Sunday 31 May 2015

पंजाब एमेच्योर बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से अक्तूबर से नवम्बर-2015 तक राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता लुधियाना में

* रशिया मेंं आयोजित होने वाली मिस वल्र्ड व मिस एशिया प्रतियोगिता के ट्रायल विशाखापटनम में 21 से 29 अक्तूबर तक 
* बैंकाक में 21 से 29 नवम्बर तक वल्र्ड बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी 50 देशों की टीमें 
लुधियाना-(पंकज )
 पंजाब एमेच्योर बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से अक्तूबर से नवम्बर-2015 तक राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता लुधियाना में आयोजित होगी। वहीं, अक्तूबर माह में इजाकिस्तान (रूस) में मिस वल्र्ड और मिस एशिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ थाईलैंड के वेंकाक शहर में 21 से 29 नवम्बर तक बाडी बिल्डिंग की वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी आल इंडिया बाडी बिल्डिंग फैडऱेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमश्री एवम् अर्जुन अवार्डी प्रेम चंद डोगरा और नार्थ इंडिया बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने रविवार को स्थानीय सर्कट हाऊस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। एसोसिएशन की तरफ से लुधियाना में अक्तूबर से नवम्बर माह के बीच आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के बारे बताया कि लुधियाना में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं रूस के इजाकिस्तान में अक्तूबर माह में आयोजित होने वाली मिस वल्र्ड और मिस एशिया प्रतियोगिता के ट्रायल 30 एवं 31 जुलाई को विशाखापट्टनम में होंगे। इसके साथ-साथ एसोसिएशन की तरफ से बैंकाक में 21 से 29 नवम्बर तक वल्र्ड बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के करीब 50 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। विभिन्न स्थानों पर बाडी बिल्डिंग के नाम पर हो रही चैंपियनशिपों की विश्वसनीयता पर किए गए सवालों के जवाब पर रमेश बांगड़ ने कहा कि  इंडिया बाडी बिल्डर फैडऱेशन  भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। इसका लाभ उठा कर कुछ लोग दोनों एसोसिएशनों से मिलते जुलते नाम रख कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस अवसर पर महासचिव नवनीत सिंह, अर्जुन सिंह, मदन लाल महाजन, प्रदीप कुमार जालन्धर, किरणप्रीत सिंह, के.एस. भंबरा, सुखदेव सिंह सोढी, मोनू सभ्रवाल, तजिन्द्रवीर शर्मा, पवन मल्हौत्रा पठानकोट, सुखजीवन, सुनील कुमार और लोकेश सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment