Sunday, 11 January 2015

प्लास्टिक डोर की चपेट में आया मोटरसाईकिल चालक

लुधियाना-(रघबीर ) लोहड़ी पर्व के नजदीक आते ही प्लास्टिक डोर की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ रही है.। रविवार की सुबह शिंगार सिनेमा के नजदीक जसकरण ग्रेवाल (25) उस समय प्लास्टिक डोर की चपेट में आ गया जब वह मोटरसाईकिल पर सवार हो कर घर के किसी काम जा रहा था प्लास्टिक की डोर से पतंग उड़ा रहे युवक की पतंग डोर उसकी बाजू से टकराई जिस कारण उसकी जैकेट और नीचे पहनी टीशर्ट डोर की तेज धार से कट गई.। उसने तुरंत मोटर साईकिल को रोक डोर को हटाया और वहां से आगे चला गया।


No comments:

Post a Comment