Sunday 25 January 2015

चार दर्जन संगठनों के स्वयं सेवक संभालेंगे

*शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ आयोजित भंडारे में ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रबंधो की कमान
लुधियाना-( शिवराज शर्मा)
 शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को रेलवे स्टेशन के समीप शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भंडारा  स्थल पर चार दर्जन से ज्यादा संगठनों के प्रतिनिधि ट्रैफिक, सुरक्षा व अन्य प्रबंधो व व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए तैनात होंगे। वहीं पंजाब पुलिस के अलावा महिला व पुरुष प्राइवेट सिक्योरिटी भी तैनात होगी। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, उपाध्यक्ष राजेश हैप्पी और महासचिव राजू गुंबर ने लुधियाना भलाई मंच के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण राजू, पार्षद कपिल कुमार सोनू और हिन्दू शक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रोहित साहनी व समूह सदस्यों को सातवें विशाल भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। भंडारे की रुपरेखा बताते हुए उन्होने कहा कि भंडारे का शुभारंभ संगला वाला शिवालय के मंहत नारायण दास पुरी गणेश पूजन के साथ करवाएंगे। वहीं गुरुदेव आनन्द अत्री, बंटी बाबा, स्वामी सुखपाल जी, बाबा कुलंवत भल्ला, योगी पप्पू भगत , स्वामी दयानंद सरस्वती, मंहत दिनेश पुरी सहित अन्य संत महापुरुष प्रवचनों के माध्यम से शिव भक्तों को आर्शीवाद देंगे। इस अवसर पर लव्ली जगगी, जतिन्द्र सिंह, अनिल कुमार, अश्वनी त्रेहण, कस्तूरी लाल पप्पू, ईशान गुंबर, किशन लाल, गुरशरण सिंह, अजय शर्मा, हरप्रीत सिंह, संगम जगगी, जोगिन्द्र कपूर सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment