Saturday 10 January 2015

भावाधस ने किया प्लास्टिक डोर के खिलाफ प्रदर्शन

*प्लास्टिक पतंग डोर पर लगे पूर्णत: प्रतिबन्ध--चौधरी यशपाल

लुधियाना-(सम्राट) प्लास्टिक की पतंग डोर से प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओ को रोकने के लिए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने भी विरोध शुरू कर दिया है.। स्थानीय दरेसी चौंक में भावाधस के राष्ट्रीय संचालक चौधरी यशपाल व लंबे समय से प्लास्टिक डोर का विरिध कर रही एक्शन अगेंस्ट  करेप्शन के राष्ट्रीय प्रधान चंद्रकांत चड्डा की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया गया। चौधरी यशपाल ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन व पक्षियों की जान की दुश्मन पल्स्टिक की पतंग डोर पर सरकार को पूर्ण रूप से पाबंदी लगनी चाहिए क्योंकि इस पतंग डोर का शिकार होने वाले मानवों व पक्षियों को कीमती जान से भी हाथ धोना पद रहा है और कई लोक इस डोर की चपेट में आकर सदा के लिए नाकारा हो रहे हैं। शहर में प्रतिदिन घटित हो रही अप्रिय घटनाओ से जिला प्रशासन को अपनी कुंभकर्णी नींद से जागना चाहिए और लोगों की जान के दुश्मन इस पलास्टिक की डोर को बेचने वाले के साथ साथ खरीदने वाले पर भी गैर जमानती मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में शहर के कई लोग उक्त डोर की चपेट में आने से जख़़्मी हुए हैं तो कईयोन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.। बीते दिन स्थानीय बस्ती जोधेवाल इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय गीता नमक लडक़ी इस डोर के कारण ही बिजली से झुलस गई थी ने अस्पताल में उपचार के दौरान अपने प्राण त्याग दिए। चौधरी ने शहरवासियों से इस डोर का प्रयोग न करने व दुकानदारों से उक्त डोर को न बेचने की अपील करते हुए कहा कि हमें त्यौहार को खुशी पूर्वक मनना चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकर से भी पुरजोर अपील करते हुए कहा कि उक्त डोर की बिक्री पर रोक लगाने के साथ साथ इसे खरीदने वालों पर भी मामला दर्ज करने का कानून बनाया जाए ताकि पक्षियों और मानव जीवन को बचाया जा सके। चड्डा ने कहा कि उक्त डोर को बेचने वालों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए और खरीददारों पर भी बनती करवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर एक्शन अगेंस्ट करप्शन के जिला कार्यकारिणी सदस्य जौनी मेहरा,विपन कल्याण,अशोक दानव,रवि अटवाल,आशु भुम्बक,अवी मल्होत्रा,दीपक जिंदू,सुनील दीवाना,सन्नी भुम्बक,शम्मी नाहर,प्रमोद सुनील,सोनू नाहर,सुनील आडवाना,अनु वेदी,अजय कटारिया,पंकज जैन आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment