Monday 12 January 2015

देवी देवता का स्वरुप धारण कर शोभा यात्राओं व सडक़ों पर नृत्य नहीं करेंगे कलाकार

 * देवी देवता का स्वरुप धारण कर नशा करने वालों पर कसा जाएगा शिंकजा
लुधियाना-(सम्राट ) लुधियाना आर्टिस्ट एसोसिएशयन से संबधित कलाकारों ने फिल्म पीके में भगवान शिव के अपमान से दुखी होकर शोभा यात्राओं व सडक़ों पर देवी देवताओं के स्वरुप धारण करके नृत्य न करने का फैसला किया है। वहीं धर्मिक आयोजनों में नशे करके भगवान व देवियों का स्वरुप धारण करने वाले कलाकारों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। देवी देवता के स्वरुप में नशा करते पकड़े जाने पर पहली बार पांच हजार, दूसरी बार 10 हजार रुपये का जुर्माना और तीसरी बार पकड़े जाने पर एसोसिएशयन से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला भी किया गया है। नशेड़ी कलाकार की सूचना देने वाले को एक हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी लुधियाना आर्टिस्ट एसोसिएशयन के संरक्षक मंहत पवन कुमार बब्बी, वरिष्ठ सदस्य रजनीश शारदा, जतिन्द्र लक्खा, मास्टर सुनील, मंगा, केतन कुमार, सोनू, दीपक कुमार, विक्की, रिंकू पम्मा और मिस नंदिनी ने शिमलापुरी में आयोजित बैठक के बाद जारी किए संयुक्त बयान के माध्यम से दी। उन्होने बताया कि फिल्म पीके में भगवान शिव के स्वरुप के हुए अपमान से एसोसिएशयन के सदस्यों की भावनाएं आहत हुई। जिससे प्रभावित होकर समूह सदस्यों ने शोभा यात्राओं व सडक़ों पर भगवान के स्वरुप धारण करके नृत्य नहीं करने, नशा करके स्वरुप धारण करने वालों को सबक सिखाने और एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम में स्वरुप धारण करके जाने वाले कलाकारों से सख्ती से निपटने का निर्णय किया है। उपरोक्त नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए एसोसिएशयन से संबधित हर कलाकार को अष्टाम पर एक शपथपत्र देना होगा। कलाकार की तरफ से देवी देवता के स्वरुप में नशा करने वाले पर कारवाई के लिए पांच सदस्यीय टीम जांच के बाद सख्त कारवाई करेंगी।

No comments:

Post a Comment