Monday 12 January 2015

श्री शिव सांई संध्या समिति ने स्कूली छात्रों संग मनाया लोहड़ी का त्यौहार

लुधियाना-(शिवराज) श्री शिव सांई संध्या समिति ने लोहड़ी का पवित्र त्यौहार चूहड़पुर रोड स्थित हिन्दू पुत्री पाठशाला में स्कूली बच्चों संग मनाया। समिति के सदस्यों ने स्कूली छात्रों को गुड़, मूंगफली, गच्चक, भुगगा व उपहार भेंट करके लोहड़ी पर्व के सामाजिक व धार्मिक पर्व के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इससे पूर्व स्कूली छात्रों ने लोहड़ी के परम्परागत पंजाबी लोक गीतों पर थिरकते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समिति के प्रमुख सदस्य विकास थापर ने स्कूली छात्रों व स्टाफ को लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी पर्व पर भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों की सोच को अगिनभेंट करके स्वस्थ समाज की सृजना करके बहुओं व बेटियों के मान व सत्कार देने की अपील की। स्कूल प्रिंसीपल कमलेश धीर ने समिति सदस्यों की तरफ से समय समय पर बच्चों की मदद करने व लोहड़ी पर्व बच्चों संग मनाने पर समिति सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विकास थापर, राजेश सरमी, अनिल जगोता, अविनाश सिंगला, विनय आदया, विनोद सूद, नवीन अग्रवाल, बालकृष्ण आदया, गुलशन थम्मन, विनय आदया, सुरेखा सहगल, बलबीर शर्मा, स्वीटी बत्ता, रमा लिखी, नीलकमल , बलविन्द्र कौर और ऐनन्द सूद सहित अन्य भी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment