Tuesday 6 January 2015

लोहड़ी मेले पर सम्मानित होने वाली 11 शख्सियतों की घोषणा

लुधियाना. 6 जनवरी (अश्वनी ठाकुर ) मालवा सभ्याचारक  मंच पंजाब की तरफ से 10 व 11 जनवरी को आयोजित किए जाने वाली लड़कियों के 21वें लोहड़ी मेले के अवसर पर सम्मानित  की जाने वाली शख्सीयतों की घोषणा की गयी । मंच के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा और संरक्षण मलकीत सिंह दाखा ने सर्कट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि 11 जनवरी को गिल रोड़ दाना मण्डी में आयोजित किए जा रहे लोहड़ी मेले के अफसर पर मंच की तरफ से गुरद्वारा नानकसर समराला चौंक के मुख्य सेवादार बाबा जसवंत सिंह को भाई घण्ईया जी यादगारी अवार्ड, दुबई के प्रसिद्ध बिजनेसमैन, समाज सेवी और सरबत का भला ट्रश्ट के मुखी एस. पी. सिंह ओबराय के माृत कौ?ाता जी अर ओबराय को माता गुजरी यादगारी अवार्ड, स्वामी शकंरानंद भूरी वाले (जो स्वामी गंगानंद जी बाल भवन के माध्यम से बेसहारा बच्चों का पालण पोषण करते आ रहे हैं) को साईं मीयंा मीर यादगारी अवार्ड, खेल जगत में अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली निशानेबाज मलाईका गोयल को माई भागो यादगारी अवार्ड, प्रसिद्ध लेखक निन्दर घुगियाणवी को जगदेव सिंह जस्सोवाल यादगारी अवार्ड, कविžारी राज कौर को स्व: अफज़ल तोसीफ यादगारी अवार्ड और डा. अलका डोगरा को मदर टरेसा यादगारी अवार्ड, गोल्ड मैडल और दोशाला देकर ाानित किया जा??सएगा। इस अवसर पर गुरभजन सिंह गिल, जरनैल सिंह तूर, चमल लाल बžारा, पवन सिडाना, बलजिन्दर कलसी, रजिन्दर सिंह बसंत, मनोहर सिंह गिल, अवतार सिंह मठाड़ू, बरजिंदर कौर मंच की महिला विंग की प्रधान, हरचंद सिंह धीर, प्रगट सिंह गरेवाल, डा. नीलम खोसला और सरबजीत मन्नू आदि उपस्थित थे। बावा और दाखा ने बताया कि 10 जनवरी को पंजाबी भवन के सेैमीनार हाल में नशे, भ्रणु हत्या, ट्रैफिक और समाजिक बुराईयों आदि मुद्वों को लेकर सैमीनार का आयोजन प्रसिद्ध शायर तरलोचन लोची की अगवाई में किया जायेगा। बावा ने बाी?ताया कि 21 नव जन् बच्चीयों को मंच की तरफ से 5100 5100 रू की एफ. डी. भेंट कराानित किया जा??के सएगा। उन्होने बताया कि 11 जनवरी को गायिकी के खुल्ले अखाड़े और सुफ़ी गायक कंवर गरेवाल, रविन्दर गरेवाल, सुरिन्दर शिन्दा, माद सदीक,??ोह पाली देतयवालिया और रजनी जैन समेत चोटी के लोग गायक और कामेडी कलाकार आपनी लोक गायका और हास वियंग से लोगों का भरपुर मनोरंजन करेंगे। इस मौके पर मनजीत सिंह हंबड़ा, बलवंत सिंह घनौआ, करनैल सिंह गिल, तिलकराज सोनू, अशवनी अरोड़ा, महिंदर सिंह अरोज, एस. के. गुप्ता, सुभाष चंद्र, अजय गोस्वामी, अमनजीत सिंह, दीपक चोपड़ा, हैरी चड, रेशम सिंह सगू आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment