Friday 16 January 2015

- मामला केवीएम स्कूल में कोच की तरफ से छात्रा से अभद्र व्यवहार करने का -

*
स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले कोच को स्कूल मैनेजमेंट ने बर्खास्त न किया तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप - बांगड़

लुधियाना-(सम्राट) एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप ने केवीएम स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के लिए स्कूल मैनेजमैंट को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपी कोच पर अपराधिक मामला दर्ज होने के बावजूद उसे नौकरी से बर्खास्त न करने के विरोध में स्कूल के  सिटी कैंपस के बाहर मैनेजमैंट का पुतला जलाकर विरोध प्रगट करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर स्कूल प्रबंधको ने आरोपी कोच को नौकरी से बर्खास्त न किया तो एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। उपरोक्त बयान एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बांगड़ ने शुक्रवार को ईसा नगरी पुली स्थित संगठन मुख्यलय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया। बांगड़ ने आरोपी कोच पर थाना डिवीजन न. 4 में दर्ज आईपीसी की धारा 7/ 51 के तहत दर्ज मामले का हवाला देते हुए कहा कि केवीएम स्कूल मैनेजमैंट अगर अपराधिक रिकार्ड वाले आरोपी कोच की नियुक्ति के समय उसके करैक्टर की जांच व पुलिस वैरिफिकेशन करवाते तो छात्राओ से हुए अभद्र व्यवहार की घटना को रोका जा सकता था।  बांगड़ ने मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि मैनेजमैंट की तरफ से आरोपी कोच की काली करतूतों को छुपाने के चलते स्कूल छात्राओ में खौफ व्याप्त है और उनके मनोबल में गिरावट आई है। अगर मैनेजमैंट ने आरोपी कोच को बर्खास्त न किया तो भविष्य में कोई छात्र अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। परिणाम स्वरुप आरोपी कोच जैसे कलयुगी गुरुओं के हौसले बढ़ेंगे ।  इस अवसर पर कुनाल सचदेवा, जसप्रीत जस्सी, प्रदीप पप्पू, करन खत्री , निशांत कोचर, अजय राज शर्मा, जिम्मी शर्मा, करण  बांगड़, सन्नी आदि  उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment