Thursday 22 January 2015

सातवें विशाल भंडारे में दो लड़कियों का कन्यादान कर शिवरात्रि पर्व की खुशियां मनाएंगे शिव वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य

* संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर अध्यक्ष अशोक जैन और युवा जागृति मंच को दिया भंडारे का निमंत्रण 
लुधियाना-(शिवराज ) शिव वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य रेलवे स्टेशन के समीप 19 फरवरी को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में भोले नाथ के दरबार में दो लड़कियों का कन्यादान कर शिवरात्रि पर्व पर की खुशियां मनाएंगे। उपरोक्त जानकारी शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण, सरंक्षक जगदीश बजाज ने संकट मोचन श्री हनमुमान मंदिर जोशी नगर के अध्यक्ष अशोक जैन और युवा जागृति मंच के अध्यक्ष महेश शर्मा व सदस्यों को सामूहिक तौर पर भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। भंडारे का दौरान सोसायटी की तरफ से दो जरुरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी करवाने की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि भंडारा स्थल पर सोसायटी के सदस्य सामूहिक तौर पर कन्यादान करेंगे। महानगर से संबधित सांसद, विधायक, पार्षद व विभिन्न राजनितिक, सामजिक व धार्मिक संगठनो के प्रतिनिधि भगवान भोले नाथ के समक्ष नतमस्तक होकर नव निविाहित जोड़ो को आर्शीवाद देंगे। सोसायटी की तरफ से लड़कियो को घरेलू जरुरत का सामान उपहार स्वरुप दिया जाएगा। राजेश हैप्पी और राजू गुंबर ने बताया कि भंडारा स्थल पर सफाई व्यवस्था के विशेष प्रबंधो के लिए विशेष कमेटी गठित करके स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाएगा। अमित कुमार काला, अजय शर्मा सोनी, हरप्रीत सिंह, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश, आन्नद प्रकाश गुरचरण सिंह वालिया, हरप्रीत सिंह, राजेश हैप्पी, राजू गुंबर, जोगिन्द्र कपूर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, चंद्रमोहन, किशन लाल, कस्तूरी लाल पप्पू, विक्की त्रेहण, सहित अन्य भी मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment