Tuesday 6 January 2015

लुधियाना सिटीजन कौंसिल का शिष्टमंडल डीसीपी को मिला

*टै्रफिक समस्याओं पर की चर्चा
लुधियाना-(सम्राट) लुधियाना सिटीजन कौंसिल का एक शिष्टमंडल नवनियुक्त डी.सी.पी.नवीन सिंगला से मिला। जिसमें कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने शहर की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि शहर में टै्रफिक की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है जिसके लिए टै्रफिक पुलिस कर्मियों को हिदायत दी जाए कि वह सख्ती से दो पहिया वाहनों को हैलमेट और चार पहिया वाहन को सीट बैल्ट लगाने के लिए कहे अन्यथा उसका चालान काटा जाए जिससे वाहन चालक आगे से कोई गल्ती नहीं करेगा। अरोड़ा ने कहा कि डीसीपी से कहा कि उनकी संस्था ने समय-समय पर टै्रफिक रूल्स को अपनाने के लिए जनता को पम्फलेट बंाट कर जागरूक किया था। इस अवसर पर डी.सी.पी.नवीन सिंगला ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही लोगों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाएगें और टै्रफिक रूल्स को तोडऩे वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर कौंसिल की और से डी.सी.पी.नवीन सिंगला को दोशाला व बुके देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य वरिन्द्र कुमार, अशोक धीर, अजय सिद्वू, रविकांत सी.ए., डा.एस.बी.पांधी, विनोद महिन्द्रा, अजिन्द्र सिंह सोढ़ी, जगदीश आनन्द, अमित ओहरी, राजन मग्गो, विमल छाबड़ा, सुनील जसूजा, पाल सिंह खुराना आकद उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment