Monday 19 January 2015

पंजाब प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल खोलेगा जनता के समक्ष अधूरे विकास कार्यो की पोल : जोशी

* 28 फरवरी को अधूरे लक्कड़ पुल फ्लाईओवर पर लगाएगा शहरी विकास सैल रोष धरना 
लुधियाना-(राजकुमार शर्मा) पंजाब प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल ने राज्य के खजाने की कंगाली के चलते पिछले कई वर्षो से अधर में लटक रहे विकास कार्यो की पोल जनता के समक्ष खोलने के लिए आंदोलन आरम्भ करने की घोषणा करते हुए 28 फरवरी को लुधियाना में वर्षो से अधर में लटक रहे लक्कड़ पुल ओवरब्रिज पर रोष धरना लगाकर राज्य सरकार को झंझोडऩे का ऐलान किया। शहरी विकास सैल की राज्य इकाई के चेयरमैन रमेश जोशी ने राज्य में खजाने की कंगाली और अकाली भाजपा गठबंधन की आपसी लड़ाई के चलते अधर में लटक रहे विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले सात वर्षो में हुए विधानसभा, लोकसभा व नगर निगम चुनावों मे सतासीन लोगो ने वोट बटोरने के लिए बिना किसी योजना व पैसो के प्रबंधों के धड़ाधड़ झूठे विकास कार्यो के पत्थर लगा कर कार्य आरम्भ करवा कर वाहवाही तो लूट ली मगर खजाना खाली होने के चलते विकास कार्य वर्षो से अधर में ही लटक रहें हैं। लक्कड़पुल फ्लाईओवर, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से शिंगार सिनेमा तक गंदे नाले को ढकने का कार्य पिछले सात वर्षो से अधूरा है। पक्खोवाल रोड पर ओपन स्टेडियम, बुड्ढे दरिया के दोनो तरफ सरविस रोड का काम भी 15 वर्ष बाद अधूरा है। उन्होने राज्य सरकार व नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने जल्द अधूरे विकास कार्यो को पूरा न करवाया तो शहरी विकास सैल पहले चरण में लुधियाना के लक्कड़पुल फ्वाईओवर पर 28 फरवरी को रोष धरना और दूसरे चरण में निगम अधिकारियों का घेराव करेगा। इस अवसर पर रविन्द्र सोईष संजय शर्मा, एडवोक्ट सुरिन्द्र शर्मा, डा. लाल सिंह सिद्धू, भारत भूषण भल्ला, ओम प्रकाश गुप्ता, अभय शर्मा, जतिन्द्र बस्सी और हनी भाटिया सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment