Sunday 25 January 2015

श्री हिन्दू न्याय पीठ आंतकवाद पीडि़तो को इंसाफ और अमरनाथ यात्री वाहनो को टैक्स मुक्त करवाने के लिए दुर्गयाना मंदिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निवास तक पदयात्रा जल्द

लुधियाना-( सम्राट) श्री हिन्दू न्याय पीठ सरकारी सहायता राशि से वंचित रहे पंजाब के 35 हजार आंतकवाद पीडि़त पंजाबी परिवारो को सहायता राशि दिलवाने और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले कर्मशियल व नान कर्मशियल वाहनों को टोल टैक्स व रोड टैक्स से मुक्त करवाने के लिए दुर्गयाना मंदिर अमृतसर से नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निवास तक पदयात्रा करने की घोषणा की। पदयात्रा की तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने स्थानीय सर्कट हाउस में श्री हिन्दू न्याय पीट कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए दी। पंजाब में आंतकवाद पीडि़त पंजाबी परिवारों को सहायता राशि के लिए पीठ की तरफ से किए प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि न्याय पीठ सहायता राशि से वंचित रहे परिवारों को केंद्र सरकार से मुआवजा राशि दिलवाने और बाबा अमरनाथ के दर्शनों को जाने वाले यात्रियों व सेवा समितियों के वाहनों को टोल टैक्स व रोड टैक्स से मुक्त करवाने के लिए दुर्गयाणा मंदिर से नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास तक पद यात्रा करके प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। पदयात्रा के लिए विशेष तौर पर एक बस तैयार करवाकर पदयात्रा मार्ग पर पोस्टरों व अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से पदयात्रा के मंतव से लोगो को अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान सदस्यों ने मलेरकोटला में जिंदा जलाए गए हिन्दू बालक विधू जैन मामले की सीबीआई से करवाई जा रही जांच को समयबद्ध तय सीमा में जांच को मुक्कमल करवाने के लिए दबाव बनाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इससे पूर्व उन्होने न्यायपीठ की तरफ से 31 हजार बच्चों के सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ पर हुए खर्च को सार्वजनकि करते हुए बताया कि हनुमान चालीसा के खर्च का पूरा ब्यौरा फेसबुक व वैबसाइट पर भी सार्वजनिक करके एक सप्ताह के भीतर खर्च पर ऐतराज पेश करने का अवसर भी सदस्यों को दिया गया है। इस अवसर पर रमेश बांगड़, अशोक धीर, अशोक विरमानी, दलबीर सिंह संधू, पूर्ण प्रकाश, नरिन्द्र गुप्ता सी ए, कमल कुमार, टीटू सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment