Monday 4 May 2015

एक्शन अगेंस्ट करप्शन ने शुरू किया लुधियाना सुधार अभियान

गांधी गिरी के माध्यम से जगाए जाएँगे लापरवाह अफसर - चन्द्रकांत चड्ढा

लुधियाना-(सम्राट )महानगर में आमजन को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों ने लुधियाना सुधार अभियान शुरू कर मोर्चा खोल दिया है।उपरोक्त जानकारी संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुणाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकांत चड्ढा ने अपने संबोधन में दी।चड्ढा ने कहा कि महानगर में कई समस्याओं से लोग जूझ रहे है जैसे कि महानगर की सडक़ों पर खुलेआम घूम रहे आवारा पशु जो आए दिन किसी न किसी हादसे की वजह बनने के साथ साथ यातायात को प्रभावित करते हैं,सडक़ों पर जगह जगह फैली गंदगी,सडक़ों पर बने गड्ढे,बरसाती पानी की निकासी न होना आदि ऐसी और भी समाज में फ़ैल रही कुरितियों का हल निकालने को लेकर संस्था द्वारा संघर्ष किया जाएगा।जिसके लिए प्रथम चरण में संस्था के जिलाध्यक्ष गुरविंदर छतवाल की अगुवाई में 5-5 सदस्यों की 12 टीमें नियुक्त की गई है जो महानगर के अलग अलग हिस्सों में महानगर निवासियों को आ रही दिक्कतों का हल करवाएंगी। चड्ढा ने कहा कि मेनचेस्टर ऑफ़ वल्र्ड कहलाने वाली सिटी लुधियाना आज प्रदूषण के लिए जाने जा रही है।जिसके जिम्मेवार भ्रष्ट अफ़सर व् जानबूझ कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कुछ असामाजिक तत्व व् तथाकथित नेता है।ऐसे लोगों का भी संस्था के स्वंयसेवक पर्दाफाश करेंगे।चड्ढा ने लुधियाना सुधार अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक समस्या के लिए पहले चरण में संबंधित विभाग के जिम्मेवार अफसर को ज्ञापन सौंप कर इस ओर ध्यान दिलवाया जाएगा व् समस्या का हल न निकलने पर रणनीति बना कर लापरवाह अफसरों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए गांधीगिरी अपनाई जाएगी।चड्ढा ने बताया कि लुधियाना सुधार अभियान से लोगों को जोडऩे के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा साथ ही उन्होंने लोगों से भी इस मुहीम में बढ़ चढ़ कर जुडऩे की अपील की। इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष गुरविंदर छतवाल,दीपक अवस्थी,भूपिंदर बंगा,बंटी बजाज,राहुल थम्मन,जसप्रीत सिंह,गुरविंदर सिंह,अभय सिंह,मोहित अवस्थी,साहिल कश्यप,केशव बंसल,नितिन घँड,रोहित कपूर,नीरज बसरा,लक्की शर्मा,बलविंदर सिंह,जौनी मेहरा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment