लुधियाना-(राजकुमार) जमालपुर मंडल की ओर से मुंडिया कला वार्ड 12 के सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब के नजदीक 206 और 207 नंबर के बूथ का मैंबरशिप कैंप लगाया गया। जिसमें मैंबरशिप के सीओ को कंवीनेर जतिंदर मित्तल मंडल प्रभारी डॉ सुभाष वर्मा और जिला सचिव धर्मावती मिश्रा विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए जिनका इस अवसर पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मनमीत सिंह चावला, जगदीश वर्मा, प्रशांत अग्रवाल, अंजू जुनेजा, अवतार सिंह, मदन लाल अग्रवाल, अमित गोरयण, संदीप नेगी, हरकरण सिंह, मुनीत मोंगा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment