* गोशा के नेतृत्व में युवा अकाली दल ने किया बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल का सम्मान
लुधियाना-(रघबीर ) युवा अकाली दल ने युवा अकाली के वरिष्ठ नेता गुरदीप सिंह गोशा की अध्क्षता में अकाली दल स्त्री अकाली दल लुधियाना शहरी -1 की अध्यक्ष बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल को अध्यक्ष नियुक्त करने पर सम्मानित करते हुए अकाली दल नेतृत्व का धन्यवाद किया। गुरदीप गोशा ने बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल की तरफ से अकाली दल की बेहतरी के लिए किए गए कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि दयाल जैसे अनुभवी व्यक्तित्व की पहचान वाली कर्मठ कार्यकर्ता को स्त्री अकाली दल की कमान सौंपने से अकाली दल जमीनी स्तर पर मजबूत होकर उभरेगा। बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल ने गुरदीप गोशा सहित अन्य युवा अकाली दल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी व सगंठन के पास महिला व युवा कार्यकर्ताओ की अनुभवी फौज हो उस पार्टी के उज्जवल भविष्य व तरक्की को कोई ताकत प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होने युवा अकाली दल व स्त्री अकाली दल की तरफ से संयुक्त रुप से घर घर जाकर अकाली दल व राज्य सरकार की नितियों की जानकारी जन-जन तक पंहुचाने की नितियां तैयार करने की घोषणा की। इस अवसर पर बलजिन्द्र सिंह पनेसर, जसबीर सिंह दुआ, बीबी अवनीत कौर खालसा, दविन्द्र सिंह नामधारी, मनिन्द्र सिंह इम्मी, तरणदीप सिंह, मनिन्द्र सिंह मिंटू, काका माछीवाड़ा, सर्वजोत सिंह, कुलविन्द्र सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।
लुधियाना-(रघबीर ) युवा अकाली दल ने युवा अकाली के वरिष्ठ नेता गुरदीप सिंह गोशा की अध्क्षता में अकाली दल स्त्री अकाली दल लुधियाना शहरी -1 की अध्यक्ष बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल को अध्यक्ष नियुक्त करने पर सम्मानित करते हुए अकाली दल नेतृत्व का धन्यवाद किया। गुरदीप गोशा ने बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल की तरफ से अकाली दल की बेहतरी के लिए किए गए कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि दयाल जैसे अनुभवी व्यक्तित्व की पहचान वाली कर्मठ कार्यकर्ता को स्त्री अकाली दल की कमान सौंपने से अकाली दल जमीनी स्तर पर मजबूत होकर उभरेगा। बीबी सुरिन्द्र कौर दयाल ने गुरदीप गोशा सहित अन्य युवा अकाली दल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी व सगंठन के पास महिला व युवा कार्यकर्ताओ की अनुभवी फौज हो उस पार्टी के उज्जवल भविष्य व तरक्की को कोई ताकत प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होने युवा अकाली दल व स्त्री अकाली दल की तरफ से संयुक्त रुप से घर घर जाकर अकाली दल व राज्य सरकार की नितियों की जानकारी जन-जन तक पंहुचाने की नितियां तैयार करने की घोषणा की। इस अवसर पर बलजिन्द्र सिंह पनेसर, जसबीर सिंह दुआ, बीबी अवनीत कौर खालसा, दविन्द्र सिंह नामधारी, मनिन्द्र सिंह इम्मी, तरणदीप सिंह, मनिन्द्र सिंह मिंटू, काका माछीवाड़ा, सर्वजोत सिंह, कुलविन्द्र सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment