लुधियाना-(पंकज ) धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था मां भगवती क्लब दण्डी स्वामी चौंक की और से दानी सज्जनों के सहयोग से 4 जरूरतमंद लड़कियों की शादी पिण्डी दयाल धर्मशाला(पीछे कैलाश सिनेमा) में उनके रीति रिवाजों के अनुसार क्लब के चेयरमैन अशोक मरवाहा व प्रधान अविनाश सिक्का की अध्यक्षता में दोमोरिया पुल स्थित गुरूद्वारा खालसा स्त्री दल शहीदां में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में करवाई गई। इस शादी समारोह में नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देने के लिए शिअद शहरी प्रधान मदन लाल बग्गा, भाजपा नेता संजय कपूर, पूर्व पार्षद अवतार कृ ष्ण तारी, सतीश गुलाटी, गुडडी महन्त, अशोक सेठी विशेष तौर पर पधारे।अविनाश सिक्का ने बताया कि यह कार्यक्रम दानी सज्जनों के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त मुख्यातिथियों ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी करवाकर पुण्य के भागी बनते है क्योंकि आज मंहगाई के दौर में लडकी की शादी करना बहुत ही मुशिकल कार्य है। इस मौके पर सिक्का ने कहा कि नवविवाहित जोड़ों को क्लब व दानी सज्जनों के सहयोग से घरेलू जरूरत का सामान पेटी, अटैची, सिलाई मशीन, चांदी का सैट, बर्तन आदि भी दियागया। इस अवसर पर हरीश गोयल, पवन कपूर सुभाष बत्तरा, मंजू सिक्का, रणधीर शर्मा, दविन्द्र कुमार, हरीश गोयल, पवन कुमार, तरूण गोयल, निशांत नागर, अशोक सेठी, भूषण धावन, योगेश गोयल, मोहन पासी, टोनी पायलट, राकेश कालड़ा, राकेश जैरथ, वेद प्रकाश गुप्ता, जतिन्द्र सूद, जसबीर सिंह, योगेश सिक्का, अनमोल संधू, एएसआई मुख्तियार सिंह, उतरसेम सिंह, मनिन्द्र कौर, अरविन्द्र सिंह खालसा, गोल्डी, शौंकी, रमेश कपूर, विपन चोपड़ा, अनिल अरोड़ा, अविनाश गर्ग, भरत दुआ, बाबा गुरचरण सिंह, अनु सिक्का, डा. प्रदीप हांडा, मानक जैन, राजीव आहूजा, अश्विनी डावर, जोगिन्द्र कपूर, संजय अरोड़ा, राज कपूर आदि सदस्यों ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment