Tuesday 20 January 2015

शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित सातवें विशाल भंडारे में 31 पवित्र धामों के जल से होगा भगवान शिव का स्नान

मंहत नारायण दास पुरी, स्वामी दयानंद सरस्वती व शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के दिया भंडारे का निमंत्रण 
लुधियाना- (शिवराज शर्मा
)शिव वैल्फेयर सोसायटी ने 19 फरवरी को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे का निमंत्रण संगला वाला शिवालय के मंहत नारायण दास पुरी, बांके बिहारी कुटीर प्रमुख स्वामी दयानंद सरस्वती, शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सुनील मेहरा व चरणजीत भार्गव और भाजपा नेता संजय कपूर को भेंट करके भंडारे में शामिल होने का न्यौता दिया। मंहत नारायण दास पुरी ने सोसायटी सदस्यों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि भोले बाबा के भंडारे में निष्काम भाव से कुछ पल सेवा करने वाले के भगत के खजाने व भंडारे भरपूर होते है। वहीं भोले बाबा की कृपा से घर परिवार में सुख स्मृद्घि का आगमन होता है। सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने सोसायटी की तरफ से आयोजित होने वाले विशाल भंडारे की रुपरेखा बताते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर स्थापित की जाने वाला भगवान भोले नाथ की विशालकाय स्वरुप को गंगा जल सहित 31 पवित्र धामों से लाए जल से स्नान करवाया जाएगा। भजन संकीर्तन के बाद भगवान शिव को छप्पन प्रकार के भोग अर्पित करके भक्तों में प्रसाद के रुप में वितरित होंगे। इस अवसर पर अश्वनी त्रेहण, राजेश हैप्पी, राजू गुंबर, अजय शर्मा सोनी, हरप्रीत सिंह, जोगिन्द्र कपूर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, चंद्रमोहन, किशन लाल, कस्तूरी लाल पप्पू, अमित कुमार काला, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश, आन्नद प्रकाश सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment