लुधियाना-(राजकुमार) मुंडियां कला गांव की और से मुंडियां कला सरकारी स्कूल में हर साल की तरह इस बार भी तीन दिन तक कबड्डी कप टूर्नामैंट करवाया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह खालसा एमपी फतेहगठ साहिब विशेषमेहमान के तौर पर पहुंचे जिन्होंने अपनी पार्टी को और से कबड्डी कप टूर्नमेंट को 5 लाख का चन्दा दिया। इस अवसर पर सुरिंदर सिंह मुंडियां, अमन हरजिंदर सिंह चीमा, अवतार सिंह जेरी, दिलबाग सिंह, अजय पनेसर सैणी, अमनदीप और दिलजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment