Saturday 28 March 2015

वी आई पी कल्चर के खिलाफ 'आप' की तरफ से लुधियाना से चंडीगढ़ के लिए साइकिल रैली आज

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) वरिष्ठ एडवोकट व 'आप' आगू एच इस फुल्का ने वी आई पी कल्चर के खिलाफ 'आप' वालंटियर्स के साथ मिलकर 29 मार्च को लुधियाना से चंडीगढ़ तक निकाली जा रही साइकिल रैली के मुख्य उद्देश्य के बारे जानकारी देते हुए बताया कि वीआईपी कल्चर पर जनता के मेहनत की कमाई को फज़ूल खर्च किया जाता है,जिसके विरोध में 'आप' की तरफ से यह साईकल रैली की जा रही है जिससे सरकर की आँखें खुल सकें और जनता की मेहनत की कमाई की हो रही बर्वादी को रोक जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है और अपनी सुरक्षा,आवाजाही व अन्य साधनो पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं।फूलका ने कहा कि अपने विधायकों के वेतन को पंजाब सरकार ने दोगुना कर दिया है और जरूरतमंद व बजुर्ग अपनी पैंशन के बकाए का इंतज़ार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी 'आप' मांग कर रही है कि ऐसा कानून बनाया जाए जिसमे सबसे पहले निचले अधिकारियों को वेतन दिया जाए व मुख्यमंत्री एंवम दूसरे अन्य मंत्रियों को सबसे बाद में । उन्होंने बताया इस रैली के माध्यम से पंजाब में बढ़ रहे नशे जिन्हें रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किये जा रहे के खिलाफ की जा रही है जिससे सरकार अपनी गहरी नींद से जागे।

लूटमार करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना -(सम्राट )थाना पीएयू की पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से चोरी किया गया एक मोटर साईकल,अलग -अलग स्थानो से चोरी किये गए 6 गैस सिलैंडर,व 7 मोबाईल फोन बरामद किये हैं। आरोपियों की पहचान जौली कुमार चुघ उफऱ् जौली पुत्र पवन कुमार चुघ निवासी रणजोध पार्क हैबोवाल कलां लुधियाना,अजयपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नजदीक लकड़ी का टाल प्रतापपुरा लुधियाना,रविन्द्र सिंह उफऱ् रवि पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नजदीक लकड़ी का टाल प्रतापपुरा लुधियाना,सोमनाथ उफऱ् चन्नी पुत्र सतपाल निवासी संतोष धर्मशाला वाली गली हैबोवाल कलां लुधियाना के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379,411 के अधीन थाना पीएयू में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से और भी कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है ,उन्हें अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा।

टैंकर की ट्रक से हुई टक्कर,ट्रक पलट के गिरा नीचे

*टैंकर  क्लीनर की मौत ,ड्राईवर फरार 
लुधियाना/साहनेवाल -(सम्राट) थाना साहनेवाल के अंतर्गत पड़ते मुख्यमार्ग 6 लेन जिफको रिसोर्ट के सामने फ्लाई ओवर पर खन्ना की तरफ से आ रहा तेल के टैंकर ड्राईवर का संतुलन बिगडऩे से सवेरे करीब 4 वजे पैंचर हुए सडक़ पर खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे ट्रक फ्लाई ओवर से नीचे गिरकर पलट गया। इस हादसे में टैंकर के क्लीनर की मौत हो गयी जबकि ड्राईवर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। अगले हिस्से में फंसी क्लीनर की लाश को हाईवे पैट्रोलिंग ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भेजा। इस हादसे की जाँच कर रहे थाना साहनेवाल के एएसआई विपन कुमार ने जानकारी दते हुए बताया कि खन्ना की तरफ से आ रहे तेल के टैंकर नंबर पीबी 11 एपी-9584 ने सडक़ पर पैंचर खड़े ट्रक नंबर पीबी 36 जी -1931 को टक्कर मार दी जिसके कारण ट्रक पुल से नीचे गिर कर पलट गया। ट्रक में दालें भरी हुई थीं,दालों के थैले फट जाने से सडक़ पर बिखर गयीं। हादसा इतना जबर्दस्त था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ,जिससे उसमें बैठा क्लीनर राधे श्याम निवासी गौंडा जिला यूपी की मौत हो गयी जबकि ड्राईवर सोनू निवासी पानीपत हरियाणा मौके से फरार हो गया। एएसआई विपन कुमार के अनुसार पुलिस ने ड्राईवर सोनू के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सवेरे का समय होने के कारण शायद ड्राईवर को नींद आ गयी जिस कारण यह दुर्घटना घटित हो गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान टैंकर ड्राईवर व क्लीनर दोनों ही अगले हिस्से में फंस गए थे ,हाईवे पैट्रोलिंग ने जब आ कर निकाला तो ड्राईवर मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया।

Thursday 26 March 2015

मंत्रियों, विधायकों के वेतन बढ़े पर आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खाली: दीवान


लुधियाना-(राजकुमार )
पूर्व जिला कांगे्रस अध्यक्ष पवन दीवान ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य सरकार के पास मुख्यमंत्रियों सहित अपने मंत्रियों, संसदीय सचिवों व प्रदेश के विधायकों को ज्यादा वेतन देने के लिए पैसे तो हैं, लेकिन आम लोगों की बुढ़ापा पैंशन स्कीम जैसे जनकल्याण योजनाओं के लिए सरकार का खजाना खाली है। दीवान ने राज्य की अकाली-भाजपा सरकार से सवाल पूछा है कि यदि उनके पास जनकल्याण की योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं, तो फिर मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायकों का बढ़ाया गया वेतन कहां से अदा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ जनकल्याण स्कीमें ही नहीं, बल्कि विकास योजनाओं का प्रदेश में बुरा हाल है और यहां तक कि लोगों को सडक़ों-स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रहीं।पंजाब के सिर कर्ज 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए को पार कर चुका है। अकाली-भाजपा गठबंधन प्रदेश का विकास करना तो दूर, यहां के उद्योगों को संभालकर रखने व उन्हें बढ़ावा देने में नाकाम रहा है। इस क्रम में वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट में सरकारी संपत्तियों को बैंकों के पास गिरबी रखकर प्राप्त होने वाली राशि को सरकार अपनी आमदन बता रही है व इससे शर्मनाक बात और कोई नहीं हो सकती। इसी तरह, लु्िरधयाना नगर निगम के बजट को भी इस बार 1300 करोड़ से घटाकर 800 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो हैरानीजनक है। क्योंकि 1300 करोड़ रुपए का निगम का बजट भी शहर के लिए कम पड़ जाता था व अब इसे 500 करोड़ रुपए और घटाने थोड़े-बहुत होने वाले विकास कार्य भी रुक जाएंगे। उन्होंने अकाली-भाजपा गठबंधन के नेताओं को बड़े-बड़े दावे करने से पहले जमीनी स्तर पर हालातों को देखने की सलाह दी है, जो उनकी सरकार की नाकामियों को बयान करते हैं।

गाड़ी पर जाली नंबर लगा कर करते थे शराब की तस्करी ,30 पेटियों सहित गिरफ्तार

लुधियाना-(सम्राट ) जिला पुलिस की तरफ से नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नशा तस्करों पर की जा रही सख्ती के चलते सीआईए -2 के एएसआई रामजी ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी पर जाली नंबर लगाकर शराब की तस्करी करने वाले को काबू किया है। इस संबध में जानकारी देते हुए सीआईए -2 के इंचार्ज महिंद्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई रामजी ने अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ राहों रोड के कक्का टी प्वाइंट पर  नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान सामने से एक सैंट्रो कार आ रही थी जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा ,जिसे पुलिस ने काबू करके कानून के तहत जब उसकी तलाशी ली तो कार में से 30 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी ने कार पर जाली नंबर लगा रखा था और शराब की सप्लाई इधर से उधर करता था। उन्होंने बताया कि दोषी से शराब व जाली नंबर प्लेट को कब्जे में लेकर आबकारी एक्ट व धारा 473 के अधीन थाना मेहरबान में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान रमेश कुमार पुत्र बाबू राम निवासी वर्धमान कलौनी के रूप में की गयी है।

अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझी ,जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किया था अपने साले का कत्ल

*प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था अपनी सास की ,साले का गला घोंट हत्या करने के बाद हाथ बांधकर फैंका नहर में 
 लुधियाना-(सम्राट ) करीब सात माह पहले प्रापर्टी हड़पने की नियत से घर जंवाई ने ही अपने साले की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया और विधवा सास को गुमराह करने लगा। इस संबंधी सास के बयानों के आधार पर थाना मराडो की पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया । जिसके बाद विधवा को जंवाई  पर शक हो गया और पुलिस में शिकायत दे दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आखिर इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी प्रगट मसीह व उसके साथी निर्मल सिंह  को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार सम्मेलन दौरान एडीसीपी-3 परमजीत सिंह  पन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई 2014 को न्यू गुरु तेग बहादुर नगर गिल, लुधियाना निवासी विधवा कृष्णा देवी ने पुलिस में अपने बेटे वीर सिंह  उर्फ बीरु की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था । उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी बेटी ने अपनी मर्जी से पांच वर्ष पहले ही लोहारा निवासी प्रगट मसीह से शादी कर ली और दोनों शादी के करीब ढाई माह बाद उसके पास ही आकर रहने लगे।  श्री पन्नू ने बताया कि इस दौरान प्रगट मसीह कृष्णा देवी को बार-बार उसके मकान को बेचने के लिए कहता रहता था और उसके बेटे की तालाश के लिए उसको बार-बार गुमराह करता। प्रगट मसीह ने कृष्णा देवी से कहा कि वह उसके प्लाट को बिकवा देगा और उसे चंडीगढ़ में मकान लेकर दे देगा, जिस संबंधी उसने मना कर दिया। विधवा ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को प्रगट मसीह शाम को करीब  7.30 बजे उसके बेटे वीर सिंह को कोल्ड ड्रिंक  पिलाने के बहाने ले  गया था जो वापिस नहीं आया। उसने गुमराह करते हुए  बताया कि वीर सिंह  उर्फ वीरु को कोई अज्ञात व्यक्ति मकान हड़पने की नीयत से अगवा करके ले गए हैं। जबकि कृष्णा देवी को उसकी बातों से उसी पर शक होने लगा था । जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी। एडीसीपी-3 पन्नू ने बताया कि पुलिस को विधवा की तरफ से दिए गए बयानों के आधार पर शक हुआ और आरोपी प्रगट मसीह को  25 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताय कि अपनी सास की प्रापर्टी को वह हड़पना चाहता था जिसके लिए उसने वीरू की हत्या कर दी । पन्नू ने बताया कि प्रगट मसीह ने अब तक की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने वीरु की गला घोंट कर हत्या की थी और उसके शव को नहर में फेंक दिया था। उसके साथ लोहारा निवासी निर्मल सिंह  उर्फ मिंटू ने भी उसका साथ दिया था।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  फिलहाल पुलिस ने अपहरण के मामले के साथ हत्या का मामला जोड़ कर आरोपियों को अदालत में पेश किया है। एडीसीपी-3 पन्नू ने बताया कि आरोपी प्रगट मसीह लेबर का काम करता है। मृतक वीरु भी लेबर का काम करता था। पुलिस को अभी तक मृतक वीरु का शव बरामद नहीं हुआ है। जिसकी तालाश के लिए छानबीन जारी है।

सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 सदस्यों सहित 8 की मौके पर ही मौत, दो महिलाएं शामिल

*ट्राले के साथ हुई इन्नोवा की सीधी टक्कर में पूरी तरह हो गयी क्षतिग्रस्त 
लुधियाना /माच्छीवाड़ा -(सम्राट) माच्छीवाड़ा से करीबन पंद्रह किलो मीटर की दूरी पर स्थित गांव पवात के समीप सरहिंद नहर के किनारे रोपड़ -लुधियाना मार्ग पर प्रात: करीब आठ बजे इन्नोवा व ट्राले की आमने सामने हुई टक्कर में कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्यों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। इन्नोवा कार नंबर पी बी 01,ए - 0287 में सवार हो कर मोगा से परिवार श्री आनंदपर साहिब जा रहा था.। चमकौर साहिब की तरफ से आ रहे ट्राले नंबर पीबी -12 जे ,4669 से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और  कार का इंजन टूट कर बिखर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिंद्र सिंह अपने दो बेटों मनमीत सिंह (16) तनवीर सिंह (18) व रिश्तेदार रणजीत सिंह (60) महकदीप (20 )पुत्र हरविंद्र सिंह,कुलबीर सिंह (23) व नौकरानी बीरो के साथ श्री आनंदपर साहिब दर्शनों के लिए जा रहे थे। कार को सुरिंद्रपाल पुत्र गुरमेल सिंह चला रहा था। इस हुई भीषण टक्कर में सभी कार सवारों की मौत हो गई। सूचना के मिलते ही थाना माच्छीवाड़ा की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी मिली कि रणजीत कौर व महकदीप ने कुछ ही दिनों बाद कैनेडा जाना था। हादसे में मौत के आगोश में गए जोगिंद्र सिंह मूल रूप से मोगा के मेहना गाँव के निवासी थे इन दिनों मोगा के दशमेश नगर क्षेत्र में रहते थे। उक्त सडक़ हादसे के बाद स्थानीय गाँव पवात निवासी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार से व्यक्तियों को बाहर निकाला।

Sunday 8 March 2015

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेलन ब्रिगेड की तरफ से आयोजित की गई शराब एक नशा पर चर्चा

लुधियाना-(सम्राट)  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शराब व अन्य नशो के विषय पर बेलन ब्रिगेड की  तरफ से आयोजित महाचर्चा  में कई सियासी, सामाजिक व धार्मिक वक्ताओं ने अपने अपने विचार सांझे किए । ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनीता शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष महिला दिवस पर शुरू किये गए नशो के खिलाफ आन्दोलन में आम जनता को हैरोइन, स्मैक आदि नशे कहाँ से आते हैं,और कौन बेचता है ? इसका पता आज तक नहीं चला और पंजाब सरकार ने सारे नशे का ठीकरा पड़ौसी देश पाकिस्तान पर फोड़ दिया। पाकिस्तान बार्डर पर धरना लगा कर  अकाली सरकार ने यह साबित कर दिया कि उनका हैरोइन व स्मैक जैसे नशो से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि पुलिस ड्रग माफिया व नेताओ की कथित मिलीभगत से आज भी नशा सरेआम यहाँ से वहाँ सप्लाई हो रहा है। सरकार चलाने के लिए गली गली मोहल्ले में शराब के ठेके खोल कर 4500 करोड़ का टैक्स इकठ्ठा जो सरकार करती है, वह भला ड्रग के नशो  पर कैसे काबू पाएगे?अनीता ने कहा कि पंजाब  सरकार की टैक्स इकठ्ठा करके सरकार चलाने की पॉलसी एक गरीब मजदूर के घर लौटने से पहले ही  उसकी  जेब शराब के ठेके पर  हल्की कर देती है।  बेलन ब्रिगेड ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि शराब के ठेको में  20 से  25  प्रतिशत हर वर्ष कमी की जाये,  सवेरे ड्यूटी पर पहुँच रजिस्टर में  हाजरी  लगाते  समय सरकारी मुलाजमो को एल्कोमीटर से चैक किया जाए, सरकार महीने में दो बार वेतन देने की तारीख तय करे और उस दिन ठेके बंद रखे जाएँ।  जिस क्षेत्र में  ठेका खोला जाए वहां  के 60 प्रतिशत लोगो की  सहमति लेना अनिवार्य किया जाए। अनीता शर्मा ने कहा कि जब तक पंजाब सरकार शराब की पॉलसी नहीं बदलती  तब तक  बेलन ब्रिगेड का शराब के ठेको के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर आर डी शर्मा,गुरप्रीत गोगी जिला प्रधान कांग्रेस (शहरी),आम आदमी पार्टी से एच एस फुल्का, पंजाब विकास बोर्ड के चेयरमैन चौधरी मदन लाल बग्गा,पूर्व विधायक तरसेम जोधां,पार्षद हेमराज अग्रवाल,मिंटू शर्मा (पार्षद पति),पार्षद अश्वनी शर्मा,राष्ट्र धर्म से विनोद जैन ,कुंवर रंजन सिंह, ब्रह्म कुमारी आश्रम, हरदयाल सिंह , प्रोफेसर करुणा शर्मा, गुरनाम सिंह सिद्धू , स्वतंत्र आवाज एन जी ओ, श्री धमीजा गोबिंद  गोधाम , डॉ मधुमीता  बनर्जी  सदभावना ग्रुप , गुरुदेव आनंद अत्री, हैल्पिंग हैंड   क्लब , धार्मिक एकता वैलफेयर एसोसिएशन पूर्वांचल विकास मंच, शिव सेना, आल इंडिया ब्राह्मण सभा,  राजवंत कौर  परमिंदर पप्पू,  लेख राज अरोड़ा , डॉ भूषण  सतपाल शर्मा, धर्मवती मिश्रा,  संजय कपूर भाजपा,  राकेश कपूर राष्ट्रीय सदस्य भाजपा , पंडित राजन शर्मा, ज्योतिष सुखबिंद्र सिंह , रवि राज  सोई, राजेश घई, नरेंद्र गुलाटी, अश्वनी शर्मा ,सिम्मी पसान, गुरदीप गोशा, सुखविन्दर कौर सचिव  स्त्री अकाली दल आदि ने शामिल हो कर अपने विचार सांझे किए ।          

श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 18 अप्रैल को

लुधियाना-(सम्राट)श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से जमीनी स्तर पर धर्म प्रचारक तैयार करने के कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृपाल नगर में 11 हजार बच्चों की तरफ से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 18 अप्रैल को पंजाब भर से पधारे सनातन धर्म से संबधित संत समाज के सानिध्य में आयोजित होगा। उपरोक्त जानकारी श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कृपाल नगर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की तैयारियों संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। सडक़ों पर सनातन धर्म के देवी देवताओं की बिना प्राण प्रतिष्ठा के स्थापित की गई मूर्तियों पर चिंता प्रगट करते प्रस्ताव पारित करके न्याय पीठ के सदस्यों ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ मंदिरों की मान मर्यादा कायम रखने के प्रयासों करते हुए सनातन धर्म के अनुयायियों को मंदिरों के भीतर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई मूर्तियों का ही पूजन व सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान हिन्दू समाज से अपील करते हुए कहा कि वे धर्म की मर्यादा के विपरित ऐसा कोई काम न करें जिसका लाभ फिल्म निर्माण करने वाले हिन्दू विरोधी लोग सनातन धर्म की खिल्ली उड़ाने के तौर प्रयोग करके उठा सकें। इस कार्य के लिए सामूहिक श्री हनमुान चालीसा के माध्यम से युवा व नन्हें प्रचारकों की फौज तैयार की जाएगी। इस अवसर पर श्री दुर्गा माता मंदिर कृपाल नगर के मुख्य पुजारी पंडित ओम प्रकाश दूबे, पंडित रवि शर्मा, बाल कृष्ण तिवारी, राजेश शर्मा, विपन शर्मा, गुरमीत सिंह मीता, दीपक मेहरा, राजू वोहरा, विनय कुमार, पूर्ण प्रकाश लाडोवाल, सतनाम वोहरा, रवि सूद, सनम वोबरा, नरेश गुप्ता, अनिल जुनेजा, कृष्ण कुमार तिवारी, अजय सूद, प्रदुमण सैफी, राजन सहगल, राज कुमार सूरी, राजिन्द्र शुक्ला, सुरेश दीक्षित, पल्लू तिवारी, विजय कुमार, मंगा, विनय कुमार, राजू कुमार, रवि कालड़ा, हैप्पी कुमार, मोहित कुमार, शशी कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे।

Saturday 7 March 2015

10 दिन में खस्ताहाल सडक़ों, बदहाल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, टयूबैवलों की हालत न सुधरी तो कांग्रेस करेगी निगम अधिकारियों की घेराव - गोगी

 * जिला कांग्रेस की मासिक रिव्यू बैठक संपन 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
 जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक रिव्यू बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। बैठक के दौरान वार्ड, ब्लाक व जिला स्तर की गई पार्टी की गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करके पार्टी को जमंीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनिति तैयार की गई। विधायक सुरिन्द्र डाबर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी ने कार्यकर्ताओ की तरफ से पार्टी को जमीनी स्तर मजबूत करने के लिए दिए सुझावों को पार्टी हाइकमान तक पंहुचाकर उन्हें लागू करवाने का भरोसा दिया। वहीं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए महानगर की जनता को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में असफल रही राज्य सरकार व नगर निगम के खिलाफ जन आंदोलन चलाने की घोषमा भी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी ने महानगर की खस्ताहाल सडक़ों, बदहाल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, टयूबैवलों के फैल होने पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर दस दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं बहाल न हुई तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतर कर निगम अधिकारियों का घेराव करके विरोध जताएगी। इस अवसर पर विधायक सुरिन्द्र डाबर, गुरप्रीत गोगी, पार्षद हेमराज अग्रवाल, नरिन्द्र शर्मा, सन्नी भल्ला, वरिन्द्र सहगल, संजय तलवाड़, प्रितपाल सिंह घायल, राकेश पराशर, (सभी पार्षद) तरक्की लाल थापर, दिनेश राजस्थानी, अकाश तिवारी, कर्णजीत सिंह, तीर्थ शर्मा, नरिन्द्र चौधरी, गुरचरण सिंह चन्नी, अंग्रेज सिंह सिद्धू, सुरिन्द्र कल्याण, उमेश शर्मा, हरीश शर्मा, कमल कपूर सहित अन्य भी मौजूद थे।

होली मना रहे बच्चों पर पुलिस ने बिना वजह डंडे बरसाए

लुधियाना-(रघबीर ) रंगो के त्योहर होली को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। कहते हैं, कि होली के दिन भेद-भाव ,दुश्मनी को भूल कर लोग एक दूसरे के गले मिलते है  और आपसी प्यार बांटते है,परन्तु बदलते समय में त्योहारों का मतलब भी बदल गया है। आज कल के समय में कुछ ही लोग होंगे जो होली के पर्व को खुशियों के साथ मनाते होंगे।रीति रिवाज़ को जिन्दा रखते हुए बच्चों में इस त्यौहार को मनाने का कुछ उत्साह देखने को मिलता है। बदलते समय में कुछ लोगों को इन बच्चों की खुशी भी बर्दाश्त नहीं होती। विगत दिवस होली के त्यौहार को मनाने के लिए बच्चे खुशी-खुशी अपने दोस्तों के संग अपने वाहनो पर सवार हो,हाथों में लाल,पीले,हरे ,गुलाबी रंगों को लेकर किलकारियां मारते एक दूसरे को रंग में रंग रहे थे। तभी सडक़ों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने बिना वजह बच्चों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी यह भूल गये कि कानून भी कोई चीज़ है और उनके छोटे बच्चे भी होली के पर्व को मना रहे होंगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चों को बड़ी बेरहमी से पीटा गया यदि कोई बच्चा गलती भी करता है तो उसे डांट-डपट देना चाहिए या फिर किसी व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत करने पर कानूनी कार्यवाई करनी चाहिए न कि बीच सडक़ पर डंडो से पीटना चाहिए। पुलिस कर्मचारियों द्वारा बर्बरता से बच्चों को पीटे जाना पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लगाता है,कि यह बच्चे सिर्फ रंगो के त्यौहार पर मौज मस्ती कर रहे थे वे कोई उग्रवादी नहीं,जिन्होंने कोई संगीनअपराध किया है।  

साक्षी महाजन चुनी गयी,इस वर्ष की बैस्ट स्टूडैंट

 *सरकारी कालेजों की तरह निजी कालेजों में भी शिक्षा प्राप्ति करनी होगी सस्ती-महेशइंद्र 
*पंजाब सरकार द्वारा तैयार की जा रही है विशेष नीति
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय लड़कियों के सरकारी कालेज में आयोजित 72 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथी के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री पंजाब के सलाहकार महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा एक खास नीति बनाई जा रही है,जिसके अंतर्गत समस्त प्रान्त में चल रहे निजी कालेजों और सरकारी कालेजों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए फीसों में अंतर नहीं रहेगा और हर एक कालेज में सस्ती शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल प्रान्त में शिक्षा सुधारों के लिए सरकारी व निजी कालेजों की फीस के अंतर को ख़त्म करने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। एक समान फीस करने की नीति के बन जाने के पश्चात विद्यार्थी अपने पसंदीदा कालेज में प्रवेश ले सकेंगे। शिक्षा प्रसार के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि आज से करीब 10 वर्ष पहले पंजाब शिक्षा के मामले में पूरे देश में 14 वें स्थान पर खिसक गया था,स.प्रकाश सिंह बादल की शिक्षा के प्रति उत्तम सोच के चलते अब पहले स्थान पर आ गया है । एक अर्से के बाद प्रान्त में 17 नए कालेज खोले गए हैं,जबकि 7 नए विश्वविद्यालय खोले गए हैं। इसी प्रकार जरूरत के अनुसार कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों को अपग्रेड किया जा रहा है तथा पदों की पूर्ती की जा रही है। श्री ग्रेवाल ने पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और जो विद्यार्थी पुरस्कार नहीं जीत सके उन्हें अगली बार पुरस्कार जीतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच रखना अनिवार्य है तथा अनुशासन व लग्न से ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए लड़कियों को अग्रिम कदम बढ़ाने चाहिएँ और अभिभावकों को भी लड़कियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अपने जीवन में हमेशा बड़ों का आदर करें,छोटों से प्यार व बाहरी खाद्य सामग्री पर धन व्यय न करें ,पौष्टिक भोजन ही हमारे मन और तन को स्वस्थ रखता है। इस वर्ष की बैस्ट स्टूडैंट चुनी गयी साक्षी महाजन को उन्होंने ढेर सारी बधाईयाँ दी। कालेज प्रिंसिपल श्रीमती गुरमिंद्र कौर ने मुख्य अतिथी व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया व कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उपप्रिंसीपल प्रोफैसर कृष्ण सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त अकाली दल शहरी के प्रधान हरभजन सिंह डंग, वरिष्ठ अकाली आगू जतिंद्रपाल सिंह सलूजा,प्रोफैसर कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।


अवैध ढंग से शराब बेचने वाले तस्कर भारी मात्रा में शराब सहित काबू

लुधियाना-(सम्राट) असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस की तरफ से की जा रही सख्ती के चलते विगत दिवस थाना फोकल प्वाइंट के अंतर्गत पड़ते इलाकों व बस स्टैंड की पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह से शराब तस्करों को काबू करके भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस संबधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि विगत दिवस होली पर्व पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो और त्यौहार को सुख शांति के साथ शहर वासी मना सकें को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान व अन्य अधिकारियों से मिले दिशानिर्देशों पर थाना फोकल प्वाइंट के एएसआई मुकेश कुमार अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ शेरपुर चौंक स्थित अपोलो अस्पताल के पास गश्त कर रहे थे और शक्की वाहनो की चैकिंग कर रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बाहरी इलाकों से विभिन्न गाडिय़ों में अवैध ढंग से शराब लाकर बेचने वाला तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर गोबिंदगढ़ की और से आ रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस को तीन टुकडिय़ों में बाँट कर नाकाबंदी कर दी गयी। पहली टीम में एएसआई मुकेश कुमार व हैड कांस्टेवल दलजीत सिंह अपने अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुस्तैद हो गए। दूसरी पार्टी में हैड कांस्टेवल गुरमीत सिंह व सिपाही बेअंत सिंह तथा तीसरी टुकड़ी में हैड कांस्टेवल राम किशन व पंजाब होमगार्ड के कुलवंत सिंह अपने साथी कर्मचारियों के साथ तैनात हो गए। इसी दौरान सैंट्रो कार नंबर पीबी-04 एच,9227 को काबू किया गया तो शिमलापुरी निवासी ड्राईवर बिन्द्र अपने साथी सहित फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने कार में से 10 पेटी कैश विह्स्की बरामद की। जबकि हैड कांस्टेवल राम कृष्ण ने सैंट्रो कार नंबर पीबी एक्यू -3107 को काबू करके ड्राईवर घनश्याम व पिछली सीट पर बैठे प्रवीण कुमार को काबू करके गाड़ी से 9 पेटी ठेका शराब अंग्रेजी बरामद की। एएसआई मुकेश कुमार व उनके साथी पुलिस करमचारियों ने छोटा हाथी (टाटा ऐस)पीबी-10 डीज़ैड-1501 के ड्राईवर जसप्रीत सिंह को काबू करके  छोटे हाथी में रखी देसी शराब (ठेका)डॉलर की 27 पेटियाँ व 14 पेटियाँ अंग्रेजी शराब की बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र परमजीत लाल निवासी अटल नगर (थाना बस्ती जोधेवाल) बाहरी क्षेत्रों से बिना परमिट /लाइसैंस के विभिन्न गाडिय़ों में ठेका शराब सस्ते भाव में खरीद कर लाता है और अपने ग्राहकों को महंगे भाव बेचने का काम काम करता है। आरोपी घनश्याम जायसवाल पुत्र राम चंद्र निवासी बचन कलौनी जमालपुर (लुधियाना) बिन्द्र व उसका एक अन्य साथी जसप्रीत सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी हरिकृष्ण बिहार राहों रोड (लुधियाना) आदि पर आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत थाना फोकल प्वाइंट में मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की ओर से रेड के जा रही है। शीघ्र ही उन्हें काबू कर लिया जायेगा।
इसी तरह फोकल प्वाइंट के अंतर्गत पड़ती ईश्वर कलौनी की पुलिस चौंकी के इंचार्ज एएसआई करनैल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महेश कुमार जोशी पुत्र सावर मल जोशी निवासी विश्वकर्मा कलौनी व सुरजीत कुमार उफऱ् जीती पुत्र स्वर्गीय रामदास निवासी गाँव हाजीपुर थाना गढ़शंकर,मौजूदा निवासी दशमेश मार्केट ढंडारी खुर्द सतीश कुमार पुत्र आत्मा राम निवासी एचई कलौनी जमालपुर जो कि सिमर प्रॉपर्टी डीलर के पीछे खाली पलट में त्यौहार के मौके पर शराब बेच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत थाना फोकल प्वाइंट में मामला दर्ज कर लिया गया।  जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त प्लाट पर दबिश दी तो मौके से सतीश कुमार उफऱ् आत्मा राम फरार हो गया जबकि महेश कुमार जोशी तथा सुरजीत कुमार को काबू करके उनके कब्जे से 40 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की।
 तीसरे मामले में एएसआई कुलवंत चंद ने बस स्टैंड के समीप से एक व्यक्ति को 15 पेटी अवैध शराब सहित काबू करके उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान ग्यासपुर निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में की गयी है। आरोपी शहर के बाहरी ठेकों से सस्ती कीमत पर शराब लाकर अपने ग्राहकों को महंगी कीमत पर बेचने का कारोबार करता है।

Sunday 1 March 2015

11 हजार बच्चों का सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 25 अप्रैल को

लुधियाना-(सम्राट) श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से सनातन संस्कृति से दूर होते जा रहे बच्चों को धर्म संदेश देने के लिए आरम्भ किए गए संस्कार यज्ञ की कड़ी के तहत 25 अप्रैल को गिल रोड स्थित दाना मंडी में आयोजित होने वाले 11 हजार बच्चों के सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ की तैयारियों संबधी विशेष बैठक रविवार को गिल रोड स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में डा. महेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने पीठ की तरफ से संत समाज के सान्धिय में आरम्भ किए संस्कार यज्ञ की जानकारी देते हुए कहा कि इस यज्ञ के माध्यम से न्याय पीठ ने सनातन संस्कृति से दूर होती जा रही युवा पीढ़ी व बच्चों को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से भगवान राम जी की तरह सनातन संस्कृति को जीवित रखते हुए धर्म की रक्षा, माता पिता की आज्ञा का पालन, पवित्र पारिवारिक रिश्तों को निभाने के लिए प्रेरणा देकर देश व समाज के प्रति दायित्व निभाने की लिए प्रेरित किया है। यह क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा। श्री हिन्दू न्याय पीठ के आत्म नगर विधानसभा शाखा के इंचार्ज प्रमोद सूद और अनिल पांडे ने 25 अप्रैल  को गिल रोड स्थित दाना मंडी में आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के पाठ के कार्यक्रण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान पीठ सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके मलेरकोटला में जिंदा जलाए गए हिन्दू बालक विधू जैन हत्याकांड के मामले में सीबीआई की तरफ से निष्पक्ष जांच न होने की सूरत में नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यलय के घेराव का फैसला भी किया गया । इस अवसर पर डा. महेश्वरी, रासा से सुरजीत कौशल, अश्वनी कत्याल, आर डी पुरी, रमेश बांगड़, अनिल पांडे, अमरेन्द्र गोविंद राव, डा. संजीव शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, संजीव मल्हौत्रा, नरेश काला, राजेश सूद, नत्थू राम अवस्थी , अवधेश कुमार, मोहित वर्मा, नीरज वशिष्ठ,भूपिन्द्र बंगा, जगजीत सिंह मानक, तरुण अरोड़ा, पूर्ण प्रकाश लाडोवाल, कपिल कुमार, विजय अवस्थी, दीपक अवस्थी ,दीपक अरोड़ा, विकास कुमार, मुकेश अवस्थी, चीनू अरोड़ा, रिंपू दमन शर्मा,जगमोहन कलसी, अनुज शर्मा, प्रदीप मरवाहा, अभि छाबड़ा, बंटी बजाज, संदीप सूद, हकीकत बस्सी, दिनेश मल्हौत्रा, विपन बालदिया सहित अन्य भी मौजूद थे।  

विश्व पंजाबन प्रतियोगिता का फाईनल 21 मार्च को, चुनी गई मुटियारे दिखायेंगी अपने हुस्न का जलवा

लुधियाना- ( शिवराज शर्मा  ) 12वें अंतर्राष्ट्रीय विलक्षण सौदर्य प्रतियोगिता विश्व पंजाबन 20 15 के फाईनल के लिये स्थानीय रामगढिया महिला कालेज में भारत के अलग अलग भागों से आईं खूबसूरत 14 मुटियारों का चुनाव किया गया। इस सबंध में इन खुशकिस्मत मुटियारों के नामों के सबंध में जानकारी देते हुऐ चैयरमैन जसमेर सिंह ढट्ठ ने बताया कि पंजाब हरियाणा के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहले चुनी 13 मुटियारों और वाईल्ड कार्ड एण्ट्री के लिये आये सैंकड़ों आवेदनों में से 25 मुटियारों ने इस सैमीफाईनल में भाग लिया। मिस चंडीगढ़ संदीप भुल्लर , मिस हरियाणा पंजाबन गुरप्रीत कौर, मिस दिल्ली स्वप्न प्रीत ग्रेवाल, मिस मोहाली हरहोमनील, मिस अमृतसर मनप्रीत कौर सग्गू , मिस जालंधर जसनीत मठाडू, मिस लुधियाना तेगविंदर मुंडी, मिस गुरदासपुर जतिंदर मान, मिस बठिंड़ा हरभवप्रीत डडवाल, मिस पटियाला अमनजोत सिद्धू , मिस फतेहगढ साहिब मनदीप माहल, मिस संगरूर संदीप चीमा,के अलावा विदेशों में से मिस न्यूजीलैंड पंजाबन गगनप्रीत रंधावा, मिस कनाडा रमनदीप  चीमा, मिस इंगलैड पंजाबन जीवनजोत संधू, मिस दुबई पंजाबन नवनीत कौर का पहले ही चुनाव हो चुका है। मिस छत्तीसगढ पंजाबन डा: वजिंदर कौर और मिस बैंगलूर सुमनप्रीत कौर भी इस मुकाबले में भाग ले रही हैं। उन्होंंनें यह भी बताया कि अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया आदि देशों से मुटियारों का चुनाव शीध्र कर दिया जायेगा। ढट्ठ ने बताया कि सैमीफाईनल में स्वास्थय सौदर्य, आम जानकारी और ज्ञान, निजी प्रतिभा और लोक नाच में निर्णायकों ने प्रतियोगियों की परख की निर्णायकों की भूमिका सुरिंदर जुनेजा, इंदरजीत कोंटी, डा: जसमीत सौफिया ढट्ठ ने निभाई। गायक वतनजीत ने अपने गीतों से मनोरंजन किया। ऐंकर की भूमिका प्रितपाल सिद्धू और प्रिया लखनपाल ने निभाई । इस समय नीलीबार से सोनू नीलीबार , रामगढिया एजूकेशन कौसिल के अध्यक्ष रणजोत सिंह और प्रिसीपल नरिंदर कौर संधू ने फाईनल में पहुंची मुटियारों को बधाई दी। इस अवसर पर सथ के सरंक्षक प्रोफैसर गुरभजन गिल ने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ सौदर्य प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि बौधिकता भी है ताकि हमारी युवा पीढी को अपनी विरासत के साथ जोड़ा जा सके। महा सचिव डा: निर्मल जौडा ने बताया कि 21 मार्च को जालंधर दूरदर्शन और कुछ विदेशी चैनलों पर इस निलक्षण शो का दुनिया भर में सीधा प्रसारण किया जायेगा। पंजाबी के सिरमौर कलाकार अपने फन का प्रदर्शन करेंगे। इस के अलावा इस प्रतियोगिता का आन लाईन प्रसारण भी किया जायगा ताकि दुनिया भर में बैठे पंजाबी मनोरंजन कर सकें। इस अवसर पर अमर्जिंग इंडिया के हरविंदर सिंह बहल, देविंदर जुनेजा, गुरदेव पूर्वा, हरदियाल सिंह अमन, कंवजीत सिंह शंकर , गुरमीत मुक्तसरी, हैरी सराअ मोगा, जतिन गोयल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।