Saturday 31 January 2015

- मामला बड़े औद्योगिक घरानों की तरफ से धरती के भीतर जहरीला पानी फैंकने का -

*औद्योगिक घरानों को शर्मसार करने के लिए  भूतों के मुखौटे पहन कर कैंसर युक्त शहर में स्वागत के लगाए होर्डिगस
लुधियाना-(सम्राट ) हिन्दू सिख जागृति सेना ने प्रदूषण विभाग की मिलीभगत से बड़े औद्योगिक घरानों की तरफ से कैमिकल युक्त जहरीला पानी धरती के भीतर फैंक कर कैंसर जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारियों को बुलावा देने पर अनोखे ढंग से विरोध प्रगट करते हुए भूतों के मुखौटे पहनकर महानगर के मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर कैंसर पीडि़त महानगर लुधियाना में आपका स्वागत है, के होर्डिगस लगाकर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों व बड़े औद्योगिक घरानों को कुभंकरणी नींद से जगाने के लिए कटाक्ष करके कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति लोगो को जागरुक किया। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने स्थानीय भारत नगर चौंक में कैंसर की बीमारी से लोगो को सुचेत करने के लिए लगाए गए जागरुकता बोर्ड की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि प्रदूषण विभाग जिसके कंधों पर प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगो पर शिंकजा कसने और जनमानस को प्रदूषण से बचाकर शुद्ध वातावरण उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी है। वहीं अधिकारी चंद रुपयों की खातिर एक बड़े औद्योगिक घराने की तरफ से धरती के भीतर कैमिकलयुक्त जहरीला पानी फैंककर कैंसर को बढ़ावा देने वाले बड़े उद्योग को मात्र चेतावनी देकर छोड़ कर धरती माता व महानगर लुधियाना की जनता को कैंसर परोसकर परलोक पंहुचाने के प्रयत्न कर रहें है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदूषण विभाग जहरीला पानी छोडऩे वाले एक बड़े घराने पर कारवाई करके सबक सिखा देता तो भविष्य में कोई औद्योगिक इकाई संचालक प्रदूषण फैलाने से पहले कई बार सोचता और सरकार को उद्योग को पंजाब से बाहर ले जाने की कथित तौर पर धमकी देकर ब्लैकमेल न करता। डंग ने कहा कि प्रदूषण विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को बार बार शिकायत करने पर भी प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं सरकी जिससे मजबूर होकर जागृति सेना ने प्रदूषण विभाग व जहरीले पानी से  मानव जीवन को खतरे में डालने वाले बड़े औद्योगिक घरानों को शर्मसार करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिगस लगाकर अपना दायित्व निभाया है।  इस अवसर पर सुरजीत जैन,पूर्ण प्रकाश,भुपिंदर बंगा,राजेश शर्मा,पवन सोढ़ी,दीपक अवस्थी,कुनाल शर्मा,बंटी बजाज,कपिल देव,अवि छाबड़ा,रनरेश गोयल,प्रमोद सूद,मनदीप सैणी,विक्की अरोड़ा,अनिल कुमार,जसविन्द्र सिंह चौहान,अपिंदर सिंह,अनमदीप सिंह,विपन शर्मा,रवि कुमार व अन्य भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment