Tuesday 2 June 2015

व्यापार में पड़ा घाटा,हौजरी व्यापारी बने नशा तस्कर

*2 किलो अफीम सहित डेहलों पुलिस ने किया काबू 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) व्यापार में पड़ा घाटा पडऩे के कारण दो हौजरी व्यापारी नशा तस्करी की दल दल में फंस गए और राजस्थान के छत्तीसगढ़ इलाके से अफीम सस्ते भाव खरीद कर लाते व महानगर में परचून के भाव में बेचते। थाना डेहलों की पुलिस ने आरोपियों को काबू करके दो किलो अफीम आरोपियों से बरामद के और थाना डेहलों में उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान हरनेक सिंह निवासी बस्ती जोधेवाल तथा राजकुमार निवासी गांव मेहरबान के रूप में गयी है।जिस कार में आरोपी नशा तस्करी का कारोबार करते थे,उस कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच आरम्भ कर दी है। थाना डेहलों के प्रभारी सुरिन्द्र सिंह के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को कैंड नहर पुल पर नाका बंदी के दौरान किया है।जांच अधिकारी एएसआई बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछ ताछ में नशा तस्करों ने खुलासा किया कि वह हौजरी का कारोबार करते थे और व्यापार में घाटा पड़ जाने के कारण अपने खर्चों की पूर्ती के लिए इस नशे के अवैध कारोबार को करने लगे। वह राजस्थान से सस्ते भाव अफीम खरीद कर लाते थे व महानगर में अपने ग्राहकों को महंगी बेच देते थे। पुलिस द्वारा अब आरोपियों के नशा प्राप्त करने के श्रोतों व ग्राहकों के विषय में छानबीन की जा रही है,उम्मीद जताई जा रही है कि इस नशे के रैकेट में और भी कई सफ़ेद पोशों के नाम सामने आएंगे।  

No comments:

Post a Comment