Tuesday 16 June 2015

कैंसर पीडितो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता सरकार तीन लाख करे - डंग

जाग्रति सेना ने  19 सूत्री आन्दोलन की पूरे पंजाब के लिए भरी हुंकार 
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय सर्कट हाउस में आयोजित जाग्रति सेना की मीटिंग के दौरान पूरे पंजाब में 19 सूत्री मांगो को लेकर आन्दोलन चलाने का फैसला लिया गया इसमें विशेषकर कैंसर पीडितो के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता डेढ़ लाख के स्थान पर तीन लाख देने की सरकार से मांग की गयी।  मीटिंग की प्रधानगी करए हुए प्रवीण डंग ने कहा कि पंजाब प्रान्त में जितने भी जिले है में एक एक सरकारी मैडीकल कालेज खोला जाए जिसमें कम से कम एक हज़ार सीटें हों ताकि कम खर्च में बच्चा डाकटर बन सके। स्कूल कालेजों की महंगी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए लडक़े -लड़कियों के लिए कम फीसों वाले स्कूल कालेज खोले जाएँ जिससे हर व्यक्ति अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवा सके। उन्होंने कहा कि राईट तो एजुकेशन की पूरी जानकारी न होने के चलते प्राइवेट स्कूल -कालेज वाले बच्चों को सुविधाएँ प्रदान नहीं करते और उनके परिजनों का आर्थिक शोषण होता है ,इस कारन इस एक्ट के विषय में बच्चों को 6 वीं कक्षा में ही पढ़ाया जाए तथा पंजाब -केंद्र सरकार की योजनाओ को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि जन हिट की मांगों को लेकर जाग्रति सेना संघर्ष का बिगुल बजाने जा रही है.। करीब 15 महीने अलग -अलग जनहित की मांगों के संबध में लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे वितरित किये जाएंगे जिसके लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। डंग ने कहा कि सरमाएदार  महापुरुषों के नाम पर अस्पताल खोल कर गरीब -मजबूर मरीजों को लूटते हैं और वहां तैनात डाक्टर अस्पताल के भीतर बने मैडीकल स्टोरों से ही दवाई खरीदने की सलाह देते हैं। अस्पतालों के भीतर खुले मैडीकल स्टोर सिर्फ एमरजैंसी में ही इस्तेमाल किए जाने चाहियें। इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों के एकाउंट इंटरनैट पर हों तथा राईट तो इंफोर्मेशन एक्ट के अधीन लाने के सरकार कानून बनाये। सरकारी विभागों संबधी प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में बच्चों को जानकारी प्रदान करने को अनिवार्य किया जाए। अलग -अलग ढंग से मरीजों को लूटने के प्रयास न किये जाएँ और डाक्टरों को शपथ दिलवाई जाए कि वह अपने मरीजों का उपचार पूर्ण वफादारी व ईमानदारी से करेंगे व किसी भी टैस्ट को करवाने का कमीशन नहीं लेंगे। सरकारी व प्राइवेट लैबोटरी की कीमत एक समान की जाए। प्रदूषण फैलाकर,ज़मीन में गन्दा पानी छोड़ कर कैंसर जैसी बीमारियां फैलाने वालों के खिलाफ भी जंग शुरू की जा रही है। 19 मांगों के संबध में एक घोषणा पत्र भी जारी किया गया,और कहा कि पहले सभी संबधित विभागों को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। उसके पश्चात पंजाब के विद्यार्थियों से संपर्क साध कर युवा शक्ति को इस मुहिम में शामिल कर जनता को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर  चेयरमैन अरविंदर सिंह चीनी, सरपरस्त भूपिंदर बंगा, उप-प्रधान जगदीश कुमार रिंकू , राजेश शर्मा, सुरजीत जैन, जगजीत सिंह मानक, प्रमोद सूद, किशोर चंद शर्मा,मनोज कुमार टिंकू, पंकज सचदेवा,राजिंदर सिंह राजा, बिशन दास,सचिन बजाज, अभी छाबड़ा, दीपक अवस्थी, अनिल कुमार, विपन शर्मा, मुन्ना, रवि विरमानी, कपिल कुमार, कर्ण बजाज, दीपक आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment