Tuesday 2 June 2015

ओलम्पिक पृथीपाल हॉकी -सीनियर वर्ग में बाबा बोधी क्लब जालंधर व किला रायपुर फ़ाइनल में पहुंचे

*जालंधर ने रामपुरा,किला रायपुर ने जरखड़ को पैनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से पछाड़ा 

लुधियाना-(सम्राट) माता साहिब कौर हॉकी एकैडमी का फाइनल मुकाबला बाबा बोधी कप जालंधर व ग्रेवाल कलब किला रायपुर के मध्य खेला गया। फ्लड लाईटों की चमचमाती रौशनी में खेले जा रहे इस राज्य स्तरीय फैस्टिवल के सैमीफाइनल प्रतियोगिता बहुत ही संघर्षपूर्ण और तेजतरार हॉकी वाले हुए। दोनों सैमीफइनल मुकाबलों का परिणाम पैनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से हुआ। बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिती में पहले सैमीफइनल मुकाबले में बाबा बोधी क्लब जालंधर ने नीटा क्लब रामपुरा को निर्धारित समय तक 4-4 गोलों की बराबरी के बाद पैनल्टी स्ट्रोक के माध्यम से 9-8 से पछाड़ा। आधे समय तक विजेता टीम 2-1 से आगे थी। जालंधर की तरफ से दलजीत सिंह ने 6 वें मिनट में सर्बतेज सिंह शेरा ने 33 वें और मंदीप सिंह ने 35 वें मिनट में गोल किये।जबकि रामपुरा की ओर से गुरतेज सिंह ने 13 वें और 44 वें,अमरदीप सिंह ने 27 वें,पलविंद्र सिंह ने 35 वें मिनट में गोल किये। पैनल्टी स्ट्रोक में जालंधर के खिलाडियों का 5-4 से पलड़ा भारी रहा। जालंधर के शमशेर सिंह शेरा को मैन आफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
दूसरा सैमीफाइनल मुकाबला भारत -पाकिस्तान हॉकी की तरह पड़ौसी गांव किला रायपुर व जरखड़ के मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 गोलों से बराबर खेलीं। ग्रेवाल क्लब किलारायपुर की ओर से जसबीर सिंह ने पहले और आखरी मिनट में दो मैदानी गोल किए जबकि नरेंद्र सिंह ने 45 मिनट में गोल किये। जगतार इलैवन जरखड़ की तरफ से प्रगट सिंह ने 27 वें व 28 वें मिनट में,जतिंद्रपल सिंह ने 37 वें मिनट में मैदानी गोल किए। मैच के अंत तक अनुमान लगाना कठिन था कि मैच का रुख किस टीम के पक्ष में जाएगा। अंतिम पैलंटी स्ट्रोक में किला रायपुर 8-7 से विजयी रहा। किला रायपुर के जसबीर सिंह जस्सी को मैन ऑफ मैच के तौर पर सम्मानित किया गया। एक और 50 वर्ष से ऊपरी उम्र के बजुर्गों के प्रदर्शनी मैच में गिल क्लब धमोट ने मोहाली को 32 से पछाड़ा। विजेता टीम द्वारा मोहन सिंह कुक्कू हैट्रिक मारी जबकि मोहाली की तरफ से जसबीर सिंह और जीपी सिंघ ने गोल किए । इन मैचों के दौरान कमलप्रीत सिंह चीमा जेल सुपरडैंट लुधियाना,पार्षद तनवीर सिंह धालीवाल,अहबाब सिंह ग्रेवाल,अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजीतपाल सिंह लाली बुटहारी,कन्वीनर आम आदमी पार्टी इंस्पैक्टर जगजीत सिंह, जुगिन्द्र सिंह ग्रेवाल प्रधान जरखड़ हॉकी एकैडमी,शरणजीत सिंह थ्रिके ने मुख्य अतिथियों के तौर पर टीमों से परिचय किया। इस अवसर पर कैप्टन सतवीर सिंह,हरबख्श सिंह ग्रेवाल,जगदीप सिंह बुलारा,जीवन सिंह संगोवल,मंजीत सिंह,पहलवान हरमेल सिंह,परमजीत सिंह नीटू आदि उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment