Tuesday 20 January 2015

तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी साहनेवाल में होगा भव्य आयोजन

*सेवकों ने कुटिया पहुँच,समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
लुधियाना-(सम्राट) लोगों की आस्था का प्रतीक बन चुके साहनेवाल के समीप स्थित गाँव नत्त में स्थापित  तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज में तीसरा वार्षिक संकीर्तन एवं भंडारा व गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना समारोह  विधिवत ढंग  से संत समाज के नेतृत्व में 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा । इस संबधी  जानकारी देते हुए तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के सेवकों भूषण गुप्ता,भगत रसखान,ललित वर्मा,पंडित प्रजापति ने बताया कि उक्त तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज गांव वासियों के लिए ही नहीं बल्कि समस्त हिन्दू परिवारों के लिए आस्था का प्रतीक बन चुका है। तपोस्थली कुटिया के इतिहास के बारे जानकारी देते हुए श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के भक्त भूषण गुप्ता व् ललित वर्मा ने बताया कि श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के अनन्य भक्त राम सिंह मिस्त्री सन् 1905 में उन्हें अपने गांव नत लाए थे। इसी स्थान पर श्री दण्डी स्वामी जी महाराज ने सन् 1905 से 1908 तक तप किया था। तीन वर्ष पहले श्री दण्डी स्वामी जी महाराज के पड़पौत्र  श्री छबरिनाथ जी ब्यासपूर्णिमा वाले दिन सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी जी महाराज मंदिर लुधियाना आए थे जिन्होंने साहनेवाल स्थित इस पवित्र स्थान में पहुँच संकीर्तन व् भंडारा शुरू करवाया।उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों से निरंतर  बसंत पंचमी वाले दिन वार्षिक संकीर्तन व् भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रंखला  को आगे बढ़ाते हुए 24 जनवरी को तीसरा विशाल संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 12 बसें सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी जी महाराज चौक से 24 जनवरी को सुबह साढे आठ बजे तपोस्थली कुटिया श्री दण्डी स्वामी जी महाराज साहनेवाल के लिए रवाना होंगी। उन्होंने समस्त प्रभु भक्तों से इस समारोह में सपरिवार पहुँच श्री दण्डी स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की ।इस अवसर पर सौरव गुप्ता,राकेश शर्मा,अशोक गुप्ता,गिरीश गुप्ता,दिनेश जिंदल,राकेश जैन,हरमीत सिंह,रामनाथ आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment