*किसानों के खिलाफ होने वाले हर फैसले में बादलों की बराबर की सहमती
*किसानों के लिए लडऩे वाले हर फ्रंट का सहयोग करेगी टीम इन्साफ - बैंस ब्रदर्स
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
- टीम इन्साफ के संस्थापक तथा पंजाब के इकलौते आकााद विधायक भाई विधायक सिमरजीत सिंह बैंस तथा विधायक बलविन्द्र सिंह बैंस ने आज एक संयुक्त प्रैस नोट काारी करते हुए केन्द्र सरकार तथा बादल परिवार के किसान विरोधी चहरे की कड़ी आलोचना की। इस मौके विधायकों ने बताया कि किसानों की जमीन एकवायर करने के लिए केन्द्र सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है तथा बड़े दुख की बात है कि खुद को किसानों के हमदर्द बताने वाले बादल परिवार की किसान विरोधी हर फैसले मे केन्द्र सरकार से पूर्ण तौर पर सहमती है। विधायकों ने बताया कि पंजाब वासी तथा किसान भाई अब बादल परिवार के मगरमच्छी आँसुओं से बखूबी वकिफ हो चुके है तथा लोक विरोधी बादल परिवार के अंत की गाथा लिखने के लिए समय के इंतकाार मे हैं। पंजाब की धरती पर नई राजनैतिक पार्टी का रूप ले रही टीम इन्साफ की और से घोषणा करते हुए विधायक बैंस ने कहा कि टीम इन्साफ केन्द्र सरकार के इस किसान विरोधी फैसले का पुरकाोर विरोध करती है तथा हर उस फरंट के साथ जो किसानों के हित मे संघर्ष करेगा के साथ संघर्ष करने का एैलान भी करती है। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि बादल परिवार की और से कभी भीस किसानों की बेहतरी के लिए योगय कदम नही उठाए गए तथा हमेशा ही किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करके बादलों ने अपनी राजनैतिक रोटीयां सेखीं है। विधायकों ने एैलान किया कि किसान भाइयों के साथ होने वाली इस धक्केशाही का टीम इन्साफ पुरकाोर विरोध करेगी तथा किसान भाइयों के कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए लड़ाई लड़ेगी। विधायकों ने बताया कि मंडीयों मे किसानों को पेश आने वाली परेशानीयों बंद करवाके समय रहते माल को उठवाने से लेकर उसकी अदायगी तक नियमित रूप से करने के लिए संघर्ष छेड़ा जाएगा। पंजाब वासीयों को एकजुट होने की अपील करते हुए विधायकों ने कहा कि किसानों की फसलों के मोल पर ही पंजाब निवासी रोजगार कमाते है जहां किसानों से सबंधित कई तरह के उद्योग तथा आम व्यापारी कहीं ना कहीं किसानों पर ही निर्भर करते हैं।
*किसानों के लिए लडऩे वाले हर फ्रंट का सहयोग करेगी टीम इन्साफ - बैंस ब्रदर्स
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
- टीम इन्साफ के संस्थापक तथा पंजाब के इकलौते आकााद विधायक भाई विधायक सिमरजीत सिंह बैंस तथा विधायक बलविन्द्र सिंह बैंस ने आज एक संयुक्त प्रैस नोट काारी करते हुए केन्द्र सरकार तथा बादल परिवार के किसान विरोधी चहरे की कड़ी आलोचना की। इस मौके विधायकों ने बताया कि किसानों की जमीन एकवायर करने के लिए केन्द्र सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है तथा बड़े दुख की बात है कि खुद को किसानों के हमदर्द बताने वाले बादल परिवार की किसान विरोधी हर फैसले मे केन्द्र सरकार से पूर्ण तौर पर सहमती है। विधायकों ने बताया कि पंजाब वासी तथा किसान भाई अब बादल परिवार के मगरमच्छी आँसुओं से बखूबी वकिफ हो चुके है तथा लोक विरोधी बादल परिवार के अंत की गाथा लिखने के लिए समय के इंतकाार मे हैं। पंजाब की धरती पर नई राजनैतिक पार्टी का रूप ले रही टीम इन्साफ की और से घोषणा करते हुए विधायक बैंस ने कहा कि टीम इन्साफ केन्द्र सरकार के इस किसान विरोधी फैसले का पुरकाोर विरोध करती है तथा हर उस फरंट के साथ जो किसानों के हित मे संघर्ष करेगा के साथ संघर्ष करने का एैलान भी करती है। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि बादल परिवार की और से कभी भीस किसानों की बेहतरी के लिए योगय कदम नही उठाए गए तथा हमेशा ही किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करके बादलों ने अपनी राजनैतिक रोटीयां सेखीं है। विधायकों ने एैलान किया कि किसान भाइयों के साथ होने वाली इस धक्केशाही का टीम इन्साफ पुरकाोर विरोध करेगी तथा किसान भाइयों के कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए लड़ाई लड़ेगी। विधायकों ने बताया कि मंडीयों मे किसानों को पेश आने वाली परेशानीयों बंद करवाके समय रहते माल को उठवाने से लेकर उसकी अदायगी तक नियमित रूप से करने के लिए संघर्ष छेड़ा जाएगा। पंजाब वासीयों को एकजुट होने की अपील करते हुए विधायकों ने कहा कि किसानों की फसलों के मोल पर ही पंजाब निवासी रोजगार कमाते है जहां किसानों से सबंधित कई तरह के उद्योग तथा आम व्यापारी कहीं ना कहीं किसानों पर ही निर्भर करते हैं।
No comments:
Post a Comment