Friday 9 January 2015

प्लास्टिक डोर से झुलसी लडक़ी की मौत

*गुस्साए ए ए सी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक  किया प्रदर्शन
*प्लास्टिक डोर बेचने वालों पर दर्ज हो हत्या के प्रयास का मामला
लुधियाना-(सम्राट) एक्शन अगेंस्ट करेप्शन द्वारा पलास्टिक की पतंग डोर के खिलाफ पिछले लंबे समय से संघर्ष छेड़ा हुआ है और शहर की अन्य संथाओं द्वारा भी प्लास्टिक की इस आत्मघाती डोर पर प्रतिबंध लगाने की माँग की  जा रही है.। हालाँकि किला प्रशासन द्वारा उक्त पतंग डोर पर प्रतिबंध लगाया गया है,और समय समय पर सूचना मिलने पर करवाई भी की रही है.। फिर भी कुछ लोग कथित मिलीभगत के चलते चाँद रुपयों के लालच में मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे है,जिसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसी डोर के प्रयोग के चलते प्रतिदिन सडक़ों पर दुर्घटनाएँ घटित हो रही है। इन दुर्घटनाओं का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराते हुए एक्शन अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा ने स्थानीय रेखी चौक में पंजाब सरकार व जिला प्रशासन का पुतला फूंकते हुए रोष प्रकट किया । चड्डा व चेयरमैन राजेश की अगवाई में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बीते दिनों में स्थानीय बस्ती जोधेवाल की  17 वर्षीय लडक़ी गीता उक्त घातक डोर के चलते हाई टेंशन तारों की चपेट में आ गई थी और पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थी जिसने विगत रात्रि दम तोड़ दिया। गीता की मौत पर संस्था के गुस्साए सदस्यों ने जिला प्रशासन व पंजाब सरकार का पुतला फूंका। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्डा  ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहले भी  इस डोर से होने वाली घटनाओं का हवाला देकर इस पर रोक लगाने की मांग की जा चुकी है और पिछले दिनों महानगर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को मांग पत्र देकर उक्त डोर बेचने वालों पर सख्त करवाई करने की माँग की जा चुकी है.। परन्तु दिखावे के लिए सिर्फ सूचना मिलने पर करवाई कर दुकानदारों को जमानत पर दिया जाता है।  उन्होंने कहा कि खूनी पतंग डोर को बेचने वालों के खिलाफ धारा 144 की बजाय हत्या के प्रयास के मामले दर्ज किए जाने चाहिएँ । ठोस कानून न होने के कारण प्लास्टिक डोर की बिक्री ने कुछ ही दिनों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। चड्ढा ने 17 वर्षीय गीता की मौत पर अफ़सोस जताते हुए पंजाब सरकार से माँग करते हुए कहा कि  मृतका  के परिवार को जहाँ मुआवजा दिया जाए वहीं इस घटना से सबक लेते हुए प्लास्टिक डोर बेचने वालों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। इस अवसर पर शोपकीपर एसोसिएशन के प्रधान तरनजीत सिंह कोहली,पंजाब टैक्सी यूनियन के प्रधान इंद्रपाल सिंह,लुधियाना बैटरी एसोसिएशन के सुनील चावला,शिव वेलफेयर सोसाइटी से बिट्टू गुम्बर, मनोज चौहान,रोबिन चुघ,दीपक अवस्थी,जौनी मेहरा,मनप्रीत सिंह,सरबजीत सिंह,बेअंत सिंह,कुलजीत सन्नी,साहिल कश्यप,गुरप्रीत सिंह,रोहित कपूर,सन्नी कुमार,गुरदीप सिंह,दान सिंह,केशव बांसल,लक्की कुमार,सिमरनजीत सिंह शेरी,जयदीप सिंह,राज कुमार,विशाल अग्निहोत्री,राजिंदर गिल,चरणजीत सिंह,सन्नी चड्ढा,सन्नी महाषा,चिराग गांधी,बलविंदर सिंह,राजन गुप्ता,रमणीक सिंह,तरसेम नागपाल,ऋषि सेठ,संजीव रिहान,अश्वनी कुमार,लव अरोड़ा,कुशल अरोड़ा,अमनदीप सिंह काका,सन्नी कुमार,सैम सभरवाल,विश्व शेली,चंदन शाह,दीपक कुमार,टीका राम,ललित गर्ग,मनु गुप्ता,नीरज वर्मा,राजा मल्होत्रा,नितिन घण्ड्,वरिंदर सिंह,करण जण्डा,पवनीत शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment