Sunday 11 January 2015

हिन्दी की समस्याओ पर विचार करने के लिए की गई मीटिंग

लुधियाना-:(शिवराज  शर्मा) हिन्दी शिक्षक संघ (रजि.) पंजाब द्वारा हिन्दी की समस्याओ पर विचार करने के लिए मीटिंग की गई जिसमें संघ के पदाधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व उप चेयरमैन सुरेश टंडन, पंजाब विश्वविद्या लय सीनेट सदस्य डा.मुकेश अरोडा, प्रदीप कपूर,प्रदीप कुमार, डा.बबीता जैन, प्रदीप कुमार , मुनीष कुमार-मनोज कुमार , रौजी दुग्गल, अमरजीत कौर,कंचन, अनुभव जैन व अन्य उपस्थित थे, इस मीटिंग में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नोवी और दसवीं कक्षा में नैशनल क्वालीफकेशन फ्रेम वर्क के अधीन पंजाब के 100 स्कलों में हिन्दी व समाजिक विज्ञान को ऑप्शनल करने पर गम्भीरता से विचार किया गया हिन्दी शिक्षक संघ के प्रधान मुनीष कुमार ने कहा यदि इसका शीघ्र हल न किया गया तो पुरे पंजाब में इसका विरोध किया जाएगा।                

No comments:

Post a Comment