* विरोधी ग्रुप की उम्मीदवार डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देकर उड़ाई विरोधियों की नींद
लुधियाना (राजकुमार)
लोधी क्लब के चुनाव में तीसरे सशक्त ग्रुप के उम्मीदवारों पवन गर्ग ने महासचिव, गुरभेज सिंह छाबड़ा ने उपाध्यक्ष और गौरव सिंह गोल्डी ने स्पोटर्स सचिव पद के नामांकन पत्र भर कर विरोधी ग्रुपों के रणनितिकारों को चारों खाने चित करके उनका बना बनाया खेल बिगाड़ दिया। सोमवार को तीनों उम्मीदवारों ने सतलुज क्लब में चुनाव अधिकारी कन्नू थिंद के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करवाए। नामांकन पत्र दाखिल करवाने के बाद पवन गर्ग, गुरभेज सिंह छाबड़ा और गौरव सिंह गोल्डी ने उत्साहित होकर एगजीक्यूटिव पद की साफ सुथरी छवि वाली महिला उम्मीदवार डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देने की घोषणा करके विरोधी ग्रुपों को परेशानी में डाल दिया। डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देने के बारे पूछने पर उन्होने कहा कि उन्होने चुनावी रणनिति के तहत दूसरे ग्रुपों से संबधित उम्मीदवारों में साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवारो को समर्थन देने का निर्णय किया है। इसी निर्णय के तहत हमने डा. मोहनजीत कौर को बिना शर्त समर्थन दिया है। अन्य कौनसे उम्मीदवारों को समर्थन देंगे के सावर को उन्होने चतुराई से टालते हुए उन्होने कहा कि समय आने पर सब कुछ सार्वजनिक हो जाएगा।
लुधियाना (राजकुमार)
लोधी क्लब के चुनाव में तीसरे सशक्त ग्रुप के उम्मीदवारों पवन गर्ग ने महासचिव, गुरभेज सिंह छाबड़ा ने उपाध्यक्ष और गौरव सिंह गोल्डी ने स्पोटर्स सचिव पद के नामांकन पत्र भर कर विरोधी ग्रुपों के रणनितिकारों को चारों खाने चित करके उनका बना बनाया खेल बिगाड़ दिया। सोमवार को तीनों उम्मीदवारों ने सतलुज क्लब में चुनाव अधिकारी कन्नू थिंद के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करवाए। नामांकन पत्र दाखिल करवाने के बाद पवन गर्ग, गुरभेज सिंह छाबड़ा और गौरव सिंह गोल्डी ने उत्साहित होकर एगजीक्यूटिव पद की साफ सुथरी छवि वाली महिला उम्मीदवार डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देने की घोषणा करके विरोधी ग्रुपों को परेशानी में डाल दिया। डा. मोहनजीत कौर को खुला समर्थन देने के बारे पूछने पर उन्होने कहा कि उन्होने चुनावी रणनिति के तहत दूसरे ग्रुपों से संबधित उम्मीदवारों में साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवारो को समर्थन देने का निर्णय किया है। इसी निर्णय के तहत हमने डा. मोहनजीत कौर को बिना शर्त समर्थन दिया है। अन्य कौनसे उम्मीदवारों को समर्थन देंगे के सावर को उन्होने चतुराई से टालते हुए उन्होने कहा कि समय आने पर सब कुछ सार्वजनिक हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment