Friday 16 January 2015

लुधियाना साऊड एंड डी जे एसो की मीटिंग आयोजित,बादल से मुलाकात कर समस्यों से करवाएं अवगत

लुधियाना- (रघबीर ) साऊड एंड डी जे एसो की मीटिंग प्रधान जसबीर सिंह दूआ और संरक्षण विजय ग्रोवर की प्रधानगी में आज यहां हुई। इसमें पेश आ रही मुश्किलों व लटकती आ रही मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान जसबीर सिंह दूआ और संरक्षण विजय ग्रोवर ने कहा कि प्राइवेट कंपनीयों की तरफ से साऊड एंड डी जे का काम करने वालें लोगों पर लगातार इस बात का दवाब बनाया जा रहा है कि वह लाइसंस बनाएं। उन्होंने कहा कि यह सरासर धक्केशाही है। यदि सरकार की तरफ से इस मामलें में किसी नीति को अमल में लाया जाता है तों फिर एसों इस पर विचार कर सकती है। एसों के इन नेतायों ने इस बात को लेकर भी नाराजगी प्रगटाई कि पुलिस दुारा उनको बेबजह प्रेशान किया जाता है। प्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि जब कोई पार्टी अपने प्रोग्राम के लिए बुक करती है तों उनकी फरमाइश के मुताबिक ही उनको चल रहे प्रोग्राम को करना होता है। लेकिन पुलिस वालें वहां पर आ कर उनको ही धमकाने लग जाते है कि प्रोग्राम बंद क रों नहीं तों कानूनी कारवाई करेगें। एसों ने एक प्रस्ताव पारित करके यह भी फैसला लिया कि यदि उनके साथ होती धक्केशाही बंद ना हुई तों फिर वह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपगें। यदि फिर भी कोई समाधान ना हुआ तों अंदोलन का बिगुल बजा देंगें। इससे निकलने वाले नतीजों के लिए सीधे तौर पर सरकार व संबधित प्रशासन ही जिम्मेवार होगा। इसी मीटिंग के दौरान एसों का पुर्नगठन करते हुए जसबीर सिंह दूआ को प्रधान , विजय ग्रोवर को संरक्षण ,गुरमीत सिंह किट्टू को चेयरमैन, मुकेश कुमार व सुरजीत राणा को उप प्रधान, गुरशरण पप्पू को महासचिव,दीपक चोपड़ा को खजानची की जिम्मेवारी सौंप दी गई। जब कि सदस्य के रूप में मनजीत सिंह, लक्की बतरा, बलविंदर सिंह खालसा, गुरमीत सिंह, टिंकू, प्रिंसआदि को एसों में शामिल कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment