लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय मोती नगर की गली नंबर दो में स्थित कारखाने में चैकिंग-पैकिंग का काम करने वाले मजदूर की करंट लगने से हुई मौत के बाद टैक्सटाइल हौजरी कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजविंद्र सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने कारखाने के बाहर जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए मजदूर की मौत को मालिक की लापरवाही करार दिया। यूनीयन नेताओं ने कहा कि कारखाने मालिक की लापरवाही के कारन मजदूर की मौत हुई है,जिस कारण मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए जिससे उसके परिवार को इंसाफ मिल सके। कारखाना मालिक के अनुसार मृतक युवक राम प्रताप पिछले करीब तीन महीनों से हौजरी में चैकिंग -पैकिंग का काम कर रहा था। आज सवेरे उसे फैक्ट्री की छत पर साफ़ सफाई करने के लिए भेजा था,जो छत के ऊपर से गुजरती हाईवोल्टेज तारों के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। टैक्सटाइल हौजरी कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजविंद्र ने कहा कि कारखाने के मालिक की जिम्मेदारी बनती है की मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान रखे.। छत के बहुत ही नजदीक हाई वोल्टेज तारों का गुजरना व मजदूरों को जान जोखिम में डाल कर सफाई करने के लिए भेजना पूरी तरह से लापरवाही है। मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को सजा देते हुए मृतक को पूरा इंसाफ दिलवाया जाए,तथा सरकार कारखानों में मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करवाये।
No comments:
Post a Comment