Sunday 28 June 2015

भूमि पूजन व हवन यज्ञ के साथ आरंभ हुआ 35 दिवसीय सातवां वार्षिक भंडारा

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी लुधियाना की तरफ से देश भर से बाबा अमरनाथ के दर्शनों को जाने व लौटने वाले श्रद्घालुओं के लिए सातवां वार्षिक भंडारे का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हर-हर महादेव के जयघोषों के साथ रविवार को ताजपुर चौंक के समीप हुआ। प्राचीन संगला वाला शिवालय के महंत दिनेश पुरी, युवा अकाली नेता सुरेन्द्र ग्रेवाल, भाजपा के प्रैस सचिव नीरज वर्मा, थाना डिवीजन नंबर तीन के एस.एच.ओ. राजेश शर्मा व लंगर कमेटी के सदस्यों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाल कर भगवान भोले नाथ के चरणों में निर्विघ्न रूप से 35 दिवसीय भंडारे के सम्पन्न होने की प्रार्थना की। पंडित प्रेम शास्त्री जी ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के बीच भंडारे का शुभारंभ करवाया। लंगर कमेटी के अध्यक्ष हरविन्द्र हैप्पी और चेयरमैन सरबजीत सिंह रूबी ने बताया कि पिछले सात वर्षों से लंगर कमेटी की तरफ से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारा, स्वास्थ्य व विश्राम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर विपन वैद्य, कृष्ण गोपाल पुरी, ईश मक्कड़, कुलदीप वर्मा, चंद्र सहगल, श्रीपाल, संजय पांडे, नीरज बांसल, सुशील शर्मा, कृष्ण गोपाल राजू, राजू सोढी, सोहन लाल गर्ग, दीपक परुथी, लालजी, सरला मल्हन, नरेश कुमार भाटिया, बाबा रजिन्द्र, माणिक वैद्य, मिंटू भाटिया, रणजोध काहलों, पप्पू, रवि, तिलक साहनी, रणजोध जोधां, शीला वर्मा, रीटा वर्मा, कमलेश, सिमरन, सिम्मी, प्रेम लता, शशि, नीलम रानी, गीता रानी, चंदा रानी, सरोज रानी, नीतू वर्मा, रमा रानी, मानसी, महक, पूजा वैद, चाहत वैद्य सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment