Sunday 3 May 2015

भाजपा नेतृत्व दोगली निति छोड़ कश्मीर में अलगाववादी सर्मथक पीडीपी सरकार को करे बर्खास्त : योगेश बख्शी

* टीएसीएफसी ने रोष प्रर्दशन कर जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की कि मांग
लुधियाना (शिवराज  शर्मा) दी एंटी क्राइम फ्रंट अगेंस्ट करप्शन (टीएसीएफसी) के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता गिलानी की रैली में पाकिस्तान ध्वज फहराने के विरोध में स्थानीय चंद्र नगर में रोष प्रदर्शन करके गिलानी पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे धकेलने की मांग भारत सरकार से की। रोष प्रदर्शन में विशेष तौर पर शामिल हुए राष्ट्रीय चेयरमैन योगेश बख्शी , राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार और जिलाध्यक्ष राकेश डाबर लडड्ू ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की शह पर अलगाववादी ताकतों के सिर उठाने की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में भाजपा नेतृत्व की चुप्पी देश के लिए खतरे की घंटी है। भाजपा नेता सार्वजनिक तौर पर तो जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सरकार के अलगाववादी नेताओं के प्रोत्साहित करने के फैसलों की कड़ी निंदा करते हैं, मगर जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में भाजपा के विधायक व मंत्री अंदरखाते पीडीपी सरकार के अलगाववादियों को प्रोत्साहित करने के फैसलों का समर्थन करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा नेतृत्व से आग्रह किया कि वह देश हित में दोगली नीति का त्याग करके जम्मू-कश्मीर सरकार को बर्खास्त करके वहां पर राष्ट्रपति शासन लगा कर अलगाववादी ताकतों पर नकेल कसें। इससे पूर्व संगठन के समूह सदस्यों ने नेपाल में भूकंप के प्रकोप के चलते मौत के आगोश में गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन राष्ट्रीय योगेश बख्शी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव अमित गुप्ता, सचिव बृज भूषण, जिला अध्यक्ष राकेश डाबर, मुनीष सचदेवा, सौरव बख्शी, संदीप सचदेवा, विपुल शर्मा, अश्वनी लाली, संजीव बगगा, किरण वर्मा, विकास बख्शी, अभिषेक जैन, अभिजीत ब्यास, दीपक बांसल, राजा राम, अनुभव गुप्ता, जगदीप सिंह, मोहित कुमार, विकास पक्कू सहित अन्य भी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment