Tuesday 30 June 2015

नगर निगम के कर्मचारियों के सेवा मुक्त होने पर दी विदायगी पार्टी

लुधियाना-(पंकज ) नगर निगम लुधियाना में सैन्ट्री सुपरवाईजर के पद पर तैनात जोगिंद्र पाल बडैन्च,चीफ सैन्ट्री इंस्पैक्टर अवतार सिंह व अन्य पदों से सेवा मुक्त होने वालों को विदायगी पार्टी देने के लिए स्थानीय नगर निगम ए ज़ोन स्थित म्यूनिसिपल सफाई मजदूर यूनियन (रजि) (संबधित बी एम एस) के जिला प्रधान व म्यूनिसिपल सफाई मजदूर यूनियन के महसचिव लवली पाल दसावर के नेतृत्व में विदायगी पार्टी समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे स्वास्थ विभाग शाखा के डॉक्टर विपुल मल्होत्रा विशेष तौर से शामिल हुए। यूनीयन द्वारा डॉक्टर मल्होत्रा का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इसके उपरांत डॉक्टर मल्होत्रा ने सेवा मुक्त होने वाले कर्मचारियों को दोशाले व स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने कहा कि सभी सेवा मुक्त होने वाले कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी को पूर्ण वफादारी व ईमानदारी से निभाया है और बे-दाग रहते हुए आज सेवा मुक्त हो गए हैं जो वधाई के पात्र हैं। लवली पाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि  हर कर्मचारी को अपनी ड्यूटी निष्ठां, ईमानदारी तथा विभाग के प्रति वफादार होकर निभानी चाहिए। उन्होंने कहा की डॉक्टर मल्होत्रा नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई सेवकों का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हैं और सभी कर्मचारियों को भी चाहिए कि वह उन्हें सहयोग करें तथा इलाकों की सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखें। इस अवसर पर सीएसआई शमशेर सिंह,बी आर मट्टू, सुरिन्द्र सहोता,गुरपाल सिंह सिद्धू,सुखपाल,सुभाष दसावर,दीपक सिद्धू (रोमी) भगत तिरखा राम ,शाम लाल घारू,मोती लाल,संघा,गुरचरण सिंह,बलदेव सिंह के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी शामिल थे।

बच्चों को अगवा कर उनसे मंगवाता था भीख,पुलिस ने लिया चार दिन का रिमांड

*बात न मानने पर बच्चों को बना देता था अपाहिज 
लुधियाना-(सम्राट) फिल्मों में देखने को मिलता था कि छोटे बच्चों को अगवा कर उन्हें या तो अपाहिज बना दिया जाता था या फिर नशे की लत लगा कर उनसे भीख मंगवाई जाती थी। महानगर की पुलिस ने एक ऐसे ही रैकेट का पर्दाफाश किया है जो फि़ल्मी अंदाज़ में बच्चों को अगवा करके उन पर अत्याचार कर उनसे भीख मंगवाने का काम करता था। बीती 17 जून को ढोलेवाल से 12 वर्षीय सौरव नामक बच्चा अगवा हो गया था,जिसके संबध में फोकल प्वाइंट की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच आरम्भ कर दी थी। 22 जून को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से उक्त बच्चे को बरामद किया। बच्चे ने बताया था कि एक व्यक्ति उसके मुंह पर रूमाल रख उसे बेहोश कर अगवा करके ले गया था जिसने उसे यहाँ लाकर भीख मंगवाना शुरू कर दिया। इसी प्रकार रोहित नाम के बच्चे को ग्यासपुरा से अपहरण किया था जिसकी टांग तोड़ कर भीख मंगवानी आरम्भ कर दी। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने विगत दिवस गांव मेहरबान निवासी राजू (35) को काबू किया जो छोटे बच्चों को अगवा कर उन्हें अपाहिज बना देता और उनसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मंगवाता था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस ने चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी ने अभी तक की पूछ ताछ  में अपना जुर्म कबूल करते हुए माना कि उसने अभी तक करींब 20 बच्चों को अगवा कर भीख मांगने के धंधे में लगाया है।गिरफ्तार आरोपी आठ से 14 वर्ष तक के बच्चों को ही अगवा करता था और महानगर के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश,बिहार आदि राज्यों से भी उसने बच्चों को अगवा किया है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रोहित,दीपक,सौरव,विशाल (चार) बच्चों को भी बरामद किया है व एक बच्चे को बरामद किया जाना शेष है। पुलिस अधिकारी मुकेश के अनुसार बरामद किए गए दो बच्चे सौरव तथा रोहित को उनके परिजनों को सौंप  दिया गया है। दीपक व विशाल को चाइल्ड केयर सैंटर मोहाली भेजने के पश्चात उनके परिजनों तक पहुँच की जा रही है ताकि उन्हें उनके परिवार के पास भेज दिया जाए। आरोपी ने पुलिस के सामने यह भी खुलासा किया था कि उसके पास बीस बच्चे थे कुछ मौका देख फरार हो गए हैं। पुलिस की माने तो आरोपी राजू और बच्चों को अगवा करने की ताक में था। बच्चों को अगवा करने के बाद आरोपी बच्चों को डरता -धमकाता था अगर वह उसकी बात नहीं मानते थे उन पर अत्याचार करता था और लाचार कर देता था,मजबूर हो कर बच्चे भीख मांगने लग जाते थे। आरोपी रेलवे स्टेशन,धार्मिक स्थलों व बस स्टैंड जैसे स्थानो पर बच्चों से भीख मंगवाता था। रेलवे स्टेशन के फुट पाथ पर आरोपी अपने साथ बच्चों को सुलाता था और सारा दिन जहाँ -जहाँ बच्चे भीख मांगते थे जा कर पैसे उनसे इकठ्ठे कर लेता था। इस काम में पुलिस को भी लगता है कि और भी कई लोग शामिल हैं जो बच्चों को अगवा कर उनसे भीख मंगवाते हैं। एक व्यक्ति इस काम को इतनी दिलेरी से नहीं कर सकता,आरोपी से अब रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि उसके साथ इस काम में और कौन -कौन शामिल हैं व किस- किस शहर में बच्चों को अगवा कर के भीख मंगवाई जा रही है।  

Sunday 28 June 2015

भूमि पूजन व हवन यज्ञ के साथ आरंभ हुआ 35 दिवसीय सातवां वार्षिक भंडारा

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी लुधियाना की तरफ से देश भर से बाबा अमरनाथ के दर्शनों को जाने व लौटने वाले श्रद्घालुओं के लिए सातवां वार्षिक भंडारे का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हर-हर महादेव के जयघोषों के साथ रविवार को ताजपुर चौंक के समीप हुआ। प्राचीन संगला वाला शिवालय के महंत दिनेश पुरी, युवा अकाली नेता सुरेन्द्र ग्रेवाल, भाजपा के प्रैस सचिव नीरज वर्मा, थाना डिवीजन नंबर तीन के एस.एच.ओ. राजेश शर्मा व लंगर कमेटी के सदस्यों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाल कर भगवान भोले नाथ के चरणों में निर्विघ्न रूप से 35 दिवसीय भंडारे के सम्पन्न होने की प्रार्थना की। पंडित प्रेम शास्त्री जी ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के बीच भंडारे का शुभारंभ करवाया। लंगर कमेटी के अध्यक्ष हरविन्द्र हैप्पी और चेयरमैन सरबजीत सिंह रूबी ने बताया कि पिछले सात वर्षों से लंगर कमेटी की तरफ से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारा, स्वास्थ्य व विश्राम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर विपन वैद्य, कृष्ण गोपाल पुरी, ईश मक्कड़, कुलदीप वर्मा, चंद्र सहगल, श्रीपाल, संजय पांडे, नीरज बांसल, सुशील शर्मा, कृष्ण गोपाल राजू, राजू सोढी, सोहन लाल गर्ग, दीपक परुथी, लालजी, सरला मल्हन, नरेश कुमार भाटिया, बाबा रजिन्द्र, माणिक वैद्य, मिंटू भाटिया, रणजोध काहलों, पप्पू, रवि, तिलक साहनी, रणजोध जोधां, शीला वर्मा, रीटा वर्मा, कमलेश, सिमरन, सिम्मी, प्रेम लता, शशि, नीलम रानी, गीता रानी, चंदा रानी, सरोज रानी, नीतू वर्मा, रमा रानी, मानसी, महक, पूजा वैद, चाहत वैद्य सहित अन्य भी मौजूद थे।

तेरे चरणों में आखिर होवे मेरी भजन पर झूमे श्रद्धालु

लुधियाना-(पंकज ) हंबड़ा रोड स्थित गोबिंद गौ धाम में सैकड़ों भक्तों ने एकादशी महामंत्र का जाप किया गया। मुख्य यजमान अश्वनी कत्याल, प्रवेश कत्याल, सुभाष कत्याल, पवन कत्याल और गौरव कत्याल, आशीष कत्याल ने पारिवारिक सदस्यों सहित गोबिंद गौधाम में विराजमान भगवान श्री कृष्ण के राधा बने और राधा के श्रीकृष्ण स्वरूप का विधिवत पूजन किया। श्री अतुल कृष्ण गोस्वामी संस्थान के प्रमुख प्रचारकों ने हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे हरे महामंत्र के जाप किया। हरि बोल हरि बोल, नित खेर मंगा सोहनियां मैं तेरी - तेरे चरणों में आखिर हौवे मेरी आदि भजनों की धुनों पर श्रद्धालुओं ने अपने ईष्टदेव के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत भक्तों ने राधा गोबिंद की आरती उतार कर महामंत्र पाठ को विश्राम दिया। और अटूट भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर गौ सेवक सुंदर दास धमीजा, बब्बू मल्हौत्रा, सोम नाथ ग्रोवर, सतीश धवन, अनंत अरोड़ा, नीतीन मल्हौत्रा, सचिन खुराना, गौरव कत्याल, संजीव जैन, यशपाल मल्हौत्रा, प्रवीण डंग, एसीपी राज कुमार गिल्हौत्रा, भूपिन्द्र बंगा, जगजीत सिंह माणक, बंटी सहगल, भाजपा नेता मिंटू शर्मा, सुरजीत जैन, बलवंत राय टंडन, सुरेन्द्र टंडन, महक कत्याल, जतिन्द्र तनेजा, शालू तनेजा, जोगिन्द्र लाल क्वात्रा, सुरेश हैप्पी, बलदेव राज, शिवांगी कत्याल, रोहित भसीन, बिम्मी, मोनिका कत्याल, दीपिका कत्याल, दिनेश जैन सहित अन्य भी मौजूद थे।


मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं की बस रवाना

लुधियाना-(रघबीर सिंह ) श्री हिन्दू न्याय पीठ विधानसभा आत्म नगर इकाई की तरफ से धार्मिक यात्राओं की कड़ी के तहत वैष्णो देवी यात्रा के लिए नत्थू राम अवस्थी की अध्यक्षता में श्रद्घालुओं की बस रवाना हुई। न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने काफिले में शामिल बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया। इससे पूर्व दीपक अवस्थी, डा. बिट्टू शर्मा, राजिन्द्र कुमार, विजय कुमार, राज कुमार, मुकेश कुमार, अंशु अवस्थी,  शिवम्, रोहन, अनमोल, अरमान ने मां भगवती के चरणों में पूजन व प्रार्थना करके यात्रा के र्निविघ्न सफल होने की कामना की। इस अवसर पर कुलदीप गौतम, पंकज शर्मा, ललित शर्मा, कृष्ण अत्री, रमन, अनु बाला, निधि अवस्थी, ज्योति अवस्थी, मीनाक्षी, पूनम, शिवानी, नेहा अखिलेश शर्मा, आरती शर्मा, गगन, कविता, रमन, अनिता, रवि शर्मा, सीमा, मीनू, मनमीत, पिंकी, अमरजीत कौर, अंजलि, प्रिया और ध्रुव सहित अन्य भी मौजूद थे।


मां भगवती क्लब ने 4 जरूरतमंद लड़कियों की करवाई शादी

लुधियाना-(पंकज ) धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था मां भगवती क्लब दण्डी स्वामी चौंक की और से दानी सज्जनों के सहयोग से 4 जरूरतमंद लड़कियों की शादी पिण्डी दयाल धर्मशाला(पीछे कैलाश सिनेमा) में उनके रीति रिवाजों के अनुसार क्लब के चेयरमैन अशोक मरवाहा व प्रधान अविनाश सिक्का की अध्यक्षता में दोमोरिया पुल स्थित गुरूद्वारा खालसा स्त्री दल शहीदां में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में करवाई गई।  इस शादी समारोह में नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देने के लिए शिअद शहरी प्रधान मदन लाल बग्गा, भाजपा नेता संजय कपूर, पूर्व पार्षद अवतार कृ ष्ण तारी, सतीश गुलाटी, गुडडी महन्त, अशोक सेठी विशेष तौर पर पधारे।अविनाश सिक्का ने बताया कि यह कार्यक्रम दानी सज्जनों के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त मुख्यातिथियों ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी करवाकर पुण्य के भागी बनते है क्योंकि आज मंहगाई के दौर में लडकी की शादी करना बहुत ही मुशिकल कार्य है। इस मौके पर सिक्का ने कहा कि नवविवाहित जोड़ों को क्लब व दानी सज्जनों के सहयोग से घरेलू जरूरत का सामान पेटी, अटैची, सिलाई मशीन, चांदी का सैट, बर्तन आदि भी दियागया। इस अवसर पर हरीश गोयल, पवन कपूर सुभाष बत्तरा, मंजू सिक्का, रणधीर शर्मा, दविन्द्र कुमार, हरीश गोयल, पवन कुमार, तरूण गोयल, निशांत नागर, अशोक सेठी, भूषण धावन, योगेश गोयल, मोहन पासी, टोनी पायलट, राकेश कालड़ा, राकेश जैरथ, वेद प्रकाश गुप्ता, जतिन्द्र सूद, जसबीर सिंह, योगेश सिक्का, अनमोल संधू, एएसआई मुख्तियार सिंह, उतरसेम सिंह,  मनिन्द्र कौर, अरविन्द्र सिंह खालसा, गोल्डी, शौंकी, रमेश कपूर, विपन चोपड़ा, अनिल अरोड़ा, अविनाश गर्ग, भरत दुआ, बाबा गुरचरण सिंह, अनु सिक्का, डा. प्रदीप हांडा, मानक जैन, राजीव आहूजा, अश्विनी डावर, जोगिन्द्र कपूर,  संजय अरोड़ा, राज कपूर आदि सदस्यों ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



अब रेहडिय़ों व दुकानो में बिना दस्ताने पहने नहीं परोसा जा सकेगा खाना

लुधियाना-(पंकज ) खाद्य सामग्री बेचने वाले रेहडिय़ों व दुकानो में फ़ास्ट फ़ूड या अन्य सामान परोसते समय अपने हाथो में दस्ताने नहीं पहनते,जिस कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इससे आम लोगों की जान -माल खतरा बना रहता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर पुलिस नवीन सिंगला ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए धारा 144 के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में खाने -पीने का सामान बेचने वाली सभी दुकानो -रेहडिय़ों पर फ़ास्ट फ़ूड आदि परोसने  तथा बेचते समय परोसने वाले व्यक्ति द्वारा हाथों पर दस्ताने पहनना अनिवार्य कर दिया है । कानूनो /आदेशों की अव्हेलना करने वाले पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश 25 अगस्त तक लागू रहेंगे।हाथों पर बिना दस्ताने पहने खाद्य सामग्री परोसने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। बीमारियों के बने रहने वाले खतरे से बचने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं।








न्यू लुधियाना यंग वैल्फेयर सोसायटी ने 21 जरूरतमंद महिलाओं को बांटा राशन

*सामाजिक कार्यो में हमेशा आगे रहेगी संस्था:मुनीष प्रभाकर
लुधियाना-(रघबीर सिंह ) श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बी.आर.एस. नगर में न्यू लुधियाना यंग वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुनीष प्रभाकर की अध्यक्षता में आयोजित तीसरा मासिक राशन वितरण समारोह बड़ी श्रद्धापूर्वक करवाया गया। समारोह में मुख्यातिथि हीरा सिंह गाबडिय़ा चेयरमैन प्लैनिंग बोर्ड पंजाब, विधायक भारत भूषण आशू, जिला कांगे्रस प्रधान गुरप्रीत गोगी, महिला कांगे्रस प्रधान लीना टपारिया, क्राईम फ्री इडिया ब्यूरों  पंजाब के डायरैक्टर डा. भारत, पंजाब प्रदेश कांगे्रस कमेटी महासचिव अशोक पराशर पप्पी, पार्षद हेमराज अग्रवाल, पार्षद हरप्रीत ङ्क्षसह बेदी, ब्रहमण समाज सेवा संघ प्रधान कुलभूषण शर्मा, चेयरमैन अजय शर्मा, गुड्डी महंत, यूथ कांगे्रस के सोनी गिल आदि ने 21 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया। सोसायटी के प्रधान मुनीष प्रभाकर ने कहा कि संस्था ने जो जरूरतमंदों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है उसे निरंतर जारी रखा जाएगा।  उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के उदेश्य के साथ-साथ, मैडीकल कैंप, रक्तदान शिविर लगाना, एवं हर सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर सहयोग करने के लिए हमेशा आगे रहेगी। इस अवसर पर सनशाइन सेवा संघ के प्रधान सूरज ज्योति, योगेश सचदेवा हैप्पी, प्रेम जैन, राजिन्द्र अग्रवाल, अल्का मल्हौत्रा,  दलजीत कौर, सुषमा पुरी, सोनिया, सिविल डिफैंस की रचना चोपड़ा, अजीत ङ्क्षसगला, रोशन कांत शर्मा, प्रवीन अरोड़ा, गुरप्रीत कौर सिद्धू, हरचरण सिंह बराड़, सोसायटी के उपचेयरमैन राजवीर ङ्क्षसह, सी.उपप्रधान गुरबख्श सिंह बंटी, कैशियर प्रमोद सैनी, रजनीश प्रभाकर, राजेश चोपड़ा, साहिल कपूर, अश्विनी कोचर, विनय सूद, वरुण गुप्ता, प्रदीप कुमार, रोविन दिवाकर, रविन्द्र कौशिक, अजय जोशी, राज कुमार शर्मा, शाम सुन्दर शर्मा, शिव कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम सहयोग दिया।


Tuesday 16 June 2015

कैंसर पीडितो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता सरकार तीन लाख करे - डंग

जाग्रति सेना ने  19 सूत्री आन्दोलन की पूरे पंजाब के लिए भरी हुंकार 
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय सर्कट हाउस में आयोजित जाग्रति सेना की मीटिंग के दौरान पूरे पंजाब में 19 सूत्री मांगो को लेकर आन्दोलन चलाने का फैसला लिया गया इसमें विशेषकर कैंसर पीडितो के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता डेढ़ लाख के स्थान पर तीन लाख देने की सरकार से मांग की गयी।  मीटिंग की प्रधानगी करए हुए प्रवीण डंग ने कहा कि पंजाब प्रान्त में जितने भी जिले है में एक एक सरकारी मैडीकल कालेज खोला जाए जिसमें कम से कम एक हज़ार सीटें हों ताकि कम खर्च में बच्चा डाकटर बन सके। स्कूल कालेजों की महंगी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए लडक़े -लड़कियों के लिए कम फीसों वाले स्कूल कालेज खोले जाएँ जिससे हर व्यक्ति अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवा सके। उन्होंने कहा कि राईट तो एजुकेशन की पूरी जानकारी न होने के चलते प्राइवेट स्कूल -कालेज वाले बच्चों को सुविधाएँ प्रदान नहीं करते और उनके परिजनों का आर्थिक शोषण होता है ,इस कारन इस एक्ट के विषय में बच्चों को 6 वीं कक्षा में ही पढ़ाया जाए तथा पंजाब -केंद्र सरकार की योजनाओ को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि जन हिट की मांगों को लेकर जाग्रति सेना संघर्ष का बिगुल बजाने जा रही है.। करीब 15 महीने अलग -अलग जनहित की मांगों के संबध में लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे वितरित किये जाएंगे जिसके लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। डंग ने कहा कि सरमाएदार  महापुरुषों के नाम पर अस्पताल खोल कर गरीब -मजबूर मरीजों को लूटते हैं और वहां तैनात डाक्टर अस्पताल के भीतर बने मैडीकल स्टोरों से ही दवाई खरीदने की सलाह देते हैं। अस्पतालों के भीतर खुले मैडीकल स्टोर सिर्फ एमरजैंसी में ही इस्तेमाल किए जाने चाहियें। इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों के एकाउंट इंटरनैट पर हों तथा राईट तो इंफोर्मेशन एक्ट के अधीन लाने के सरकार कानून बनाये। सरकारी विभागों संबधी प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में बच्चों को जानकारी प्रदान करने को अनिवार्य किया जाए। अलग -अलग ढंग से मरीजों को लूटने के प्रयास न किये जाएँ और डाक्टरों को शपथ दिलवाई जाए कि वह अपने मरीजों का उपचार पूर्ण वफादारी व ईमानदारी से करेंगे व किसी भी टैस्ट को करवाने का कमीशन नहीं लेंगे। सरकारी व प्राइवेट लैबोटरी की कीमत एक समान की जाए। प्रदूषण फैलाकर,ज़मीन में गन्दा पानी छोड़ कर कैंसर जैसी बीमारियां फैलाने वालों के खिलाफ भी जंग शुरू की जा रही है। 19 मांगों के संबध में एक घोषणा पत्र भी जारी किया गया,और कहा कि पहले सभी संबधित विभागों को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। उसके पश्चात पंजाब के विद्यार्थियों से संपर्क साध कर युवा शक्ति को इस मुहिम में शामिल कर जनता को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर  चेयरमैन अरविंदर सिंह चीनी, सरपरस्त भूपिंदर बंगा, उप-प्रधान जगदीश कुमार रिंकू , राजेश शर्मा, सुरजीत जैन, जगजीत सिंह मानक, प्रमोद सूद, किशोर चंद शर्मा,मनोज कुमार टिंकू, पंकज सचदेवा,राजिंदर सिंह राजा, बिशन दास,सचिन बजाज, अभी छाबड़ा, दीपक अवस्थी, अनिल कुमार, विपन शर्मा, मुन्ना, रवि विरमानी, कपिल कुमार, कर्ण बजाज, दीपक आदि उपस्थित थे।

शहर में 70 से भी अधिक जगहों पर मनाया जायेगा विश्व योगा दिवस- बांसल

लुधियाना-(शिवराज शर्मा )
 भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान प्रवीण बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 21 जून को विश्व योगा दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है और भाजपा के कार्यकर्ता इस योग में बढ़ चढ़ के उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योग दिवस में पड़ौसी देश पाकिस्तान व  चीन के लोग भी शामिल होंगे । स्थानीय सर्कट हाउस में आयोजित इस मीटिंग में बांसल ने पत्रकारों के रु-बरु होते हुए कहा कि लुधियाना शहर में 70 से भी अधिक स्थानों का चयन किया गया है जहां भाजपा कार्यकर्ता विश्व योग दिवस मनायेंगे,इस कार्य के लिए  कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं । उन्होंने कहा कि  प्राचीन काल से ही भारत में योग और प्राणायाम का प्रचलन है,योग से हर रोग का उपचार सम्भव है । स्वस्थ काया रखने के लिए योग की महत्ता को अब विश्व के बाकी देशों ने भी स्वीकार किया है । प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने राष्ट्रसंघ को संबोधित करते हुए  विश्व समुदाय को  विश्व योग दिवस मनाने का आह्वान किया और उनके प्रयास से ही विश्व ने पहला योगा दिवस मनाने का फैसला किया है । इस अवसर पर जिला महासचिव पुष्पिंदर सिंघल,सुनील मोदगिल,राजेश्वरी गोसाईं, सरबजीत सिंह काका, जतिंदर मित्तल,  संजीव मल्होत्रा, रजनीश धीमान, राजेन्द्र हंस, कमल चेतली, भूषण वर्मा, प्रकाश रतड़ा, निर्मल पाबला,  जगन्नाथ बांसल आदि उपस्थित थे ।

विधानसभा उत्तरी में बग्गा के नेतृत्व में आरन्भ हुआ युवा अकाली दल का सदस्यता अभियान

लुधियाना-(पंकज )
 विधानसभा उत्तरी में अकाली दल के सदस्यता अभियान का शुभारंभ वीरवार को सलेम टाबरी में किया गया। अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष मदन लाल बग्गा और मालवा जोन-3 के यूथ अकाली दल के अध्यक्ष तरसेम सिंह भिंडर ने संयुक्त रूप से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। मदन लाल बग्गा  ने अकाली भाजपा गठबंधन सरकार के आठ वर्ष के सुशासन पर चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अकाली दल अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल की तरफ से आरंभ की गई जनहितैषी नीतियों व राज्य की जनता के साथ सीधे संपर्क से प्रभावित होकर युवा वर्ग अकाली दल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए उत्साहित हैं। आज आरंभ किए गए सदस्यता अभियान में सदस्यता हासिल करने के लिए युवा वर्ग की उमड़ी भीड़ इसका मुंह बोलता प्रमाण है। तरसेम सिंह भिंडर ने युवा कार्यकर्ताओं के बुलंद हौंसलों को बढ़ाते हुए कहा कि युवा अकाली दल का सदस्यता अभियान आरंभ होते ही सैकड़ों लोगों ने अकाली दल में आस्था प्रकट करते हुए खुद को अकाली दल के माध्यम से जन सेवा के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के समापन तक अकाली दल पंजाब में सबसे ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं वाला राजनीतिक दल बनकर उभरेगा। इस अवसर पर तनवीर सिंह धालीवाल, भूपिन्द्र सिंह भिंदा, अजीत सिंह ढिल्लों, डिंपल राणा, जसबीर सिंह सोखी, गुरप्रीत सिंह बब्बल, गुरदीप सिंह गोशा, मनप्रीत सिंह बंटी, मनप्रीत सिंह मन्ना, बलजीत सिंह छतवाल, अमन बगगा खुराना, सुरिन्द्र राणा, राजू खेड़ा, शिव अरोड़ा, जगजीत अरोड़ा, दलविन्द्र सिंह घुम्मन, दिनेश शर्मा, भरत दुआ, अशोक मनोचा, हनी तिल्ली, रवि कपूर, भूपिन्द्र संधू, गुरप्रीत सिंह बिल्ला, राजू चावला, रमेश शुक्ला, तजिन्द्र सिंह भुप्पी, राजू मक्कड़, सम्राट शर्मा, धीरज शर्मा, प्रवीन चिटकारा, शेरा बेदी, गोल्डी प्लाजा, कमल गुगगा, विनोद कुमार बिट्टू, परमजीत सिंह पम्मा, छोटू ढींगरा, दिनेश शर्मा, रजिन्द्र सिंह राजू, विनोद कुमार बिट्टू, रवि राणा, राजेश तांगड़ी, अमरजीत जीता, संजीव मैनी, अमित कुमार, हनी पाठक, कुलविन्द्र ढिल्लों, अमित कुमार, मोंटी मक्कड़, श्याम लाल और मुकेश भाटिया सहित अन्य भी मौजूद थे।

युवा कांग्रेसियों ने फूंका केन्द्रीय मंत्री सुष्मा स्वराज का पुतला

* कानून के भगौड़े व भ्रष्टाचारी ललित मोदी को सरंक्षण देने से नंगा हुआ भाजपा का दोहरा चेहरा : मिठू चडड 
लुधियाना-(पंकज )  यूथ कांगे्रस विधानसभा पश्चिमी के कार्यकर्ताओ ने वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता मिठू चड्डा, लोकसभा युवा कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल डुलगच और बीरा हैबोवालिया के नेतृत्व में स्थानीय आरती चौंक में देश व कानून के भगौड़े ललित मोदी को संरक्षण देकर विदेश भेजने के विरोध में केन्द्रीय मंत्री सुष्मा स्वराज का पुतला जलाया। वरिष्ठ कांगे्रेसी नेता चिराग थापर रोष प्रर्दशन में विशेष तौर पर शामिल हुए। मिठू चड्डा और राहुल डुलगच ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री सुष्मा स्वराज को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के नाम पर सतासीन हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को पाक साफ बताकर अपने मंत्रियों के सहयोगियों के माध्यम से ललित मोदी जैसे अनेक अपराधिक छवि वाले कानून के भगौड़ों को संरक्षण देकर देश से भगाने का काम गुप चुप तरीकों से करके देश की जनता व देश के साथ द्रोह कर रहें है। मिठू चडड ने कहा कि कानून के भगौड़े व भ्रष्टाचारी ललित मोदी को सरंक्षण देने से नंगा हुआ भाजपा का दोहरा चेहरा नंगा हो गया है। वहीं खुद को देश भक्त बताने वाला भाजपा नेतृत्व सता सुख के लालच में कश्मीर में अलगाववादी विचारधारा रखने वाली पीडीपी से और पंजाब में आंतकवादियों का खुलकर साथ देने वाले अकाली दल से हाथ मिलाकर खामोशी से अलगाववादियों का पालन पोषण कर रही है। इस अवसर पर चिराग राजू थापर, विकास गोयल, सुनील बाली, हरदीप विक्की, गुलशन बावा, आशू अरोड़ा, मोहित विनायक, राहुल पजनी, हनी वालिया, बूचा सुनेत, कंवर, रवि, राहुल पाल, कुलदीप बिष्ट, अंशु खैहरा सहित अन्य भी मौजूद थे।

Tuesday 2 June 2015

व्यापार में पड़ा घाटा,हौजरी व्यापारी बने नशा तस्कर

*2 किलो अफीम सहित डेहलों पुलिस ने किया काबू 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) व्यापार में पड़ा घाटा पडऩे के कारण दो हौजरी व्यापारी नशा तस्करी की दल दल में फंस गए और राजस्थान के छत्तीसगढ़ इलाके से अफीम सस्ते भाव खरीद कर लाते व महानगर में परचून के भाव में बेचते। थाना डेहलों की पुलिस ने आरोपियों को काबू करके दो किलो अफीम आरोपियों से बरामद के और थाना डेहलों में उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान हरनेक सिंह निवासी बस्ती जोधेवाल तथा राजकुमार निवासी गांव मेहरबान के रूप में गयी है।जिस कार में आरोपी नशा तस्करी का कारोबार करते थे,उस कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच आरम्भ कर दी है। थाना डेहलों के प्रभारी सुरिन्द्र सिंह के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को कैंड नहर पुल पर नाका बंदी के दौरान किया है।जांच अधिकारी एएसआई बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछ ताछ में नशा तस्करों ने खुलासा किया कि वह हौजरी का कारोबार करते थे और व्यापार में घाटा पड़ जाने के कारण अपने खर्चों की पूर्ती के लिए इस नशे के अवैध कारोबार को करने लगे। वह राजस्थान से सस्ते भाव अफीम खरीद कर लाते थे व महानगर में अपने ग्राहकों को महंगी बेच देते थे। पुलिस द्वारा अब आरोपियों के नशा प्राप्त करने के श्रोतों व ग्राहकों के विषय में छानबीन की जा रही है,उम्मीद जताई जा रही है कि इस नशे के रैकेट में और भी कई सफ़ेद पोशों के नाम सामने आएंगे।  

ओलम्पिक पृथीपाल हॉकी -सीनियर वर्ग में बाबा बोधी क्लब जालंधर व किला रायपुर फ़ाइनल में पहुंचे

*जालंधर ने रामपुरा,किला रायपुर ने जरखड़ को पैनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से पछाड़ा 

लुधियाना-(सम्राट) माता साहिब कौर हॉकी एकैडमी का फाइनल मुकाबला बाबा बोधी कप जालंधर व ग्रेवाल कलब किला रायपुर के मध्य खेला गया। फ्लड लाईटों की चमचमाती रौशनी में खेले जा रहे इस राज्य स्तरीय फैस्टिवल के सैमीफाइनल प्रतियोगिता बहुत ही संघर्षपूर्ण और तेजतरार हॉकी वाले हुए। दोनों सैमीफइनल मुकाबलों का परिणाम पैनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से हुआ। बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिती में पहले सैमीफइनल मुकाबले में बाबा बोधी क्लब जालंधर ने नीटा क्लब रामपुरा को निर्धारित समय तक 4-4 गोलों की बराबरी के बाद पैनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से 9-8 से पछाड़ा। आधे समय तक विजेता टीम 2-1 से आगे थी। जालंधर की तरफ से दलजीत सिंह ने 6 वें मिनट में सर्बतेज सिंह शेरा ने 33 वें और मंदीप सिंह ने 35 वें मिनट में गोल किये।जबकि रामपुरा की ओर से गुरतेज सिंह ने 13 वें और 44 वें,अमरदीप सिंह ने 27 वें,पलविंद्र सिंह ने 35 वें मिनट में गोल किये। पैनल्टी स्ट्रोक में जालंधर के खिलाडियों का 5-4 से पलड़ा भारी रहा। जालंधर के शमशेर सिंह शेरा को मैन आफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
दूसरा सैमीफाइनल मुकाबला भारत -पाकिस्तान हॉकी की तरह पड़ौसी गांव किला रायपुर व जरखड़ के मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 गोलों से बराबर खेलीं। ग्रेवाल क्लब किलारायपुर की ओर से जसबीर सिंह ने पहले और आखरी मिनट में दो मैदानी गोल किए जबकि नरेंद्र सिंह ने 45 मिनट में गोल किये। जगतार इलैवन जरखड़ की तरफ से प्रगट सिंह ने 27 वें व 28 वें मिनट में,जतिंद्रपल सिंह ने 37 वें मिनट में मैदानी गोल किए। मैच के अंत तक अनुमान लगाना कठिन था कि मैच का रुख किस टीम के पक्ष में जाएगा। अंतिम पैलंटी स्ट्रोक में किला रायपुर 8-7 से विजयी रहा। किला रायपुर के जसबीर सिंह जस्सी को मैन ऑफ मैच के तौर पर सम्मानित किया गया। एक और 50 वर्ष से ऊपरी उम्र के बजुर्गों के प्रदर्शनी मैच में गिल क्लब धमोट ने मोहाली को 32 से पछाड़ा। विजेता टीम द्वारा मोहन सिंह कुक्कू हैट्रिक मारी जबकि मोहाली की तरफ से जसबीर सिंह और जीपी सिंघ ने गोल किए । इन मैचों के दौरान कमलप्रीत सिंह चीमा जेल सुपरडैंट लुधियाना,पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल,अहबाब सिंह ग्रेवाल,अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजीतपाल सिंह लाली बुटहारी,कन्वीनर आम आदमी पार्टी इंस्पैक्टर जगजीत सिंह, जुगिन्द्र सिंह ग्रेवाल प्रधान जरखड़ हॉकी एकैडमी,शरणजीत सिंह थ्रिके ने मुख्य अतिथियों के तौर पर टीमों से परिचय किया। इस अवसर पर कैप्टन सतवीर सिंह,हरबख्श सिंह ग्रेवाल,जगदीप सिंह बुलारा,जीवन सिंह संगोवल,मंजीत सिंह,पहलवान हरमेल सिंह,परमजीत सिंह नीटू आदि उपस्थित थे।

 

केन्द्र सरकार ने फिर पेश किया किसान विरोधी चेहरा

*किसानों के खिलाफ होने वाले हर फैसले में बादलों की बराबर की सहमती
*किसानों के लिए लडऩे वाले हर फ्रंट का सहयोग करेगी टीम इन्साफ - बैंस ब्रदर्स 
लुधियाना-(शिवराज  शर्मा)
 - टीम इन्साफ के संस्थापक तथा पंजाब के इकलौते आकााद विधायक भाई विधायक सिमरजीत सिंह बैंस तथा विधायक बलविन्द्र सिंह बैंस ने आज एक संयुक्त प्रैस नोट काारी करते हुए केन्द्र सरकार तथा बादल परिवार के किसान विरोधी चहरे की कड़ी आलोचना की। इस मौके विधायकों ने बताया कि किसानों की जमीन एकवायर करने के लिए केन्द्र सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है तथा बड़े दुख की बात है कि खुद को किसानों के हमदर्द बताने वाले बादल परिवार की किसान विरोधी हर फैसले मे केन्द्र सरकार से पूर्ण तौर पर सहमती है। विधायकों ने बताया कि पंजाब वासी तथा किसान भाई अब बादल परिवार के मगरमच्छी आँसुओं से बखूबी वकिफ हो चुके है तथा लोक विरोधी बादल परिवार के अंत की गाथा लिखने के लिए समय के इंतकाार मे हैं। पंजाब की धरती पर नई राजनैतिक पार्टी का रूप ले रही टीम इन्साफ की और से घोषणा करते हुए विधायक बैंस ने कहा कि टीम इन्साफ केन्द्र सरकार के इस किसान विरोधी फैसले का पुरकाोर विरोध करती है तथा हर उस फरंट के साथ जो किसानों के हित मे संघर्ष करेगा के साथ संघर्ष करने का एैलान भी करती है।  विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि बादल परिवार की और से कभी भीस किसानों की बेहतरी के लिए योगय कदम नही उठाए गए तथा हमेशा ही किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करके बादलों ने अपनी राजनैतिक रोटीयां सेखीं है। विधायकों ने एैलान किया कि किसान भाइयों के साथ होने वाली इस धक्केशाही का टीम इन्साफ पुरकाोर विरोध करेगी तथा किसान भाइयों के कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए लड़ाई लड़ेगी। विधायकों ने बताया कि मंडीयों मे किसानों को पेश आने वाली परेशानीयों बंद करवाके समय रहते माल को उठवाने से लेकर उसकी अदायगी तक नियमित रूप से करने के लिए संघर्ष छेड़ा जाएगा। पंजाब वासीयों को एकजुट होने की अपील करते हुए विधायकों ने कहा कि किसानों की फसलों के मोल पर ही पंजाब निवासी रोजगार कमाते है जहां किसानों से सबंधित कई तरह के उद्योग तथा आम व्यापारी कहीं ना कहीं किसानों पर ही निर्भर करते हैं।

14 पेटी शराब सहित 2 आरोपी गिरफतार 1 फरार

माछीवाडा से सस्ते दामो पर शराब खरीद कर लुधियाना में महगें दामो पर बेचने का करते  थे धंधा 
लुधियाना-(पंकज ) लुधियाना इनवेसटिगेशन के ए सी पी पृथ्ंाीपाल सिंह ने पत्रकारो को जानकारी देते कहा कि पुलिस कमिशनर लुधियाना प्रमोद बान द्वारा नशा खोरो के खिलाफ छेडी गई विशेष मुहिम के तहत नारकोटिक सैल की टीम ने मेहरबान चौक गाँव हवास मे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही क रते हुए नारकोटिक सैल के इंचार्ज हरबंस सिंह की रहनुमाई में ए एस आई सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही क रते हुए सैंटरो कार पी बी 10 आर 8982 को रोक कर आरोपी बबलू पुत्र मखन सिंह, हरपाल सिंह पुत्र नाजर सिंह व मंजीत सिंह उर्फ जीती पुत्र प्रेम सिंह निवासी गाँव ढोलनवाल थाना मेहरबान के पास से 14 पेटी शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त आरोपियो के खिलाफ मुकदमा नम्बर 96 अपराध धारा 61 -1-14 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी माछीवाडा से सस्ते दामो पर शराब खरीद कर लुधियाना में महगें दामो पर बेचने का धंधा करते थे। पुलिस आरोपियो को अदालत में पेश का फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



नशे का सौदागर सिकंदर साथियों सहित पुलिस की गिरफ्त में

लुधियाना-(सम्राट) नशे के सौदागरों को नकेल डालने के लिए जिला पुलिस की तरफ से शुरू की गयी मुहीम के तहत प्रतिदिन शहर के अलग अलग हिस्सों से नशे के व्यापारियों को काबू किया जा रहा है। थाना पी ए यू की पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान पुराने नशा तस्कर को  उसके साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नशे का सौदागर अपने साथियों के साथ 100 ग्राम नशीले पावडर सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा है,जिसके खिलाफ थाना पीएयू में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है । आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के पहले ही आठ मामले दर्ज हैं और विभिन्न अदालतों में केस चल रहे हैं.। पुलिस के अनुसार पकडा गया आरोपी सिकंदर उफऱ् किंदी जमानत पर बाहर आया और आते ही हैरोइन व नशीले पावडर की सप्लाई आरम्भ कर दी। आरोपी की लंबे समय से विभिन्न जिलों की पुलिस को तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ  थाना दाखा में पांच मामले नशा तस्करी के,एक डिवीजन नंबर 4 में,एक थाना फिल्लौर (जालंधर) व थाना नूर महल में दर्ज है। इसके अतिरिक्त विशेष नाकाबंदी के दौरान दो अन्य साथियों कुलबिंद्र सिंह उफऱ् गगन पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव खुस्सा थाना वधनी कलां मोगा,राजवीर सिंह पुत्र निर्भय सिंह निवासी गांव खुस्सा थाना वधनी कलां मोगा को मोटर साईकल सहित 20 ग्राम हैरोइन काबू करके एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है। पूछ ताछ के दौरान और भी गिरफ्तरियाँ होने की संभावना है।

गुरूद्वारे क ा गं्रथी 150 ग्राम हैेराईन सहित काबू

*अमृतसर से हैराईन लाकर शहर के अलग अलग हिस्सो में करता था। सप्लाई 

लुधियाना-(राजकुमार शर्मा) लुधियाना नारकोटिक सैल पुलिस ने आज एक सनसनी खेज ख्ुालासा कर सभी को हैरान कर दिया कभी किसी ने यह सपने में भी नही सोचा होगा कि लोगो को गुरू के साथ यानि भगवान की गाथाओ का गुण गान करने वाला गुरूद्वारे का गं्रथी कभी हैरोइन का तस्कर निकलेगा। जी हाँ ऐसा ही एक मामला नारकोटिक सैल के इस्पैकटर हरबंस सिंह की अगुवाई में ए एस आई तरसेम सिंह व ए एस आई सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी के सहयोग से सिविल अस्पताल के समीप टी प्वाइट पर पुलिस द्वारा की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान पुलिस के सामने आया जब गुरवेल सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी गाँव चीचा थाना जिला अमृतसर जो लुधियाना के अलग अलग गुरूद्वारो में ग्रंथी का काम करता है। को पुलिस ने आज ब्राउन रोड सी एम सी अस्पताल की ताफ से पैदल आ रहे उक्त आरोपी की जब तलाशी ली गई तो इससे 150 ग्राम हैेराईन बरामद की गई पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लुधियाना के अलग अलग गुरूद्वारो में ग्रंथी का काम करता है। और अमृतसर से हैराईन लाकर वह शहर के अलग अलग हिस्सो में सप्लाई किया करता था। फिलहाल पुलिस ने डक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा नम्बर 72 अपराध धारा 22-61-85 के अधीन मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

Monday 1 June 2015

अनिल मल्हौत्रा लोकल बॉडीज साहनेवाल हल्का के चेयरमेन नियुक्त

लुधियाना-(पंकज) पंजाब प्रदेश कांग्रेस लोकल बॉडीज सैल के चेयरमैन पूर्व पार्षद जसबीर सिंह चड्डा ने अनिल मल्हौत्रा को लोकल बॉडीज साहनेवाल हल्का का चेयरमेन नियुक्त किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए चड्डा ने कहा कि इस समय पंजाब में रअराजकता का माहौल है। अकाली भाजपा सरकार लोगों को दोनो हाथों से लूट रहे हैं। इस लूट के खिलाफ जल्द ही स. रवनीत सिंह बिट्टू सांसद के नेतृत्व में पूरे पंजाब में अकाली भाजपा के विरूद्ध संघर्ष शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर को घेरते हुए कहा कि भारी गर्मी के बावजूद पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। निगम प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है जल्द ही कांग्रेस के हजारों वर्कर मेयर के घर के बाहर धरना देकर उन्हें कुभकरनी की नींद से जगायेंगे। इस अवसर पर केवल छाबड़ा, लाल सिंह सिधू, ओ्पी. गुप्ता, विनय, मुनीष कपूर, विनय वर्मा प्रमोद अग्रवाल, राज कुमार वर्मा, मैडम नीलम शर्मा, सुखदेव सिंह, अमरजीत सिंह नागी भी मौजूद थे।

ब्लयू स्टार आप्रेशन में शहीद होने वाले सैनिको की याद में राष्ट्रीय स्तर का समारोह व रैली 6 जून को

लुधियाना-(सम्राट)  शिव सेना युवा मोर्चा की विशेष बैठक पंजाब प्रभारी समर डिसूजा की अध्यक्षता में स्थानीय कश्मीर नगर स्थित संगठन मुख्यालय में सोमवार को आयोजित हुई।  जिसमें शिव सेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.डी. पुरी विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक के दौरान संगठन की तरफ से ब्लू स्टार आप्रेशन की वर्षगांठ पर 6 जून को ब्ल्यू स्टार आप्रेशन के दौरान देश की एकता व अखंडता के लिए रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों व पुलिस जवानों को श्रद्घा सुमन अर्पित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजन करने की रूपरेखा तैयार की । आर.डी. पुरी ने आतंकी संगठनों की तरफ से अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद करार देने की निंदा करते हुए कहा कि शिव सेना युवा मोर्चा आंतकवादी ताकतों के मंसूबों को असफल करते हुए देश के लिए पराण न्यौछावर करने महान नायको को नमन करके आंतकवादी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देगा। 6 जून के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि संगठन की तरफ से लुधियाना में 6 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के श्रद्धाजंलि समारोह व रैली में देश व पंजाब के विभिन्न शहरों से शिव सैनिक शामिल होकर शहीद हुए सैनिको, अद्र्धसैनिक बलो व पुलिस जवानों को शत शत प्रणाम करेंगे। इस अवसर पर पंजाब इकाई अध्यक्ष एस के मल्हौत्रा, प्रवक्ता अवधेश शर्मा, जिला प्रधान प्रेम खेड़ा, उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह सुक्खा, शहरी युवा इकाई अध्यक्ष नितिश घई सहित अन्य भी मौजूद थे।

राष्ट्र धर्म के सदस्यों ने डी सी दफ्तर के बाहर सांकेतिक भूख हड़ताल कर जताया रोष

  * सांसद बिटट्ू ने राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न होने का मुद्दा लोकसभा में उठाने का दिया भरोसा 
लुधियाना-(सम्राट) स्प्रिंग डेल स्कूल शेरपुर में राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न होने की शिकायत करने गए राष्ट्र धर्म के सदस्यों व अभिभावकों से डिप्टी कमिश्नर की तरफ से बदसलूकी के विरोध में राष्ट्र धर्म के सदस्यों व अभिभावकों ने सोमवार को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल करके विरोध जताया। आज की सांकेतिक भूख हड़ताल में कुंवर रंजन सिंह और रवि धवन बैठे। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भूख हड़ताल स्थल पर जाकर स्कूल प्रबंधकों की तरफ से राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न करने और डिप्टी कमिश्नर की तरफ से शिकायत करने वालों के साथ बदसलूकी की घटना की निंदा करते हुए राइट टू एजुकेशन लागू करवाने के मामले को देश की संसद में उठाने का भरोसा दिलाया। राष्ट्र धर्म के महासचिव कुंवर रंजन सिंह ने डिप्टी कमिश्नर ने राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न करके गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाले स्कूल माफिया की मदद करने की निंदा करते हुए कहा कि अगर डिप्टी कमिश्नर ने सार्वजनिक तौर पर माफी न मांगी तो वीरवार को महानगर के ताजपुर चौंक में डिप्टी कमिश्नर का पुतला फूंका जाएगा। अगर फिर भी डीसी ने माफी न मांगी तो प्रतिदिन महानगर के किसी न किसी चौराहे पर डिप्टी कमिश्नर के पुतले फूंके जाएंगे। वहीं, रविवार को गुड़ मंडी स्थित तालाब मंदिर में महापंचायत का आयोजन करके आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर अमन शर्मा, साधना शर्मा, मनोज भाटिया, अशोक शर्मा, संजीव मल्हौत्रा, विकास शर्मा, मंजू ग्रोवर, परमजीत सिंह, नरेश कुमार, हरीश ग्रोवर, अभिनय पांडे, प्रदीप सिंह, बलबीर सिंह, राकेश चनालिया, बौबी शर्मा, गोपाल वर्मा, आकाश, संदीप सोनू, दीपक सचदेवा, रामा जी, नीरज मिड्डा, सुखदेव गंभीर, आरसी अग्रवाल, सुनील खन्ना, प्रमोद बावा सहित अन्य भी मौजूद थे।

शब-ए-बरात आज, जामा मस्जिद में होगा भव्य समारोह: शाही इमाम पंजाब

लुधियाना-(पंकज )-आज यहां पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने ऐलान किया कि शब-ए-बरात का पवित्र त्यौहार 2 जून का दिन गुजार कर आने वाली रात को मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पवित्र अवसर पर जामा मस्जिद लुधियाना के बाहर एक धार्मिक समारोह का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें मुस्लिम भाईचारे के लोग बढ़चढ़ हिस्सा लें। इस मौके पर शाही इमाम पंजाब ने अपने संदेश में कहा कि शब-ए-बरात की रात अल्लाह से मांगी जाने वाली सभी दुआएं कबूल होती हैं।उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि आज की रात पूरी इंसानियत की भलाई के लिए खास दुआएं मांगें। शाही इमाम ने शब-ए-बरात की रात की महत्त्वता  के बारे में बताया कि शब-ए-बरात की रात बड़ी बरकतों और रहमतों वाली रात है। इस रात अल्लाह पाक सातवें आसमान पर तशरीफ ले आते हैं और सारी रात यह ऐलान किया जाता है कि है कोई जो मुझ से अपने लिये रिज्जक मांगे, अपने मां-बाप के लिए, अपनी औलाद के लिए  और जिसको जिस चीज की जरूरत है वह भी आज की रात मुझ से मांग ले, मैं (अल्लाह) उसको दे दूंगा।शाही इमाम ने कहा कि शब-ए-बरात की रात हर मुसलमान को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा कुरान शरीफ पढ़े और अल्लाह के दरबार में जाकर अपने गुनाहों की माफी मांगें तथा अच्छे काम करने का संकल्प ले। उन्होंने बताया कि आज की रात अल्लाह पाक पूरी दुनिया के इंसानों की किस्मत का फैसला करते हैं और जो व्यक्ति इस रात अपने खुदा से जो कुछ भी मांगता है, अल्लाह के दरबार से उसको खाली नहीं लौटाया जाता। शाही इमाम ने कहा कि इस दिन हमें दिल खोलकर गरीबों की सहायता करनी चाहिए, यातिमों को अच्छा खाना खिलाना चाहिए और जरूरतमंद व्यक्तियों की जरूरत को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।

शिव सेना हिन्दुस्तान 6 जून को ब्लयू स्टार आप्रेशन में शहीद हुए सैनिकों को भेंट करेगी श्रद्धासुमन

     * डा. रमेश सन्नी बने शिव सेना हिन्दुस्तान की वार्ड 2 इकाई के अध्यक्ष 
लुधियाना-(सम्राट)शिव सेना हिन्दुस्तान लुधियाना शहरी इकाई की विशेष बैठक शहरी इकाई के अध्यक्ष दीपक आन्नद और महासचिव सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय नूरवाला रोड स्थित बसंत विहार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ व निष्ठावान कार्यकर्ता डा. रमेश सन्नी को वार्ड 2 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में विशेष तौर पर पधारे शिव सेना हिन्दुस्तान की पंजाब इकाई के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, महासचिव अमर टक्कर और जिला युवा इकाई के अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू ने नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिक्कारियों को सिरोपे भेंट कर निष्काम भाव से पार्टी,देश व समाज सेवा की शपथ दिलाई। कृष्ण शर्मा और अमर टक्कर ने उपस्थित जनसमूह को पार्टी की नितियों से अवगत करवाते हुए आप्रेशन ब्लयू स्टार के दौरान देश की एकता व अंखडता की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिकों, अद्र्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए 6 जून को संगठन की सभी जिला इकाइयां अपने अपने स्तर समारोह का आयोजन करके ब्लयू स्टार आप्रेशन के दौरान दरबार साहिब में आंतकवादियों पर कारवाई के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले महान शहीद सैनिको को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। उन्होने केंद्र व राज्य सरकार से देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों की याद में अमृतसर में स्मारक का निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि स्मारक के निर्माण से युवा वर्ग में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी । शहरी इकाई के अध्यक्ष दीपक आन्नद और महासचिव सुनील अरोड़ा ने बताया कि लुधियाना में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह होगा जिसमें पंजाब प्रमुख सहित युवा इकाई, व्यापार सेना, मजदूर सेना सहित अन्य पदाधिक्कारी शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर युवा इकाई अध्यक्ष अनिल साहनी मोनू, शहरी इकाई के अध्यक्ष दीपक आन्नद और महासचिव सुनील अरोड़ा, डा. राजिन्द्र चौधरी, रेशम सिंह, धीरज जैन, वरुण शर्मा, प्रदीप शर्मा, मुकेश सूद, बी आर डोगरा, अनिल बागला, तरविन्द्र खुराना, सुशील वर्मा, राजिन्द्र प्रसाद, राजन कुमार, सुरेश कुमार, सुच्चा सिंह, सुभाष ग्रोवर, सन्नी ग्रोवर, मनजिन्द्र सिंह, विक्की गुप्ता सहित अन्य भी मौजूद थे।


कानूगो एसोसिएशन ने प्रशासन के खिलाफ दिया धरना

*आरोप पत्र लिए जाने तक जारी रहेगा धरना --इंद्रजीत कानूगो 
लुधियाना-(पंकज) दी रैवन्यू कानूगो एसोसिएशन की जिला लुधियाना की इकाई द्वारा आज प्रधान कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जिला पशासन की तरफ से कानूगो को आरोप पत्र जारी करने के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय परिसर में धरना दिया गया.। कानूगो ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की।जिला महासचिव इंद्रजीत आनंद ने बताया कि 11 वजे से 3 वजे तक दिया गया यह धरना जिला प्रशासन की ओर से कानूगो पवन कुमार के खिलाफ जारी किये गए आरोप पत्र के खिलाफ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि तकसीम के नक़्शे समय अवधि में तैयार किये जाने के लिए कानूगो को जिम्मेदार ठहराया गया है,जबकि यह नक्शा पटवारी द्वारा तैयार किया जाता है और कानूगो सिर्फ इस नक़्शे की जाँच पड़ताल करता है।  उन्होंने कहा कि कानूगो पर तो पहले ही काम का अतिरिक्त बोझ है,पटवारियों की संख्या बहुत कम है और एक पटवारी के पास 3-4 हलकों का काम है,इस लिए काम करने के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ने प्रशासन से आरोप पत्र वापस लेने की माँग करते हुए कहा कि जब तक इस आरोप पत्र को वापस नहीं लिया जाता धरना जारी रहेगा। धरने को जसविंद्र कुमार सदर कानूगो,पवन कुमार,बलविन्द्र सिंह,टहल सिंह,निर्मल सिंह,जगीर सिंह, सिुखबिंद्र सिंह विर्क,राजवंत सिंह,हरनेक सिंह,दिलबाग सिंह,हरबंस सिंह,हरपल सिंह,प्रेम सिंह,दर्शन कुमार शर्मा आदि ने भी संबोधन किया ।