Monday 1 June 2015

राष्ट्र धर्म के सदस्यों ने डी सी दफ्तर के बाहर सांकेतिक भूख हड़ताल कर जताया रोष

  * सांसद बिटट्ू ने राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न होने का मुद्दा लोकसभा में उठाने का दिया भरोसा 
लुधियाना-(सम्राट) स्प्रिंग डेल स्कूल शेरपुर में राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न होने की शिकायत करने गए राष्ट्र धर्म के सदस्यों व अभिभावकों से डिप्टी कमिश्नर की तरफ से बदसलूकी के विरोध में राष्ट्र धर्म के सदस्यों व अभिभावकों ने सोमवार को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल करके विरोध जताया। आज की सांकेतिक भूख हड़ताल में कुंवर रंजन सिंह और रवि धवन बैठे। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भूख हड़ताल स्थल पर जाकर स्कूल प्रबंधकों की तरफ से राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न करने और डिप्टी कमिश्नर की तरफ से शिकायत करने वालों के साथ बदसलूकी की घटना की निंदा करते हुए राइट टू एजुकेशन लागू करवाने के मामले को देश की संसद में उठाने का भरोसा दिलाया। राष्ट्र धर्म के महासचिव कुंवर रंजन सिंह ने डिप्टी कमिश्नर ने राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू न करके गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाले स्कूल माफिया की मदद करने की निंदा करते हुए कहा कि अगर डिप्टी कमिश्नर ने सार्वजनिक तौर पर माफी न मांगी तो वीरवार को महानगर के ताजपुर चौंक में डिप्टी कमिश्नर का पुतला फूंका जाएगा। अगर फिर भी डीसी ने माफी न मांगी तो प्रतिदिन महानगर के किसी न किसी चौराहे पर डिप्टी कमिश्नर के पुतले फूंके जाएंगे। वहीं, रविवार को गुड़ मंडी स्थित तालाब मंदिर में महापंचायत का आयोजन करके आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर अमन शर्मा, साधना शर्मा, मनोज भाटिया, अशोक शर्मा, संजीव मल्हौत्रा, विकास शर्मा, मंजू ग्रोवर, परमजीत सिंह, नरेश कुमार, हरीश ग्रोवर, अभिनय पांडे, प्रदीप सिंह, बलबीर सिंह, राकेश चनालिया, बौबी शर्मा, गोपाल वर्मा, आकाश, संदीप सोनू, दीपक सचदेवा, रामा जी, नीरज मिड्डा, सुखदेव गंभीर, आरसी अग्रवाल, सुनील खन्ना, प्रमोद बावा सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment