Saturday 2 May 2015

एससी /बीसी इम्प्लाइज फैडरेशन ने एडीसी को दिया मांग पत्र


*दर्ज चार व ड्राईवरों के पदों को ख़त्म करने वाले पत्र को रद्द किया जाए -डा.दिसावर 
लुधियाना-2 मई (शिवराज शर्मा )
 एससी /बीसी इम्प्लाइज फैडरेशन पंजाब के महासचिव डा. विजय दिसावर व सेवा मुक्त प्रिंसीपल लक्ष्मण सिंह दोधरिया के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने एडीसी अजय सूद को उनके निवास स्थान पर एक ज्ञापन सौंप कर पंजाब के मुख्यमंत्री को भेजा,जिसमें मांग की गयी कि पंजाब सरकर के वित्त विभाग के पत्र नंबर ष्ट/ष्टष्ट/क्चञ्च्रष्ट-श्व विपपत /्रढ्ढ॥ दिनांक चंडीगढ़ ्रत्र-ञ्चष्ठ-क्चञ्च्रश्व की हिदायतों के अनुसार पंजाब सरकार के दर्जा चार व ड्राईवरों के पदों को ख़त्म करने के लिए विभिन्न विभागों को हिदायतें जारी की गई हैं। उन्होंने मांग पत्र में कहा कि इन हिदायतों के अमल में आने के बाद पंजाब के लाखों परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा और उनके जलते चूल्हों की आग ठंडी हो जाएगी।पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री दिसावर ने जारी पत्र को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे गए मांग पत्र में कहा गया है कि पंजाब में पहले ही आर्थिक तंगी के चलते किसान खुदकशी कर रहे हैं,नौजवान बेरोजगारी के कारण नशों की दल दल में धंस रहे हैं। पंजाब की जवानी को बचाने के लिए उन्हें रोजग़ार मुहैया करवाना अति आवश्यक हो गया है।डा दिसावर व प्रिंसीपल दोधरिया ने कहा कि सरकार जारी किए गए पत्र को रद्द किया जाए व एससी /बीसी की पंजाब में आबादी के अनुसार नए पदों की रचना की जाए तथा पहले रिक्त पड़े पदों को बैकलॉग के माध्यम से भरा जाए।उन्होंने कहा कि एससी /बीसी इम्पलाइज फैडरेशन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि प्रान्त के कर्मचारियों के वेतन को कीमत सूचक अंक से मिलाकर वृद्धि करे और कीमत सूचक अंक मिला कर  कर्मचारियों को कर मुक्त करे। इस अवसर पर लाला जीवन दास,लवली पाल दिसावर,कर्ण कुमार,भगत तिरखा राम,यशपाल मेहरबान,जितेंद्र जवद्दी,अमित कुमार,काला,विनोद कुमार,भरद्वाज भारती आदि उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment