*आरोप पत्र लिए जाने तक जारी रहेगा धरना --इंद्रजीत कानूगो
लुधियाना-(पंकज) दी रैवन्यू कानूगो एसोसिएशन की जिला लुधियाना की इकाई द्वारा आज प्रधान कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जिला पशासन की तरफ से कानूगो को आरोप पत्र जारी करने के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय परिसर में धरना दिया गया.। कानूगो ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की।जिला महासचिव इंद्रजीत आनंद ने बताया कि 11 वजे से 3 वजे तक दिया गया यह धरना जिला प्रशासन की ओर से कानूगो पवन कुमार के खिलाफ जारी किये गए आरोप पत्र के खिलाफ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि तकसीम के नक़्शे समय अवधि में तैयार किये जाने के लिए कानूगो को जिम्मेदार ठहराया गया है,जबकि यह नक्शा पटवारी द्वारा तैयार किया जाता है और कानूगो सिर्फ इस नक़्शे की जाँच पड़ताल करता है। उन्होंने कहा कि कानूगो पर तो पहले ही काम का अतिरिक्त बोझ है,पटवारियों की संख्या बहुत कम है और एक पटवारी के पास 3-4 हलकों का काम है,इस लिए काम करने के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ने प्रशासन से आरोप पत्र वापस लेने की माँग करते हुए कहा कि जब तक इस आरोप पत्र को वापस नहीं लिया जाता धरना जारी रहेगा। धरने को जसविंद्र कुमार सदर कानूगो,पवन कुमार,बलविन्द्र सिंह,टहल सिंह,निर्मल सिंह,जगीर सिंह, सिुखबिंद्र सिंह विर्क,राजवंत सिंह,हरनेक सिंह,दिलबाग सिंह,हरबंस सिंह,हरपल सिंह,प्रेम सिंह,दर्शन कुमार शर्मा आदि ने भी संबोधन किया ।
लुधियाना-(पंकज) दी रैवन्यू कानूगो एसोसिएशन की जिला लुधियाना की इकाई द्वारा आज प्रधान कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जिला पशासन की तरफ से कानूगो को आरोप पत्र जारी करने के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय परिसर में धरना दिया गया.। कानूगो ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की।जिला महासचिव इंद्रजीत आनंद ने बताया कि 11 वजे से 3 वजे तक दिया गया यह धरना जिला प्रशासन की ओर से कानूगो पवन कुमार के खिलाफ जारी किये गए आरोप पत्र के खिलाफ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि तकसीम के नक़्शे समय अवधि में तैयार किये जाने के लिए कानूगो को जिम्मेदार ठहराया गया है,जबकि यह नक्शा पटवारी द्वारा तैयार किया जाता है और कानूगो सिर्फ इस नक़्शे की जाँच पड़ताल करता है। उन्होंने कहा कि कानूगो पर तो पहले ही काम का अतिरिक्त बोझ है,पटवारियों की संख्या बहुत कम है और एक पटवारी के पास 3-4 हलकों का काम है,इस लिए काम करने के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ने प्रशासन से आरोप पत्र वापस लेने की माँग करते हुए कहा कि जब तक इस आरोप पत्र को वापस नहीं लिया जाता धरना जारी रहेगा। धरने को जसविंद्र कुमार सदर कानूगो,पवन कुमार,बलविन्द्र सिंह,टहल सिंह,निर्मल सिंह,जगीर सिंह, सिुखबिंद्र सिंह विर्क,राजवंत सिंह,हरनेक सिंह,दिलबाग सिंह,हरबंस सिंह,हरपल सिंह,प्रेम सिंह,दर्शन कुमार शर्मा आदि ने भी संबोधन किया ।
No comments:
Post a Comment