमार द्वारा समूह भक्तों में भंडारे का वितरित किया गया। इस अवसर पर ललित कुमार,शिवम् कुमार,रोहित मेहरा,सन्नी कुमार,गीतेश प्रीत आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment